• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस के माइलेज की जानकारी आई सामने

    प्रकाशित: मई 16, 2025 03:31 pm । सोनू

    32 Views
    • Write a कमेंट

    किआ कैरेंस क्लाविस में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं और इसके डीजल मॉडल का माइलेज सबसे ज्यादा है

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस से हाल ही में पर्दा उठा है और इसकी कीमत का खुलासा 23 मई को किया जाएगा। कंपनी इस नई एमपीवी कार के वेरिएंट वाइज फीचर और स्पेसिफिकेशन का खुलासा पहले ही कर चुकी है। अब कंपनी ने 2025 कैरेंस क्लाविस के माइलेज का खुलासा किया है। लेकिन इसके बारे में जानने से पहले हम नजर डालते हैं इस एमपीवी कार के इंजन ऑप्शन पर:

    किआ कैरेंस क्लाविस: इंजन

    किआ कैरेंस क्लाविस में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स*

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी - क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    किआ कैरेंस क्लाविस: माइलेज

    Kia Carens Clavis Claimed Fuel Efficiency

    इंजन

    गियरबॉक्स

    माइलेज

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    6-स्पीड एमटी

    15.34 किलोमीटर प्रति लीटर

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    6-स्पीड एमटी

    15.95 किलोमीटर प्रति लीटर

    6-स्पीड आईएमटी

    15.95 किलोमीटर प्रति लीटर

    7-स्पीड डीसीटी

    16.66 किलोमीटर प्रति लीटर

    1.5-लीटर डीजल

    6-स्पीड एमटी

    19.54 किलोमीटर प्रति लीटर

    6-स्पीड एटी

    17.50 किलोमीटर प्रति लीटर

    • डीजल ऑटोमैटिक के बाद कैरेंस क्लाविस डीजल मैनुअल का माइलेज सबसे ज्यादा है।

    • पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल के मैनुअल वर्जन का माइलेज करीब एक समान है।

    • क्लाविस टर्बो-पेट्रोल का ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ माइलेज तीसरा सबसे ज्यादा है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 16.66 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    • किआ कैरेंस क्लाविस के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का माइलेज सबसे कम है।

    किआ कैरेंस क्लाविस: फीचर

    Kia Carens Clavis Dashboard

    किआ कैरेंस क्लाविस में प्रीमियम बैज और नेवी ब्लू केबिन थीम दी गई है। इसका डैशबोर्ड लेआउट सिरोस एसयूवी कार जैसा है, और इसी जैसा स्टीयरिंग व्हील व दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) दी गई है। इनके अलावा इसमें 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मिडिल रो पैसेंजर के लिए सनशेड, एक पैनोरमिक सनरूफ और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

    सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Carens Clavis

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत का खुलासा 23 मई 2025 को होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति एक्सएल6, मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस और टोयोटा रुमियन से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience