• English
    • Login / Register

    मेड-इन-इंडिया मारुति सुजुकी डिजायर साउथ अफ्रीका में लॉन्च: ज्यादा एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश, लेकिन कुछ फीचर में हुई कटौती

    संशोधित: मई 16, 2025 07:36 pm | सोनू

    43 Views
    • Write a कमेंट

    साउथ अफ्रीका में सुजुकी डिजायर में एलईडी हेडलाइट, सिंगल-पैन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा का अभाव है

    Maruti Suzuki Dzire Launched In South Africa

    • साउथ अफ्रीका में डिजाइन की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 10.66 लाख रुपये से 12.65 लाख रुपये के बीच है।

    • इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट और ब्लैक 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन फॉग लैंप्स का अभाव है।

    • केबिन डिजाइन समान है जिसमें ब्लैक और बैज थीम और बैज सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

    • फीचर लिस्ट में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन और क्रूज कंट्रोल शामिल है, लेकिन सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर का अभाव है।

    • इसमें भारतीय मॉडल वाला इंजन दिया गया है, लेकिन ज्यादा एडवांस्ड सीवीटी ऑप्शन दिया गया है।

    फिलीपींस के बाद अब मारुति सुजुकी डिजायर साउथ अफ्रीका में लॉन्च हो गई है। साउथ अफ्रीका में उपलब्ध डिजायर का डिजाइन करीब भारतीय मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें सिंगल-पैन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर का अभाव है। हालांकि साउथ अफ्रीका में पेश की गई डिजायर में एक एडवांटेज भी है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में बीच में बात करेंगे:

    सबसे पहले नजर डालते हैं दोनों डिजायर की समानता और अंतर पर जिसकी शुरूआत प्राइस से करते हैं:

    प्राइस

    साउथ अफ्रीकन डिजायर

    (साउथ अफ्रीकन करेंसी भारतीय रुपये में कन्वर्ट)

    भारतीय मारुति डिजायर

    R224,900 से R266,900

    (10.66 लाख रुपये से 12.65 लाख रुपये)

    6.84 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    साउथ अफ्रीका में पेश की गई डिजायर गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत भारतीय डिजायर से करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध डिजायर टॉप मॉडल की प्राइस भारतीय मॉडल से 2.50 लाख रुपये तक ज्यादा है।

    क्या अंतर है?

    South African-spec Suzuki Dzire front

    दोनों डिजायर का ओवरऑल डिजाइन करीब समान है, लेकिन साउथ अफ्रीका में पेश की गई डिजायर कार में प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलाइट और ब्लैक 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि फॉग लैंप्स और एलईडी डीआरएल का अभाव है। वहीं भारतीय मॉडल में ज्यादा प्रीमियम दिखने वाली एलईडी हेडलाइट और समान साइज के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    South African-spec Suzuki Dzire dashboard

    केबिन में डैशबोर्ड लेआउट भी समान है, जिसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज कलर थीम दी गई है। हालांकि साउथ अफ्रीकन डिजायर में डैशबोर्ड पर सिल्वर टच नहीं दिया गया है, जिससे इसका केबिन थोड़ा कम प्रीमियम लगता है।

    South African-spec Suzuki Dzire 7-inch touchscreen

    साउथ अफ्रीकन डिजायर में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन भी दी गई है जो भारतीय मॉडल में लोअर वेरिएंट के साथ दी गई है। भारतीय डिजायर के हाइलाइट फीचर में से एक सिंगल-पैन सनरूफ है जिसका साउथ अफ्रीकन मॉडल में अभाव है। अफ्रीकन मॉडल में वाययरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी नहीं दिए गए हैं।

    South African-spec Suzuki Dzire beige fabric seat upholstery

    इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सामान है जिसमें एनालॉग डायल्स और मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) दी गई है। भारतीय मॉडल में लेदरेट-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसका साउथ अफ्रीकन डिजायर में अभाव है।

    South African-spec Suzuki Dzire driving

    भारतीय मॉडल की तुलना में साउथ अफ्रीकन वर्जन में एक फायदा ये है कि इसमें भारत में उपलब्ध एएमटी की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। यहां देखिए इसकी जानकारी:

    स्पेसिफिकेशन

    साउथ अफ्रीकन डिजायर

    भारतीय डिजायर

    इंजन

    1.2-लीटर 3-सिलेडर पेट्रोल

    1.2-लीटर 3-सिलेडर पेट्रोल

    1.2-लीटर 3-सिलेडर पेट्रोलl+सीएनजी ऑप्शन

    पावर

    82 पीएस

    82 पीएस

    70 पीएस

    टॉर्क

    112 एनएम

    112 एनएम

    102 एनएम

    गियरबॉक्स*

    5-स्पीड एमटी / सीवीटी

    5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी

    यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल के मुकाबले मिलेगा इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

    क्या समानता है?

    South African-spec Suzuki Dzire rear

    जैसा कि ऊपर बताया है दोनों मारुति सुजुकी डिजायर कार का एक्सटीरियर डिजाइन समान है। क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड वाय शेप एलईडी टेल लाइट भी एक जैसी है।

    दोनों डिजायर के केबिन में डैशबोर्ड लेआउट और बैज फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री कॉमन है। भारतीय और साउथ अफ्रीकन दोनों डिजायर में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

    South African-spec Suzuki Dzire 6 airbags (as standard)

    इनकी सेफ्टी फीचर लिस्ट भी एक समान है जिनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।

    भारत में कंपेरिजन

    भारत में मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला नई हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है।

    यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience