• English
  • Login / Register

2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक शानदार कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2024 09:56 am । सोनूहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 175 Views
  • Write a कमेंट

नई सोनेट और क्रेटा से लेकर बीई 6 और एक्सईवी 9ई तक, यहां हमनें इस साल लॉन्च हुई सभी प्रमुख कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर

इस साल भारत के कार बाजार में न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट, 2024 डिजायर, और महिंद्रा थार रॉक्स समेत कई कार लॉन्च हुई। इसके अलावा 2024 में कुछ नई कार भी आई जिन्होंने नए सेगमेंट की शुरूआत की, जिनमें टाटा कर्व और सिट्रोएन बसॉल्ट जैसे मॉडल शामिल है, इनके अलावा कुछ लग्जरी कार कंपनी ने भी अपने प्रोडक्ट मार्केट में उतारे। यहां हमनें 2024 में भारत में लॉन्च हुई सभी प्रमुख कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट

प्राइस: 7.99 लाख रुपये से 15.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Kia Sonet facelift

इस साल का पहला बड़ा अपडेट 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को मिला। इसे नए डिजाइन और अपडेट इंटीरियर के साथ पेश किया गया। इसके इंजन में भी अपडेट किए गए और इसमें फिर से 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प शामिल किया गया। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-2 एडीएएस और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

प्राइस: 11 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल हुंडई ने क्रेटा एसयूवी कार का फेसलिफ्ट मॉडल उतारा। इसके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर लिस्ट में सबसे ज्यादा अपडेट हुए। 2024 क्रेटा में ज्यादा पावरफुल 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है, जिसके साथ केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। नई क्रेटा में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन

प्राइस: 16.82 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Hyundai Creta N Line

हुंडई ने इस साल क्रेटा एन लाइन को भी लॉन्च किया जो स्टैंडर्ड क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन है। क्रेटा एन लाइन में सबसे अहम अपडेट के तौर पर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, ज्यादा परफॉर्मेंस फोकस्ड सस्पेंशन और स्टीयरिंग, और ड्यूल एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल कैमरा डैशकैम, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट

प्राइस: 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Maruti Swift

चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट इसी साल मई में भारत में लॉन्च हुई। इसे अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर, और 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम व वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर के साथ पेश किया गया है। 2024 स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। बाद में कंपनी ने इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट भी शामिल की।

टाटा पंच ईवी

प्राइस: 10 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2024 में टाटा मोटर्स ने पंच ईवी नाम से अपनी माइक्रो एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया। इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड पंच जैसा ही है और इसमें दो बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 421 किलोमीटर तक बताई गई है। पंच ईवी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

बीवाईडी सील

प्राइस: 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवाईडी ने भारत में अपनी तीसरी कार के रूप में सील इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन, और रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। बीवाईडी सील टॉप मॉडल में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउअपुट 530 पीएस और 670 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 580 किलोमीटर तक है। इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 8 एयरबैग, और लेवल-2 एडएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

लेक्सस एलएम

प्राइस: 2.10 करोड़ रुपये से 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

Lexus LM 2023 Front Left Side

2024 में बुकिंग शुरू करने के बाद इस साल आखिरकार लेक्सस ने एलएम प्रीमियम एमपीवी कार को भारत में लॉन्च किया। यह टोयोटा वेलफायर का ज्यादा लग्जरी वर्जन है और इसे दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन: 4 सीटर वेरिएंट व 7 सीटर वेरिएंट में पेश किया गया है। लेक्सस एलएम में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250 पीएस की पावर देता है। इसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग ऑटोमन सीटें, 23-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम, और फ्रंट व रियर सेक्शन के बीच में 48-इंच टीवी दी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

प्राइस: 7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा ने इस साल एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च किया जो एक्सयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी कार का फेसलिफ्ट वर्जन है। एक्सयूवी 3एक्सओ को डिजाइन अपडेट, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर, और पहले वाले टर्बो-पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ के अलावा बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

फोर्स गुरखा 5-डोर

प्राइस: 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Force Gurkha 5 door

अपडेट फोर्स गुरखा 3-डोर के साथ ही फोर्स ने इस ऑफ रोडिंग कार का 5-डोर वर्जन लॉन्च किया। दो अतिरिक्त डोर और स्पेस को छोड़कर इनका डिजाइन एक जैसा ही है। फोर्स गुरखा 5 डोर में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन और कुछ फीचर दिए गए हैं, जिनमें बड़ी 9-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। ये सभी फीचर 3 डोर गुरखा में भी दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू आई5 एम60

प्राइस: 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

BMW i5 Front View

बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन 5 सीरीज के इलेक्ट्रिक वर्जन आई5 को पहले लॉन्च किया। यह केवल एक एम60 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें एम-बैज्ड क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और कार्बन फाइबर फिनिश्ड बूट लिप स्पॉइलर दिया गया है। बीएमडब्ल्यू आई5 में 81.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिनका पावर आउटपुट 601 पीएस और 795 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 516 किलोमीटर बताई गई है।

2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

प्राइस: 72.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

BMW 5 Series 2024 Front Left Side

जुलाई 2024 के आखिर में बीएमडब्ल्यू ने आठवीं जनरेशन 5 सीरीज को लॉन्च किया और पहली बार भारत में इसका लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन लॉन्च किया गया। 2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 258 पीएस की पावर जनरेट करता है और इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-स्पीकर बोअर एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

प्राइस: 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Altroz Racer

इस साल टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार का स्पोर्टी वर्जन अल्ट्रोज रेसर लॉन्च किया। यह तीन वेरिएंट्स और 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अल्ट्रोज रेसर को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें ड्यूल व्हाइट स्ट्रिप के तौर पर अलग पेंट हाइलाइट और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। इंटीरियर अपडेट में ऑरेंज असेंट और हेडरेस्ट पर ‘रेसर’ बैजिंग शामिल है।

2024 हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट

प्राइस: 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Hyundai Alcazar

इस साल हुंडई ने अपनी थ्री-रो एसयूवी अल्कजार का फेसलिफ्ट अवतार उतारा। 2024 अल्काजार को नए डिजाइन, अपडेट केबिन, और न्यू क्रेटा वाली कई समानताओं के साथ उतारा, हालांकि इसमें पहले वाले टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को बरबरार रखा गया है। न्यू फीचर के तौर पर इसमें ड्यूल-जोन एसी, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट रो सीटें, और सेकंड रो में वायरलेस फोन चार्जर शामिल किए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल-2 एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा, और 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए गए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर

प्राइस: 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Toyota Urban Cruiser Taisor Exterior Image

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टाइजर के लॉन्च के साथ सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में फिर से एंट्री ली है जो मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन है, जिसे कुछ स्टाइल अपडेट देकर उतारा गया है। इसके केबिन में मारुति फ्रॉन्क्स वाली समानताएं हैं, जिनमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। इसमें 90 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।

निसान एक्स-ट्रेल

प्राइस: 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Nissan X-Trail

निसान ने एक्स-ट्रेल एसयूवी को चौथे जनरेशन मॉडल के रूप में फिर से भारत में पेश किया। यह एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 163 पीएस/300 एनएम 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है और इसमें केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, और 7 एयरबैग दिए गए हैं।

सिट्रोएन बसॉल्ट

प्राइस: 8 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अगस्त के आखिर में सिट्रोएन ने बसॉल्ट एसयूवी-कूपे कार को भारत में लॉन्च किया। इसका डिजाइन सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसे एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ पेश किया गया है। बसॉल्ट दो पेट्रोल इंजन: 82पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

एमजी विंडसर ईवी

प्राइस: 10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इस साल फेस्टिव सीजन पर एमजी ने विंडसर ईवी को अग्रेसिव प्राइस और मॉडर्न डिजाइन के साथ लॉन्च किया। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बैटरी-एज-ए सर्विस (बीएएएस) रेंटल प्रोग्राम के तहत भी बेच रही है, जिसमें आपको बैटरी रेंटल के तौर पर 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर (नियम व शर्तें लागू) के हिसाब से भुगतान करना होता है। इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 332 किलोमीटर है।

टाटा कर्व ईवी और कर्व

कर्व ईवी प्राइस: 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

कर्व प्राइस: 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Curvv EV review

टाटा मोटर्स ने पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया और आईसीई पावर्ड पेट्रोल व डीजल इंजन वेरिएंट बाद में उतारे। कर्व ईवी में दो पावरट्रेन ऑप्शन: 45 केडब्ल्यूएच बैअरी पैक के साथ 150 पीएस/215 एनएम सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 167 पीएस/215 एनएम सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कर्व ईवी की फुल चार्ज में रेंज 585 किलोमीटर तक बताई गई है।

Tata Curvv Front

वहीं कर्व आईसीई की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 125 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 118 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। दोनों मॉडल में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

महिंद्रा थार रॉक्स

प्राइस: 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

5 Door Mahindra Thar Roxx

इस साल महिंद्रा ने अपनी सबसे चर्चित थार रॉक्स को लॉन्च किया। इसमें थार 3 डोर मॉडल वाला रग्ड डिजाइन दिया गया है, हालांकि इसमें कुछ अपडेट भी किए हैं जिनमें नई 6-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल शामिल है। थार रॉक्स रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, और इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

किआ कार्निवल

प्राइस: 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2023 के मध्य में बंद करने के बाद 2024 में किआ मोटर्स ने कार्निवल एमपीवी को फिर से लॉन्च किया और इसके बाद इसका न्यू जनरेशन वर्जन पेश किया गया। नई कार्निवल कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार्निवल में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

बीवाईडी ईमैक्स 7

प्राइस: 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवाईडी ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक एमपीवी को लॉन्च किया, जो ई6 का ही अपडेट वर्जन है। यह दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच (163 पीएस/310 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ) और 71.8 केडब्ल्यूएच (204 पीएस/310 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ) में उपलब्ध है। इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी

प्राइस: 78.50 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mercedes-Benz E-Class Exterior Image

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज-बेज ने अपनी प्रीमियम सेडान ई-क्लास का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया। पहले की तरह 2024 ई-क्लास का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन उतारा गया है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। 2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी में 14.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, और 17-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 मारुति सुज़ुकी डिजायर

प्राइस: 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

New Maruti Dzire

हाल ही में मारुति सुजुकी ने न्यू जनरेशन डिजायर को भारत में लॉन्च किया। इसे नए डिजाइन व अपडेट इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। इसमें स्विफ्ट कार वाला नया 82 पीएस/112 एनएम 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। मारुति ने डिजायर का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसका पावर आउटपुट 70 पीएस है।

स्कोडा कायालाक

प्राइस: 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Skoda Kylaq Front Left Side

स्कोडा ने कायलाक के साथ सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में एंट्री की है और ये भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती कार है। स्कोडा कायलाक चार वेरिएंट: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। इसे एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है, जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 178 एनएम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6

एक्सईवी 9ई प्राइस: 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू

बीई 6 प्राइस: 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू

महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार: एक्सईवी 9ई और बीई 6 को लॉन्च किया। इन दोनों मॉडल में अग्रेसिव डिजाइन के साथ स्लोपिंग रूफलाइन, कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट, और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इनमें 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। हालांकि इनकी बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है और इनकी फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट का खुलासा जनवरी 2025 में किया जा सकता है।

बीई 6 टॉप मॉडल में 286 पीएस/380 एनएम इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर है। एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल का पावर आउट भी यही है लेकिन इसकी फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर तक बताई गई है। एक्सईवी 9ई और बीई 6 दोनों में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

2024 होंडा अमेज

प्राइस: 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Honda Amaze Front Left Side

होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज को भारत में लॉन्च किया। 2024 अमेज के एक्सटीरियर डिजाइन में अब सिटी और एलिवेट वाली समानताएं हैं और इसमें इन दोनों कार वाले फीचर भी दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, लेनवॉच कैमरा, और एडीएएस शामिल है। इसमें पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 90 पीएस और 110 एनएम है।

किआ ईवी9

प्राइस: 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

Kia EV9 Front Left Side

किआ मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ईवी9 को लॉन्च किया। इसमें ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग पेटर्न, और स्टार मैप एलईडी डीआरएल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। किआ ईवी9 में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट व सेकंड रो पैसेंजर सीटें, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 384 पीएस और 700 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 561 किलोमीटर तक है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience