• English
    • Login / Register

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे इंजन ऑप्शन, जानिए यहां

    प्रकाशित: मई 22, 2025 06:55 pm । स्तुति

    31 Views
    • Write a कमेंट

    अल्ट्रोज फेसलिफ्ट हैचबैक कार सात वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है 

    टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी सात वेरिएंट : स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकंपलिश्ड और अकंपलिश्ड प्लस एस में उपलब्ध है। अल्ट्रोज सेगमेंट की इकलौती हैचबैक कार है जिसमें पेट्रोल, सीएनजी और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें मौजूदा मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के अलावा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ नया ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। 

    यहां हमनें नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी साझा की है, लेकिन सबसे पहले नजर डालते हैं इसके इंजन ऑप्शन पर :- 

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट : इंजन ऑप्शन  

    2025 टाटा अल्ट्रोज के पावरट्रेन लाइनअप में पेट्रोल इंजन के साथ नए एएमटी गियरबॉक्स के अलावा कोई दूसरा बदलाव नहीं हुआ है। 

    इंजन 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन  

    1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

    1.5-लीटर डीजल इंजन  

    पावर 

    88 पीएस 

    73.5 पीएस 

    90 पीएस 

    टॉर्क 

    115 एनएम 

    103 एनएम

    200 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी^/ 6 स्पीड डीसीटी *

    5-स्पीड एमटी 

    5-स्पीड एमटी 

    अल्ट्रोज फेसलिफ्ट गाड़ी में केवल नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ तीनों गियरबॉक्स ऑप्शन : मैनुअल, एएमटी और डीसीटी दिए गए हैं। जबकि, सीएनजी और डीजल ऑप्शन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

    वेरिएंट-वाइज इंजन ऑप्शन  

    वेरिएंट 

    1.2-लीटर एनए पेट्रोल एमटी

    1.2-लीटर एनए पेट्रोल एएमटी

    1.2-लीटर एनए पेट्रोल डीसीटी

    1.2- लीटर पेट्रोल सीएनजी एमटी के साथ 

    1.5-डीजल एमटी 

    स्मार्ट 

    प्योर 

    प्योर एस

    क्रिएटिव 

    क्रिएटिव एस 

    अकंपलिश्ड एस 

    अकंपलिश्ड प्लस एस 

    • अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के टॉप अकंपलिश्ड प्लस एस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। 

    • इसमें पेट्रोल-एएमटी का ऑप्शन चार वेरिएंट : प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव और क्रिएटिव एस में दिया गया है। 

    • यदि आपको पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी ऑप्शन चाहिए तो आप इसके टॉप तीन वेरिएंट चुन सकते हैं। 

    • इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन तीन वेरिएंट : प्योर, क्रिएटिव एस और अकंपलिश्ड एस में दिया गया है।  

    • क्रिएटिव एस अल्ट्रोज लाइनअप का इकलौता वेरिएंट है जिसमें सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।  

    प्राइस व कंपेरिजन

    2025 Tata Altroz facelift Front

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience