• English
    • Login / Register

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में शामिल हुआ एक खास सेफ्टी फीचर, जानिए क्या है इसकी खासियत

    प्रकाशित: मार्च 11, 2025 01:56 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

    • 264 Views
    • Write a कमेंट

    एकोस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (एवीएएस) से धीमा साउंड निकलता है जिससे पैदल चल रहे लोगों और अन्य रोड यूजर को कार की उपस्थिति का पता चल जाता है

    • एवीएएस टेक्नोलॉजी इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में दी गई है।

    • इस प्रीमियम टोयोटा एमपीवी में अन्य कोई फीचर अपडेट नहीं हुए हैं।

    • इसमें दो इंजन ऑप्शन: 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल दिए गए हैं।

    • इसकी कीमत 19.94 लाख रुपये से 31.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार (जब कम स्पीड पर ईवी मोड में चल रही हो) और प्योर इलेक्ट्रिक कार को बिना आवाज वाले व्हीकल के तौर पर जाना जाता है, ये पास में पैदल चल रहे लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं, क्योंकि कोई आवाज नहीं आने के कारण लोगों की गाड़ी की उपस्थिति का पता नहीं चलता है। इस समस्या के समाधान के लिए कंपनियों ने ऐसी गाड़ियों में एवीएएस (एकोस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम) देना शुरू कर दिया है। इस फीचर वाली सबसे नई कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का हाइब्रिड वर्जन है। मारुति पहले से ग्रैंड विटारा में यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी दे रही है, हम मारुति अर्टिगा में भी इस अपडेट की उम्मीद करते हैं, जो इनोवा हाईक्रोस का ही रीबैज वर्जन है।

    एवीएएस क्या है?

    Toyota Innova Hycross Rear

    एवीएएस जिसे एकोस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है, जो कम फ्रिक्वेंसी साउंड के साथ पैदल चलने वालों को कार की उपस्थिति के बारे में सचेत करता है। यह फीचर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ईवी, और प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल (पीएचईवी) में दिया गया है, क्योंकि इन कार में इंजन की आवाज नहीं आती है, जो पैदल चलने वालों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इनोवा हाईक्रॉस में यह फीचर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट: वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स, और जेडएक्स(ओ) में दिया गया है।

    अन्य फीचर

    Toyota Innova Hycross Interior

    टोयोटा एमपीवी कार की फीचर लिस्ट में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह एक 10.1-इंच टचस्क्रीन, एक 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एक पैनोरमिक सनरूफ, और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टोयोटा कार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन-कीप और डिर्पाचर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    इंजन

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल

    पावर

    175 पीएस

    186 पीएस (संयुक्त)

    टॉर्क

    209 एनएम

    188 एनएम (संयुक्त)

    गियरबॉक्स

    सीवीटी

    ई-सीवीटी

    प्राइस और कंपेरिजन

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.94 लाख रुपये से 31.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इसे किआ कैरेंस के प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience