हुंडई क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025 10:38 am । स्तुति
- Write a कमेंट
मॉडल ईयर 2025 (एमवाय25) अपडेट मिलने के साथ एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट को क्रेटा के लाइनअप में टॉप से नीचे पोजिशन किया गया था
नया मॉडल ईयर 2025 अपडेट मिलने के साथ हुंडई क्रेटा एसयूवी के लाइनअप में दो नए वेरिएंट ईएक्स (ओ) और एसएक्स प्रीमियम भी शामिल हुए थे। हम क्रेटा के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस सबसे सस्ते ईएक्स (ओ) वेरिएंट की जानकारी आपको दे चुके हैं, अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्रेटा के टॉप से नीचे वाले एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है तो चलिए इस पर तस्वीरों के जरिए डालते हैं एक नजर :-
आगे की डिजाइन
हुंडई क्रेटा के एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट की आगे की डिजाइन टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के जैसी है। इसमें मल्टी-रिफ्लेक्टर ड्यूल पॉड हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और सिक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं।
आगे की तरफ इसमें ग्रिल पर हॉरिजोंटल एलिमेंट दिए गए हैं और इसका लोअर बंपर ब्लैक कलर का है जो इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को दमदार लुक देता है। इसमें फ्रंट बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड
राइडिंग के लिए इसमें टॉप वेरिएंट की तरह 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।
इसमें डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश दी गई है, जबकि रूफ रेल्स पर इसमें सिल्वर थीम मिलती है। इसमें सी-पिलर, ए-पिलर और बी-पिलर के ऊपरी हिस्से पर सिल्वर फिनिश भी दी गई है।
पीछे की डिजाइन
इसमें फ्रंट एलईडी डीआरएल्स की तरह टेललाइट पर कनेक्टेड एलईडी डिजाइन मिलती है। इसमें रियर बंपर को भी ब्लैक कलर में दिया गया है और इस पर फ्रंट बंपर की तरह सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रियर वाइपर व वॉशर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : टाटा सिएरा की पेटेंट डैशबोर्ड डिजाइन की फोटो हुई लीक
इंटीरियर
क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में केबिन के अंदर कॉपर कलर एक्सेंट के साथ सिल्वर और ग्रे कलर थीम दी गई है जो इसे अपमार्केट अहसास देती है।
इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड पर ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और ऑडियो व क्रूज कंट्रोल बटन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें ग्लॉस ब्लैक कलर थीम वाला सेंटर कंसोल दिया गया है जिस पर सीट वेंटिलेशन, गियर लीवर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और दो कपहोल्डर के लिए बटन मिलते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में मैनुअल पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं।
इसमें सीटों पर भी केबिन जैसी थीम मिलती है और इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज स्टिचिंग के साथ दी गई है। रियर सेंटर सीट को छोड़कर बाकि सभी सीटों पर इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा दी गई है। इसमें रियर पैसेंजर के लिए कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
हुंडई क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन और कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें रियर वेंट्स के साथ ड्यूल जोन ऑटो एसी, 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइव सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। टॉप एसएक्स (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम नहीं दिया गया है, यह दोनों फीचर एसएक्स (ओ) वेरिएंट में दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
क्रेटा एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/सीवीटी |
6-स्पीड एमटी |
हुंडई क्रेटा एसयूवी के बाकी वेरिएंट में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी का ऑप्शन दिया गया है। इसमें बाकी वेरिएंट्स के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) का ऑप्शन भी मिलता है।
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा कार के एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 16.18 लाख रुपये से 17.92 लाख रुपये के बीच है, जबकि क्रेटा के बाकी वेरिएंट की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कायलाक और टाटा कर्व एसयूवी-कूपे से है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।