• English
    • Login / Register

    रेनो कार डिस्काउंट ऑफर: अप्रैल में रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 88,000 रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025 03:36 pm । सोनू

    • 62 Views
    • Write a कमेंट

    सभी रेनो कार के लोअर वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है

    Renault Offers April 2025

    • रेनो काइगर पर सबसे ज्यादा 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

    • ट्राइबर पर 83,000 रुपये और क्विड पर 78,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    • यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 अप्रैल 2025 तक मान्य है।

    रेनो ने अप्रैल 2025 में अपनी तीनों कार पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं जो महीने के आखिर तक मान्य रहेंगे। यह ऑफर 2024 और 2025 दोनों मॉडल पर दिए जा रहे हैं जिनमें से 2024 मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इन ऑफर में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट, लॉयल्टी डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य बेनेफिट शामिल है। यहां देखिए मॉडल वाइज रेनो कार डिस्काउंट ऑफर:

    रेनो क्विड

    Renault Kwid

    ऑफर

    2025 मॉडल

    2024 मॉडल 

    नकद डिस्काउंट 

    10,000 रुपये तक

    40,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये तक

    15,000 रुपये तक

    लॉयल्टी बोनस

    15,000 रुपये तक

    15,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    8,000 रुपये तक

    8,000 रुपये तक

    कुल बचत

    48,000 रुपये तक

    78,000 रुपये तक

    • रेनो क्विड 2024 मॉडल पर सबसे ज्यादा 78,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर कुल 48,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

    • लोअर वेरिएंट आरएक्सई और आरएक्सएल (ओ) पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है, इन पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।

    • इसी तरह क्विड के अन्य मॉडल पर 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 4,000 रुपये का रूरल बोनस दिया जा रहा है।

    • रेनो क्विड पर 3000 रुपये तक का रेफरल बोनस भी दे रही है।

    • रेनो क्विड की कीमत 4.69 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    रेनो ट्राइबर

    Renault Triber

    ऑफर

    2025 मॉडल

    2024 मॉडल 

    नकद डिस्काउंट 

    10,000 रुपये तक

    40,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये तक

    20,000 रुपये तक

    लॉयल्टी बोनस

    15,000 रुपये तक

    15,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    8,000 रुपये तक

    8,000 रुपये तक

    कुल बचत

    53,000 रुपये तक

    83,000 रुपये तक

    • ट्राइबर 2025 मॉडल पर कुल 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जबकि 2024 मॉडल पर 83,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    • बेस मॉडल आरएक्सई पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है, इस पर केवल लॉयल्टी और रेफरल बोनस मिल रहा है।

    • ग्राहक ट्राइबर पर 8,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 4,000 रुपये रूरल बेनेफिट में से किसी एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं, जो केवल किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मान्य है।

    • रेनो एमपीवी कार पर 3,000 रुपये का रेफरल बोनस दिया जा रहा है।

    रेनो काइगर

    Renault Kiger

    ऑफर

    2025 मॉडल

    2024 मॉडल 

    नकद डिस्काउंट 

    15,000 रुपये तक

    45,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये तक

    20,000 रुपये तक

    लॉयल्टी बोनस

    15,000 रुपये तक

    15,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    8,000 रुपये तक

    8,000 रुपये तक

    कुल बचत

    58,000 रुपये तक

    88,000 रुपये तक

    • काइगर 2025 मॉडल पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 2024 मॉडल पर सबसे ज्यादा 88,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

    • काइगर के लोअर वेरिएंट आरएक्सई और आरएक्सएल पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है, और इन पर नकद डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है।

    • कंपनी इस पर 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 4,000 रुपये का रूरल बोनस भी दे रही है, जो केवल किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए है। इन दोनों में से किसी एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।

    • रेनो काइगर पर 3,000 रुपये का रेफरल बोनस भी दे रही है।

    • रेनो काइगर की कीमत 6.09 लाख रुपये से 11.22 लाख रुपये के बीच है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके राज्य और शहर में डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में कृपया ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी रेनो कार शोरूम पर संपर्क करें।

    यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience