• English
    • Login / Register

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 17 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    प्रकाशित: मई 22, 2025 03:39 pm । स्तुति

    40 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार पांच कलर ऑप्शन : प्योर ग्रे, ड्यून ग्लो, रॉयल ब्लू, एम्बर ग्लो और प्रिस्टाइन व्हाइट में उपलब्ध है

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 6.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की डिजाइन पहले से एकदम नई है। इसमें नए लाइटिंग एलिमेंट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे काफी मॉडर्न लुक देते हैं। इसका डैशबोर्ड लेआउट पहले से एकदम नया है और इसमें कई नए फीचर भी दिए गए हैं। 

    नई टाटा अल्ट्रोज कार में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे :-  

    आगे की डिजाइन 

    2025 Tata Altroz facelift front

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की फ्रंट डिजाइन पहले से ज्यादा शार्प और अग्रेसिव है। आगे की तरफ इसमें डुअल-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसके पास में आइब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स पोजिशन की गई है। 

    2025 Tata Altroz facelift headlight

    2025 Tata Altroz facelift fog light

    इसमें पिक्सेल-स्टाइल एलईडी फॉग लैंप्स को बंपर के दोनों साइड पर अलग-अलग हाउसिंग में पोजिशन किया गया है और इसे हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ बोल्ड ब्लैक इंसर्ट से कनेक्ट किया गया है। 

    साइड 

    2025 Tata Altroz facelift wheels

    2025 Tata Altroz facelift side

    साइड प्रोफाइल पर इसमें 16-इंच व्हील्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें अब नई डिजाइन की डुअल-टोन अलॉय रिम्स मिलती है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ ब्लैक आउटसाइड रियर व्यूर मिरर (ओआरवीएम्स) दिया गया है। 

    2025 Tata Altroz facelift flush-type door handle

    इसमें फ्रंट डोर पर इल्युमिनेटेड फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो कि एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। 

    2025 Tata Altroz facelift rear-door handle

    इस गाड़ी में रियर डोर हैंडल्स को पहले की तरह सी-पिलर पर इंटीग्रेट किया हुआ है। 

    पीछे की डिजाइन 

    2025 Tata Altroz facelift rear

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में पीछे की तरफ स्टाइलिश नई एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे स्लीक लाइट बार से कनेक्ट किया गया है जो इसे काफी मॉडर्न टच देते हैं। इसमें रियर बंपर पर कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट दिया गया है और रिवर्स लैंप को इसमें नंबरप्लेट हाउसिंग के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है।

    इंटीरियर 

    2025 Tata Altroz facelift interior`

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के केबिन को अपडेट किया गया है जिससे इसे काफी प्रीमियम अपील मिलती है। केबिन के अंदर इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसके केबिन को काफी हवादार और प्रीमियम दिखाती है। डैशबोर्ड पर इसमें ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम दी गई है जिस पर स्लिम कॉपर कलर्ड इंसर्ट मिलता है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देता है। 

    2025 Tata Altroz facelift steering

    इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। 

    2025 Tata Altroz facelift centre console

    इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए दिए गए कंट्रोल्स अब टच-बेस्ड यूनिट (टॉगल के साथ) है जो फैन की स्पीड और टेम्प्रेचर को एडजस्ट करने में मदद करते हैं। 

    2025 Tata Altroz facelift rear AC vents

    2025 Tata Altroz facelift rear seat

    रियर सीट पैसेंजर के लिए इसमें सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर दिए गए हैं। अतिरिक्त कंफर्ट के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स और 65 किलोवाट टाइप-सी यूएसबी चार्जर की सुविधा दी गई है। 

    फीचर व सेफ्टी 

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में काफी हद तक पुराने मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं। इसमें टाटा नेक्सन वाला नया 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो कई सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आता है और मैप्स और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिखाता है। 

    2025 Tata Altroz facelift dashboard

    इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम और ऑटो हेडलैंप, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    इंजन ऑप्शन

    2025 Tata Altroz Facelift

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस प्रीमियम हैचबैक कार में सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं :- 

    इंजन 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन  

    1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी  

    1.5-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    88 पीएस 

    73.5 पीएस 

    90पीएस 

    टॉर्क 

    115 एनएम

    103 एनएम 

    200 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी^/ 6 स्पीड डीसीटी*

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    *डीसीटी = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ^एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    2025 Tata Altroz facelift

    टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट गाड़ी की कीमत 6.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस गाड़ी की अनऑफिशियल बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर पहले ही शुरू हो चुकी है, अब इसकी ऑफिशियल बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी। 

    सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा। 

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience