• English
  • Login / Register

2024 में रिकॉल की गई सभी मास मार्केट कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 07:17 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट


जहां 2024 में काफी रोचक कारें लॉन्च हुई तो वहीं मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी खामियों के कारण कुछ कारों को मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा रिकॉल किया गया। हुुंडई क्रेटा,हुंडई वरना,मारुति अल्टो,स्कोडा कुशाक/स्लाविया- फोक्सवैगन वर्टस/टाइगन और कुछ पुरानी होंडा कारें इन रिकॉल्स से प्रभावित रही। 2024 में किन कारों को किया गया रिकॉल, जानिए आगे:

रिकॉल डेट

कार मॉडल

मैन्यूफैक्चरिंग टाइमलाइन

प्रभावित हुए वेरिएंट्स

प्रभावित यूनिट्स की संख्या

रिकॉल के कारण

15 फरवरी, 2024

हुंडई क्रेटा और हुंडई वरना

13 फरवरी 2023 से 6 जून 2023 तक

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स

7,698 यूनिट्स

इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में एक समस्या

7 अगस्त, 2024

मारुति ऑल्टो

5 जून 2024 से 5 मई 2024 तक

पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स

2,555 यूनिट्स

स्टीयरिंग व्हील असेंबली के साथ एक समस्या

28 अक्टूबर, 2024

स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया

29 नवंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक

सभी वेरिएंट्स

14

सस्पेंशन आर्म्स पर वेल्डिंग गायब थी

28 अक्टूबर, 2024

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस

29 नवंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक

सभी वेरिएंट्स

38

सस्पेंशन आर्म्स पर वेल्डिंग गायब थी

28 अक्टूबर, 2024

होंडा सिटी, होंडा अमेज़, होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा ब्रियो

8 अगस्त 2017 से 30 जून 2018 तक

सभी वेरिएंट्स

92,672 यूनिट्स

डिफेक्टिव फ्यूल पंप

Pre-facelift Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा प्री फेसलिफ्ट और न्यू जनरेशन वरना 2024 में पहली ऐसी कारें थी जिनके इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप में खराबी के कारण इन्हें रिकॉल किया गया था। यह समस्या संभावित रूप से इंजन को सही दबाव और मात्रा में फ्यूल पहुंचाने में विफलता का कारण बन सकती है।

Maruti Alto K10

स्टीयरिंग व्हील असेंबली में समस्या आने के कारण मारुति ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स की 2500 से ज्यादा यूनिट्स रिकॉल की गई। 

Skoda Kushaq front

सस्पेंशन आर्म्स पर वेल्डिंग गायब होने कारण स्कोडा कुशाक और स्लाविया एवं फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस की क्रमश: 14 और 38 यूनिट्स इस साल​ रिकॉल की गई। इस समस्या की वजह से कार सड़क पर स्थिर नहीं रहती है और ड्राइव करने के लिए अनफिट मानी जाती है। 

2017 Honda City

फ्यूल पंप में समस्या आने के कारण अगस्त 2017 से लेकर जून 2018 के बीच तैयार हुई होंडा की पुरानी कारों  की 92,000 यूनिट्स रिकॉल की गई। ये होंडा सिटी, होंडा अमेज़, होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा ब्रियो के पुराने वर्जन थे। 

यदि आपकी कार की मैन्यूफैक्चरिंग डेट रिकॉल की गई कारों की टाइमलाइन के भीतर आती है, तो हमारी राय में आपको  इसे जल्द से जल्द अपने नजदीकी ऑथोराइज्ड ​सर्विस सेंटर ले जाकर चैक जरूर कराना चाहिए भले ही फिर उसमें मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के उस समय कोई संकेत नहीं मिल रहे हो। 

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience