• English
    • Login / Register

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले मिलेगा इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मई 16, 2025 10:47 am । स्तुति

    40 Views
    • Write a कमेंट

    2025 टाटा अल्ट्रोज कार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले डिजाइन अपडेट के अलावा कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं 

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है और यहां इसे 22 मई को लॉन्च किया जाएगा। नई टाटा अल्ट्रोज कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिससे यह अब पहले से ज्यादा शार्प नजर आती है। इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हम नई और पुरानी अल्ट्रोज का डिजाइन कंपेरिजन कर चुके हैं, अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले किन फीचर का एडवांटेज मिलता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-  

    नए लाइटिंग एलिमेंट 

    2025 Tata Altroz Facelift

    2025 Tata Altroz facelift Rear

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में नया लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें पुरानी हैलोजन प्रोजेक्टर यूनिट्स की बजाए ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है। इस हैचबैक कार में नए डिजाइन की लंबी आइब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और एलईडी फॉग लाइट्स दी गई है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं जिसे रैपअराउंड हैलोजन लाइट से रिप्लेस किया गया है। 

    फ्लश टाइप डोर हैंडल्स

    2025 Tata Altroz facelift Flush door handle

    टाटा ने 2025 अल्ट्रोज हैचबैक में कर्व एसयूवी कूपे की तरह फ्रंट डोर पर फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए हैं। यह डिजाइन एलिमेंट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिया गया है। इसमें नए डोर हैंडल्स पर इल्युमिनेशन भी दिया गया है जिससे यह गाड़ी काफी प्रीमियम नजर आएगी। 

    नया स्टीयरिंग व्हील

    2025 टाटा अल्ट्रोज कार में टियागो और नेक्सन की तरह ग्लॉस ब्लैक पैनल और इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील व्हील दिया गया है, जो अल्ट्रोज को मॉडर्न लुक देगा। 

    बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 

    टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल के टॉप वेरिएंट में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बजाए बड़ा 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है और इस डिस्प्ले पर गूगल मैप्स या एप्पल मैप्स के जरिए मैप्स भी नजर आते हैं। इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी इंटीग्रेट किया हुआ है।  

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    2025 टाटा अल्ट्रोज कार में इनबिल्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिया गया है जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम टायर के प्रेशर का पता लगाता है और अगर टायर में हवा कम होती है तो ड्राइवर को इसकी जानकारी देता है।  

    यह भी पढ़ें : 

    लॉन्च व कंपेरिजन 

    2025 टाटा अल्ट्रोज को भारत में 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस हैचबैक कार की अनऑफिशियल प्री-बुकिंग कुछ डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। सेगमेंट में नई टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, मारुति बलेनो और हुंडई आई20 से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience