क्या 2025 टाटा अल्ट्रोज में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलता है? जानिए यह कैसे संभव है!
संशोधित: मई 23, 2025 12:01 pm | सोनू
- Write a कमेंट
क्या आप कार में प्रीमियम महिंद्रा एक्सईवी 9ई की तरह डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप चाहते हैं? टाटा मोटर्स ने नई अल्ट्रोज के साथ इसे संभव बना दिया है!
हाल ही में 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई है और इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसे आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन और मॉडर्न केबिन के साथ ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट) के साथ पेश किया गया है। हालांकि टाटा मोटर्स अल्ट्रोज न्यू मॉडल के केबिन में 3 डिजिटल स्क्रीन का ऑप्शन भी दे रही है। यहां देखिए यह फीचर कैसे मिलेगाः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
नई अल्ट्रोज के डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन कैसे प्राप्त करें?
टाटा मोटर्स 2025 अल्ट्रोज में ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर ड्यूल इंटीग्रेटेड 7.5-इंच स्क्रीन की पेशकश कर रही है। इसकी कीमत 30,000 रुपये है और ये नई अल्ट्रोज कार के सभी वेरिएंट के साथ फिट की जा सकती है।
अगर आप टॉप मॉडल अकंलिश्ड प्लस एस लेते हैं तो इसमें पहले से एक 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है और बड़ी 10.25-इंच स्क्रीन की जगह इस ड्यूल स्क्रीन सेटअप को कार में शामिल करते हैं तो आपको ज्यादा महंगी कार की तरह डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे इंजन ऑप्शन, जानिए यहां
ड्यूल स्क्रीन एसेसरीज के बारे में
ये दोनों स्क्रीन एंड्रॉयड बेस्ड हैं और स्वतंत्र रूप से चलती है। इसका मतलब ये है कि पैसेंजर इसमें ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं या ऐप ब्राउजिंग कर सकते हैं, जबकि ड्राइवर दूसरी स्क्रीन का इंफोर्मेशन या इंफोटेनमेंट के काम के लिए उपयोग कर सकता है। इसके अलावा ये स्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करती है।
हमें इन स्क्रीन को टेस्ट करने के लिए कुछ समय मिला था और उसमें हमनें पाया कि इन टच रिस्पॉन्स काफी अच्छी है, हालांकि ये टॉप मॉडल में दिए गए 10.25-इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम जितना बेहतर नहीं है। लेकिन 30,000 रुपये कीमत के हिसाब से इसे पैसा वसूल कहा जा सकता है, खासकर लोअर वेरिएंट के लिए तो यह काफी सही है जिनमें कोई भी स्क्रीन नहीं मिलती है या छोटी 7-इंच स्क्रीन दी गई है।
2025 टाटा अल्ट्रोज, प्राइस और कंपेरिजन


2025 टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है।