• English
  • Login / Register

2024 टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च, कीमत 48 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 04:31 pm । सोनूटोयोटा कैमरी

  • 195 Views
  • Write a कमेंट

2024 टोयोटा कैमरी एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है

  • इसमें पतले एलईडी हेडलाइट और शार्प सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट दी गई है। 

  • केबिन में 12.3-इंच स्क्रीन के साथ नया ड्यूल-टोन ब्राउन और ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन एसी, और हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।

  • सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा की लेटेस्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

2024 टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च हो गई है। इसे केवल एक फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 48 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। इसे नए डिजाइन, नए फीचर और अपडेट पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। नई टोयोटा कैमरी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को कंपनी की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और इसका लुक काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसमें एंगुलर सी-शेप्ड डीआरएल के साथ पतली एलईडी हेडलाइट, शार्प बोनट क्रीज, और बंपर पर एयर डक के साथ बड़ी ड्यूल-टोन ग्रिल दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और साइड से यह काफी हद तक पहले जैसी ही है। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है और इनके बीच में ‘कैमरी’ बैजिंग दी गई है। इसकी बूट लिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ ‘टोयोटा’ लोगो दिया गया है और रियर बंपर के नीचले हिस्से पर ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे रग्ड लुक देते हैं।

केबिन, फीचर और सेफ्टी

2024 Toyota Camry Interior

2024 टोयोटा कैमरी के केबिन में थ्री-लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें ड्यूल-टोन ब्राउन और ब्लैक थीम दी गई है। कार का डैशबोर्ड सेंटर कंसोल तक एक्सटेंड किया गया है, जहां ग्लोस ब्लैक एलिमेंट्स और गियर लिवर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और फ्रंट आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

कैमरी सेडान में हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 3-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, और लंबर सपोर्ट व वेंटिलेशन के साथ 10 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ एडीएएस दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन

नई टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी का पांचवां जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 230 पीएस है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

कंपेरिजन

भारत में टोयोटा कैमरी का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से है।

यह भी देखें: टोयोटा कैमरी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

Related न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience