2025 रेनो ट्राइबर की फोटो हुई लीक, कवर से ढकी हुई नजर आई कार
संशोधित: मार्च 20, 2025 03:50 pm | सोनू | रेनॉल्ट ट्राइबर 2025
- 69 Views
- Write a कमेंट
नई ट्राइबर के पीछे वाले हिस्से की झलक दिखी है जिसे कवर से ढ़का हुआ था, इसमें नई स्प्लिट एलईडी टेल लाइट और टेलगेट डिजाइन को देखा जा सकता है
जनवरी 2025 में यह घोषणा हुई थी कि रेनो ट्राइबर को नया मिडलाइफ अपडेट इस साल के आखिर तक दिया जाएगा। अब 2025 ट्राइबर को कवर से ढ़के हुए देखा गया है और इसके पीछे वाले हिस्से की झलक दिखी है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ नजर आया:
क्या नजर आया?
फोटो में दिख रही 2025 रेनो ट्राइबर को कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बावजूद भी हमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इसमें स्प्लिट-टाइप एलईडी टेल लाइट देखी गई है, जो इसमें होने वाले बदलाव को दर्शाती है।
एक रियर वाइपर भी देखा गया है और टेलगेट पर अग्रेसिव क्रीज लाइनें भी देखी जा सकती है, इसके अलावा बंपर को भी अपडेट किया जा सकता है।
साइड प्रोफाइल की थोड़ी सी झलक दिखी है, लेकिन साइड से यह मौजूदा मॉडल जैसी ही दिखती है। हालांकि इसमें नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
आगे की तरफ इसमें नई हेडलाइट, ग्रिल और बंपर डिजाइन दी जा सकती है। इसके केबिन की झलक अभी नहीं दिखी है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका डैशबोर्ड डिजाइन अपडेट किया जा सकता है और इसमें अलग केबिन थीम मिल सकती है, जैसा कि फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट में भी देखा गया है।
यह भी पढ़ें: होंडा की कारें अप्रैल 2025 से हो जाएंगी महंगी
2025 रेनो ट्राइबर: संभावित फीचर और सेफ्टी
इसमें मौजूदा रेनो ट्राइबर वाले फीचर दिए जा सकते है, जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें ऑटो एसी और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम) भी दिया जा सकता है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं, जबकि मौजूदा मॉडल में 4 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
2025 रेनो ट्राइबर: इंजन ऑप्शन
नई रेनो ट्राइबर में पहले की तरह 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी |
इस इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि सीएनजी किट को ऑथराइज्ड वेंडर द्वारा रेट्रो फिट करके दिया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि ट्राइबर में काइगर वाला 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
2025 रेनो ट्राइबर: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2025 रेनो ट्राइबर की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, वर्तमान में ट्राइबर की प्राइस 6.10 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट वर्जन के मुकाबले में भी सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और किआ कैरेंस से छोटे और किफायती विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखें: रेनो ट्राइबर ऑन रोड प्राइस