• English
    • Login / Register

    हुंडई, महिंद्रा, जीप, और सिट्रोएन जैसी कार कंपनियों ने 2024 में बंद की ये गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: दिसंबर 19, 2024 11:30 am । स्तुति

    • 458 Views
    • Write a कमेंट

    इस लिस्ट में एसयूवी कार के कुछ वेरिएंट भी शामिल हैं जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है

    2024 को भारत की ऑटो इंडस्ट्री का सबसे व्यस्त साल कहा जा सकता है। इस साल हमनें कई नई गाड़ियों को लॉन्च होते देखा। हालांकि, कम डिमांड और नया मॉडल ईयर अपडेट मिलने के चलते कई मॉडल्स और एसयूवी कार के कुछ वेरिएंट की बिक्री बंद भी हुई। 2024 में कौनसी कार हुई बंद इसकी पूरी लिस्ट देखिए आगे:

    महिंद्रा मराजो 

    Mahindra Marazzo

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत - 14.59 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    जुलाई के पहले सप्ताह में महिंद्रा ने मराजो एमपीवी को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटाया था। हालांकि, कंपनी ने इस गाड़ी के बंद होने पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया था, अब इस मॉडल को फिर से वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, हमारे डीलर सूत्रों ने कंफर्म किया है कि मराजो की बिक्री मार्केट में बंद हो गई है। इस एमपीवी कार की हालिया सेल्स बहुत खराब रही है और इसे मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना कोई बड़ा अपडेट भी नहीं मिला है। मराजो कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (123/300 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।

    जीप मेरिडियन के कुछ वेरिएंट

    Jeep Meridianआखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत - 29.99 लाख रुपए से 31.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

    जीप ने 2024 मेरिडियन एसयूवी को दो नए बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और इसकी शुरूआती कीमत 6.24 लाख रुपए कम कर दी है। नए अपडेट के साथ कंपनी ने मेरिडियन कार के लिमिटेड और एक्स वेरिएंट को बंद कर दिया था। इस गाड़ी के लाइनअप में अब लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड वेरिएंट शामिल हैं। इसका बेस वेरिएंट लॉन्गिट्यूड 5-सीटर लेआउट में उपलब्ध है, जबकि बाकी वेरिएंट 7-सीटर लेआउट में आते हैं।

    सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का बेस वेरिएंट

    Citroen C5 Aircross front

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत - 36.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

    नवंबर में सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के बेस वेरिएंट 'फील' की बिक्री बंद कर दी थी। सी5 एयरक्रॉस कार अब केवल शाइन वेरिएंट में उपलब्ध है जो कि फील वेरिएंट से 3 लाख रुपए से भी ज्यादा महंगा है। सी5 एयरक्रॉस शाइन वेरिएंट की प्राइस 39.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन (177 पीएस/400 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर मिलते हैं।

    हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

    Hyundai Kona Electric

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत - 23.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

    हुंडई ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कोना इलेक्ट्रिक को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में पांच साल से बिक्री के लिए उपलब्ध थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय वर्जन के मुकाबले यहां इसे कोई नया अपडेट नहीं मिला था, जिसके चलते यह थोड़ी पुरानी हो गई थी। कोना इलेक्ट्रिक कार सिंगल वेरिएंट प्रीमियम में उपलब्ध थी, जिसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट रो सीटें, लंबर सपोर्ट के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए थे। हुंडई ने क्रेटा ईवी की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है जिसकी डिटेल आप यहां देख सकते हैं।

    जगुआर आई-पेस 

    Jaguar I-Pace

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कीमत -1.26 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम)

    जगुआर ने अपने लाइनअप से आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी को हटा दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार थी। अब कंपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को तैयार करने पर काम कर रही है। वर्तमान में कंपनी की भारत में केवल एक कार एफ-पेस बिक्री के लिए उपलब्ध है। जगुआर आई-पेस कार में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर (400 पीएस/696 एनएम) दी गई थी जिसके जरिए यह गाड़ी 470 किलोमीटर की रेंज तय करती थी।

    मिनी कूपर एस एसई और आईसीई-पावर्ड कंट्रीमैन एसयूवी

    Mini Cooper SE

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कूपर एसई की कीमत - 53.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

    Mini Countryman Shadow edition

    आखिरी बार रिकॉर्ड की गई कंट्रीमैन की कीमत - 48.10 लाख रुपए से लेकर 49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

    इस साल मिनी ने कूपर एस और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया, साथ ही कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक कूपर एसई और आईसीई-पावर्ड कंट्रीमैन एसयूवी की बिक्री भी भारत में बंद कर दी। हालांकि, इन दोनों कारों की फिर से नए अवतार में वापसी होने की उम्मीद है।

    कूपर एसई कार में 32.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (184 पीएस/270 एनएम) दी गई थी जिसके जरिए यह गाड़ी 270 किलोमीटर की रेंज देती थी। वहीं, कंट्रीमैन एसयूवी में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (178 पीएस/280 एनएम) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता था।

    हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आप इनमें से कौनसी कार की बिक्री भारत में जारी रहना देखना चाहते थे।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience