रेनो का विंटर सर्विस कैंप शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
संशोधित: नवंबर 18, 2024 04:51 pm | सोनू | रेनॉल्ट काइगर
- 764 Views
- Write a कमेंट
इस सात दिवसीय सर्विस कैंप में स्पेयर पार्ट्स और लेबर कॉस्ट पर बेनेफिट के अलावा आप ऑफिशियल एसेसरीज पर डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं
-
चुनिंदा स्पेयर पार्ट्स और ऑफिशियल एसेसरीज पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत का बेनेफिट दिया जा रहा है।
-
ग्राहक रेनो की एक्सटेंडेड वारंटी पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
-
कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर ऑथोराइज्ड रेनो वर्कशॉक पर मान्य है।
-
यह सर्विस कैंप 18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
रेनो इंडिया ने देशभर में विंटर सर्विस कैंप की घोषणा की है, यह सर्विस कैंप 18 नवंबर से शुरू हो चुका है और 24 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप का फायदा रेनो ग्राहक कंपनी के देशभर में फैले सभी ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो कार डिस्काउंट ऑफर: नवंबर में रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 73,000 रुपये तक की छूट
एक सप्ताह तक चलने वाले रेनो कार विंटर सर्विस कैंप में ग्राहकों को कई तरह के फायद मिलेंगे। कंपनी चुनिंदा पार्ट्स और चुनिंदा ऑफिशियल एसेसरीज पर 15 प्रतिशत की छूट दे रही है। इसके अलावा ग्राहक लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत और एक्सटेंडेड वारंटी पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस कैंप में केस्ट्रोल इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट पर 10 प्रतिशत की बचत भी की जा सकती है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन बेनेफिट को रेनो के दूसरे ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।
वर्तमान में भारत में रेनो की तीन कार: रेनो क्विड, रेनो ट्राइबर, और रेनो काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेनो की योजना 2025 तक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी लॉन्च करने की है, जो न्यू जनरेशन रेनो डस्टर हो सकती है।
यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस