• English
    • Login / Register

    किआ ​​सिरोस के इंटीरियर का टीजर हुआ जारी, वायरलेस फोन चार्जर, बड़ी टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे

    प्रकाशित: दिसंबर 10, 2024 06:10 pm । भानुकिया सिरोस

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    टीजर के अनुसार किआ सिरोस में ब्लैक और ग्रे केबिन थीम के साथ कलर एम्बिएंट लाइटिंग और बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी

    Kia Syros interior teased

    • किआ के इंडियन लाइनअप में सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच पोजिशन किया जाएगा

    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नया​ गियर शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए हैं इसमें

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं इसमें

    • सोनेट वाले इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं इसमें

    • 19 दिसंबर को होगा डेब्यू, 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत

    भारत में लॉन्च होने वाली किआ सिरोस का एक और टीजर जारी हुआ है। इस लेटेस्ट टीजर में इसके केबिन की झलक दिखाई गई है जिससे इसमें दिए जाने वाले कुछ नए फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। सिरोस में को कि किआ के इंडियन लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जा सकता है जिसका ग्लोबल डेब्यू 19 दिसंबर ​को होगा।

    क्या कुछ नया आया नजर

    नए टीजर को देखें तो इसमें एयरक्राफ्ट के थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर,पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप,2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्राइव और टैरेन मोड्स के लिए कंट्रोल्स और कई टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इस शॉर्ट वीडियो क्लिप में इंजन स्टार्ट/स्टॉप के नीचे दो बटन्स भी नजर नजर आए हैं जो कि पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा के लिए हैं। टीजर को देखें तो सिरोस के केबिन में ब्लैक और ग्रे कलर थीम नजर आ सकती है।

    फीचर

    Kia Syros wireless phone charger
    Kia Syros big touchscreen

    इस वीडियो से हमें ये भी महसूस हो रहा है कि सिरोस में एंबिएंट लाइटिंग,वायरलेस फोन चार्जर और सोनेट की तरह फिजिकल कंट्रोल्स के साथ 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी जाएगी। इनके अलावा इस अपकमिंग किआ कार में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,ऑटोमैटिक एसी,पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।

    सिरोस में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का भी फीचर मिलेगा जो इसमें स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए लेन की असिस्ट के बटन को देखकर कंफर्म हो रहा है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल एयरबैग्स,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।

    संभावित पावरट्रेन ऑप्शंस

    हालांकि सिरोस में मिलने वाले इंजन ऑप्शंस अभी कंफर्म नहीं हुए हैं मगर हमारा मानना है कि इसमें सोनेट वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    स्पेसिफिकेशन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83 पीएस

    120 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    172 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी

    6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी*, 6-स्पीड एटी

    *आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (क्लचलेस मैनुअल)

    ^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    इसमें सोनेट वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनमें आईएमटी और ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होंगे।

    लेटेस्ट वीडियो को देखें तो इसमें इससे उपर वाले सेगमेंट की कारों की तरह अलग अलग टैरेन और ड्राइव मोड्स दिए जा सकते हैं।

    किआ सिरोस संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Syros rear

    किआ सिरोस कार की शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। इसका सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं रहेगा मगर यहां ये टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ,हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience