• English
  • Login / Register

दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस हुईं ये नई कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 02, 2025 03:19 pm । सोनूहोंडा अमेज

  • 182 Views
  • Write a कमेंट

किआ ने भारत में नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से पर्दा उठाया, जबकि टोयोटा ने दिसंबर में न्यू जनरेशन कैमरी सेडान को लॉन्च किया

All Cars Launched Or Unveiled In December 2024

दिसंबर 2024 समाप्त हो चुका है, लेकिन बीते महीने भारत के कार बाजार में कई नई गाड़ी लॉन्च हुई। साल के आखिरी महीने में चार बड़ी मास मार्केट कंपनियों ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च या शोकेस किए। बीते महीने किआ मोटर्स ने भारत में अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से पर्दा उठाया, स्कोडा ने कायलाक की प्राइस का खुलासा किया, होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज को लॉन्च किया, और टोयोटा ने नई जनरेशन कैमरी को उतारा। यहां देखिए पिछले महीने लॉन्च या शोकेस हुई कार की पूरी डिटेल्स:

2024 होंडा अमेज

प्राइस: 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये

Honda Amaze Front 3-4th

2024 होंडा अमेज को 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) की शुरूआती प्राइस पर लॉन्च किया गया। यह अमेज कार का तीसरा जनरेशन वर्जन है, जिसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पहले से ज्यादा फीचर और बेहतर सेफ्टी के साथ उतारा गया है।

नई होंडा अमेज में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर, और रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए अमेज गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर व्यू कैमरा, और सिटी व एलिवेट की तरह लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अमेज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है और इस फीचर वाली ये भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है।

न्यू होंडा अमेज में 90 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

स्कोडा कायलाक

प्राइस: 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये

Skoda Kylaq Side View (Left)

स्कोडा ने दिसंबर 2024 में अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार कायलाक को लॉन्च किया। कायलाक का डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसमें अलग तरह की नई स्प्लिई एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई है। केबिन में डैशबोर्ड भी दूसरी स्कोडा कार से मिलता-जुलता है।

स्कोडा कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 में रिकॉल की गई सभी मास मार्केट कारों पर डालिए एक नजर

किआ सिरोस

संभावित प्राइस: 9.70 लाख रुपये से शुरू

Kia Syros Front

किआ सिरोस का डेब्यू दिसंबर 2024 में हुआ। ये एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे भारत में कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसे पारंपरिक एसयूवी डिजाइन दिया गया है जो किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड है। भारत में सिरोस किया मोटर्स की पहली आईसीई पावर्ड कार है जिसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

Kia Syros Interior

किआ सिरोस में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच स्क्रीन, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। किआ सिरोस में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सिरोस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

2024 टोयोटा कैमरी

प्राइस: 48 लाख रुपये

दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाली आखिरी कार न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी थी। इसे पतले एलईडी हेडलाइट, शार्प सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और टेल लाइट के साथ नए लुक दिया गया है। नई टोयोटा कैमरी के केबिन में 3 लेयर डैशबोर्ड और ड्यूल-टोन ब्राउन व ब्लैक थीम दी गई है।

2024 Toyota Camry Interior

नई टोयोटा कैमरी में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), पावर्ड रियर सीट, और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। टोयोटा कैमरी में 3-जोन एसी, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ एडीएएस, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

न्यू टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी का नया हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 230 पीएस है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

तो ये थी भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस हुई कार। आपको इनमें से कौनसी कार पसंद है और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

किआ ने भारत में नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से पर्दा उठाया, जबकि टोयोटा ने दिसंबर में न्यू जनरेशन कैमरी सेडान को लॉन्च किया

All Cars Launched Or Unveiled In December 2024

दिसंबर 2024 समाप्त हो चुका है, लेकिन बीते महीने भारत के कार बाजार में कई नई गाड़ी लॉन्च हुई। साल के आखिरी महीने में चार बड़ी मास मार्केट कंपनियों ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च या शोकेस किए। बीते महीने किआ मोटर्स ने भारत में अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से पर्दा उठाया, स्कोडा ने कायलाक की प्राइस का खुलासा किया, होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज को लॉन्च किया, और टोयोटा ने नई जनरेशन कैमरी को उतारा। यहां देखिए पिछले महीने लॉन्च या शोकेस हुई कार की पूरी डिटेल्स:

2024 होंडा अमेज

प्राइस: 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये

Honda Amaze Front 3-4th

2024 होंडा अमेज को 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) की शुरूआती प्राइस पर लॉन्च किया गया। यह अमेज कार का तीसरा जनरेशन वर्जन है, जिसे नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पहले से ज्यादा फीचर और बेहतर सेफ्टी के साथ उतारा गया है।

नई होंडा अमेज में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर, और रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए अमेज गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर व्यू कैमरा, और सिटी व एलिवेट की तरह लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अमेज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है और इस फीचर वाली ये भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है।

न्यू होंडा अमेज में 90 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

स्कोडा कायलाक

प्राइस: 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये

Skoda Kylaq Side View (Left)

स्कोडा ने दिसंबर 2024 में अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार कायलाक को लॉन्च किया। कायलाक का डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसमें अलग तरह की नई स्प्लिई एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई है। केबिन में डैशबोर्ड भी दूसरी स्कोडा कार से मिलता-जुलता है।

स्कोडा कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 में रिकॉल की गई सभी मास मार्केट कारों पर डालिए एक नजर

किआ सिरोस

संभावित प्राइस: 9.70 लाख रुपये से शुरू

Kia Syros Front

किआ सिरोस का डेब्यू दिसंबर 2024 में हुआ। ये एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे भारत में कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसे पारंपरिक एसयूवी डिजाइन दिया गया है जो किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड है। भारत में सिरोस किया मोटर्स की पहली आईसीई पावर्ड कार है जिसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

Kia Syros Interior

किआ सिरोस में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5-इंच स्क्रीन, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, और 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। किआ सिरोस में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सिरोस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

2024 टोयोटा कैमरी

प्राइस: 48 लाख रुपये

दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाली आखिरी कार न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी थी। इसे पतले एलईडी हेडलाइट, शार्प सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और टेल लाइट के साथ नए लुक दिया गया है। नई टोयोटा कैमरी के केबिन में 3 लेयर डैशबोर्ड और ड्यूल-टोन ब्राउन व ब्लैक थीम दी गई है।

2024 Toyota Camry Interior

नई टोयोटा कैमरी में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), पावर्ड रियर सीट, और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। टोयोटा कैमरी में 3-जोन एसी, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ एडीएएस, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

न्यू टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी का नया हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 230 पीएस है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

तो ये थी भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च या शोकेस हुई कार। आपको इनमें से कौनसी कार पसंद है और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience