• English
    • Login / Register

    किआ कैरेंस फेसलिफ्ट से अप्रैल 2025 में उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    प्रकाशित: मार्च 12, 2025 04:39 pm । स्तुतिकिया केरेंस 2025

    • 206 Views
    • Write a कमेंट

    कैरेंस फेसलिफ्ट को जून 2025 में लॉन्च किया जा सकता है

    • एक्सटीरियर अपडेट में नए डिजाइन की हेडलाइट, नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं।

    • इसमें नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया जा सकता है।

    • नई कैरेंस एमपीवी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    • इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं।

    • 2025 किआ कैरेंस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    किआ कैरेंस को नया मिड-लाइफ अपडेट जल्द मिलने वाला है। भारत में इस गाड़ी को अप्रैल 2025 में शोकेस किया जाएगा। फेसलिफ्ट कैरेंस की डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे और इसमें कई सारे नए फीचर भी मिलेंगे। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। नई किआ कैरेंस की प्राइस जून 2025 में साझा की जा सकती है। 2025 किआ कैरेंस एमपीवी में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे:

    एक्सटीरियर अपडेट

    Kia Carens facelift front end spied

    2025 किआ कैरेंस का फ्रंट लुक पहले से नया होगा। आगे की तरफ इसमें नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और मॉडिफाइड फ्रंट बंपर दिया जाएगा। हालांकि, इसका एक्सटीरियर लेआउट मौजूदा मॉडल जैसी ही होगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नई एलईडी टेललाइट दी जाएंगी।

    केबिन व फीचर

    Kia Carens cabin

    नई कैरेंस कार के केबिन में नए डिजाइन के एसी वेंट्स, अपडेटेड सेंटर कंसोल और नए कलर की सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इस गाड़ी में मौजूदा कैरेंस वाले फीचर जैसे वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दिए जा सकते हैं। नई किआ सिरोस कार की तरह इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी मिल सकता है।

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं। जैसा कि पहले जारी हुए स्पाय शॉट में देखा जा चुका है, इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जो कि अब किआ इंडिया के पोर्टफोलियो की सभी कारों में मिलता है।

    इंजन में कोई बदलाव नहीं

    कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

    आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (क्लच पैडल के बिना मैनुअल)

    डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    प्राइस व कंपेरिजन

    नई किआ कैरेंस एमपीवी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। किआ कैरेंस कार मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन के मुकाबले में ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, जबकि यह गाड़ी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति इनविक्टो के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार है।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience