• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: जुलाई 2025 में मारुति ऑल्टो के10, वैगन आर, सेलेरियो और स्विफ्ट जैसी गाड़ी पर पाएं 1.10 लाख रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: जुलाई 08, 2025 05:01 pm । सोनू

    63 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति अर्टिगा पर केवल 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि डिजायर कार पर इस महीने कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है

    मारुति ने जुलाई 2025 में अपनी एरीना कार पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं, जिनमें नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस, एक्सचेंज और स्क्रैपेज बेनेफिट समेत कई अन्य फायदे शामिल हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाली एरीना कार मारुति डिजायर पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। वहीं मारुति स्विफ्ट पर सबसे ज्यादा 1.10 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है और अर्टिगा पर केवल 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम जानेंगे मॉडल वाइज मारुति कार डिस्काउंट ऑफर के बारे में:

    मारुति ऑल्टो के10

    Maruti Alto K10 front design

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    40,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,100 रुपये

    कुल बचत

    67,100 रुपये तक

    • इस महीने ऑल्टो के10 टॉप मॉडल्स वीएक्सआई और वीएक्स प्लस पर 67,100 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

    • अन्य मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 35,000 रुपये तक है।

    • अल्टो के 10 के ड्रीम स्टार एडिशन के साथ एक कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज किट मिल रही है जिसकी कीमत 44,919 रुपये है।

    • मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 4.23 लाख रुपये से 6.20 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति एस-प्रेसो

    Maruti S-Presso

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    35,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,100 रुपये

    कुल बचत

    62,100 रुपये तक

    • ऊपर बताए फायदे एस-प्रेसो के एएमटी वेरिएंट्स पर दिए जा रह हैं।

    • एस प्रेसो के सभी मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये है।

    • एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति वैगन आर

    Maruti WagonR

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    45,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    40,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल बचत

    1.05 लाख रुपये तक

    • इस महीने वैगनआर पर अधिकतम नकद डिस्काउंट 45,000 रुपये तक दिया जा रहा है।

    • ऊपर बताए फायदे इसके केवल बेस एलएक्सआई 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।

    • 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 40,000 रुपये रखा गया है।

    • दोनों इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर नकद डिस्काउंट 35,000 रुपये है।

    • वैगन आर वॉल्ट्ज एडिशन पर स्टैंडर्ड ऑफर के अलावा एक कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज किट दी जा रही है जिसकी कीमत 60,790 रुपये है।

    • वैगन आर की कीमत 5.64 लाख रुपये से 7.35 लाख रुपये है।

    मारुति सेलेरियो

    Maruti Celerio front three quarters

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    40,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,100 रुपये

    कुल बचत

    67,100 रुपये तक

    • ऊपर बताए ऑफर केवल एएमटी वेरिएंट पर उपलब्ध है।

    • मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 35,000 रुपये है।

    • मारुति सेलेरियो की कीमत 5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति स्विफ्ट

    Maruti Swift

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    35,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    50,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    कुल बचत

    1.10 लाख रुपये तक

    • स्विफ्ट के पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं, जो जुलाई 2025 में एरीना मॉडल पर सबसे ज्यादा है।

    • स्विफ्ट कार के अन्य मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये है।

    • स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन के साथ 50,355 रुपये तक की कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज किट मिल रही है और इस पर अधिकतम 80,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं।

    • अपग्रेड बोनस केवल 3 साल से कम पुराने मॉडल पर मान्य है।

    • मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.499 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति ब्रेजा

    Maruti Brezza

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    10,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    कुल बचत

    45,000 रुपये तक

    • ब्रेजा के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर दिए जा रहे हैं।

    • ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, हालांकि अधिकतम फायदे 35,000 रुपये तक के मिल रहे हैं।

    • ब्रेजा अर्बानो एडिशन एलएक्सआई और वीएक्सआई पर 42,000 रुपये तक की डिस्काउंटेड एसेसरीज किट भी मिल रही है।

    • ब्रेजा कार की कीमत 8.69 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति अर्टिगा

    Maruti Ertiga

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    -

    एक्सचेंज बोनस

    -

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    -

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    कुल बचत

    10,000 रुपये

    • मारुति अर्टिगा पर केवल 10,000 रुपये का कॉर्पोरट डिस्काउंट मिल रहा है।

    • अर्टिगा कार की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.26 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति ईको

    Maruti Eeco front three quarters

    ऑफर

    राशि

    नकद डिस्काउंट

    15,000 रुपये तक

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    अपग्रेड बोनस

    -

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल बचत

    45,000 रुपये तक

    • रेगुलर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर बताए अधिकतम फायदे मिल रहे हैं।

    • कार्गो वर्जन पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये है।

    • ईको के एंबुलेंस वर्जन पर केवल 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया  जा रहा है।

    • ईको की प्राइस 5.44 लाख रुपये से 6.70 लाख रुपये के बीच है।

    ध्यान दें

    • डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

    • सभी मॉडल पर अतिरिक्त 3000 रुपये सीआरएम ऑफर भी उपलब्ध है।

    • चुनिंदा एरीना मॉडल के कमर्शियल टूर वेरिएंट पर छूट 75,000 रुपये तक है।

    • एक्सचेंज बोनस और अपग्रेड बोनस का फायदा स्क्रैपेज बोनस के साथ नहीं लिया जा सकता है।

    • चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी स्टैंडर्ड बेनेफिट के अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

    • ऊपर बताई सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है