• English
    • Login / Register

    2025 टाटा अल्ट्रोज के कौनसे वेरिएंट में मिलते हैं कैसे फीचर, जानिए यहां

    प्रकाशित: मई 23, 2025 05:20 pm । सोनू

    31 Views
    • Write a कमेंट

    2025 टाटा अल्ट्रोज सात वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकंलिश्ड एस और अकंलिश्ड प्लस एस में उपलब्ध है

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को सात वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकंलिश्ड एस, और अकंलिश्ड प्लस एस में पेश कर रही है। कंपनी ने नई अल्ट्रोज के वेरिएंट वाइज फीचर से भी पर्दा उठा दिया है, जो कुछ इस प्रकार हैं:

    स्मार्ट

    2025 Tata Altroz Facelift Smart
    2025 Tata Altroz Facelift Smart

    2025 टाटा अल्ट्रोज बेस मॉडल स्मार्ट में ये फीचर दिए गए हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप

    • एलईडी टेललैंप

    • 90 डिग्री खुलने वाले दरवाज़े

    • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

    • हाफ़-व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील

    • इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    • 4-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    • ड्राइव मोड (इको, स्पोर्ट)

    • मैनुअल एसी

    • रिमोट कीलेस एंट्री

    • सभी दरवाजों पर पावर विंडो

    -

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • रियर पार्किंग सेंसर

    अल्ट्रोज न्यू मॉडल के बेस वेरिएंट स्मार्ट में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अन्य हाइलाइट फीचर में मल्टी-ड्राइव मोड, एलईडी टेललाइट, कीलेस एंट्री और इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी दिए गए हैं जो एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। हालांकि इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है।

    प्योर

    2025 Tata Altroz Facelift Pure
    2025 Tata Altroz Facelift Pure

    बेस मॉडल स्मार्ट की तुलना में प्योर वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • एलईडी हेडलैम्प

    • डुअल-टोन व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील

    • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • ऑटो एसी

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • रियर डिफॉगर

    • 7-इंच टचस्क्रीन

    • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • ऑटो हेडलैम्प

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और ड्यूल-टोन व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील जैसे अपग्रेड दिए गए हैं। अन्य फीचर में ऑटो हेडलाइट, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें रियरव्यू कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

    प्योर एस

    2025 Tata Altroz Facelift Pure S

    प्योर एस एक ऑप्शनल वेरिएंट है जिसमें प्योर वेरिएंट की तुलना में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • शार्क-फिन एंटीना

    -

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    -

    -

    इसमें शार्क-फिन एंटीना और वॉइस इनेबल इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

    क्रिएटिव

    2025 Tata Altroz Facelift Creative
    2025 Tata Altroz Facelift Creative

    क्रिएटिव वेरिएंट को प्योर और प्योर एस वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है और कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें सिंगल-पैन सनरूफ नहीं दिया गया है।

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • एलईडी डीआरएल

    • डुअल-टोन स्टाइलिश कवर

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • पार्सल शेल्फ

    •  

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • रियर एसी वेंट

    • पैडल शिफ्टर्स

    • ड्राइवर-साइड के लिए वन-टच विंडो अप/डाउन

    • 10.25-इंच टचस्क्रीन

    • 360 डिग्री कैमरा

    • रियर वॉशर और वाइपर

    इसमें अतिरिक्त स्टाइल एलिमेंट्स जैसे आईब्रो स्टाइल एलईडी डीआरएल और ड्यूल-टोन स्टाइलिश व्हील कवर शामिल है जो अलॉय व्हील जैसे ही दिखते हैं। केबिन में भी कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स और बड़ी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है।

    क्रिएटिव एस

    2025 Tata Altroz Facelift Creative S

    क्रिएटिव एस दूसरा ऑप्शनल वेरिएंट है जिसमें क्रिएटिव वेरिएंट की तरह सनरूफ दी गई है।

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी


    • -


    • -


    • सिंगल-पैन सनरूफ


    • -


    • -

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 2025 अल्ट्रोज़ के वेरिएंट लाइनअप में क्रिएटिव एस एकमात्र वेरिएंट है जिसमें सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    अकंप्लिश्ड एस

    2025 Tata Altroz Facelift Accomplished S

    अकंलिश्ड एस को टॉप मॉडल के नीचे और क्रिएटिव व क्रिएटिव एस वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है, इसमें ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉगलैम्प

    • 16 इंच अलॉय व्हील

    • पीछे इल्लुमिनेटेड लाइट बार

    • हाइट एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

    • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • हाइट एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री

    • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    एक्सटीरियर में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें ब्लैक/बैज ड्यूल-टोन केबिन थीम के अलावा 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एक टीपीएमएस भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मिलेंगे पांच कलर ऑप्शन, तस्वीरों के जरिए डालिए इन पर एक नजर

    अकंप्लिश्ड प्लस एस

    2025 Tata Altroz Facelift Accomplished Plus S
    2025 Tata Altroz Facelift Accomplished Plus S

    टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस एस में अकंप्लिश्ड एस वेरिएंट की तुलना में दो अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी

    -

    -

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • इंटीग्रेटेड मैप

    • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    -

    इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, जिसमें गूगल मैप और एपल मैप के जरिए रास्तों की जानकारी दिखाई देती है। इसमें बेहतर कंफर्ट के लिए इंटीग्रेटेड ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिया गया है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    2025 Tata Altroz facelift

    2025 टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है और इसकी बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी। यहां आप इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट देख सकते हैं।

    नई अल्ट्रोज का मुकाबला हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience