• English
  • Login / Register

अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 01, 2024 11:51 am । भानुनिसान मैग्नाइट

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

All cars launched in October 2024

बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के मामले में भले ही अकटूबर का महीना थोड़ा फीका रहा हो मगर ​पिछले महीने किआ ईवी9 जैसी कारें लॉन्च हुई थी। त्यौहारी माहौल को देखते हुए कई कारमेकर्स ने अक्टूबर में अपने मौजूदा मॉडल्स के अपडेटेड वर्जन निकाले और इनके स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स भी पेश किए। अक्टूबर 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर:

2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

Nissan Magnite Facelift Launched

निसान ने मैग्नाइट के 2024 मॉडल को लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंंग में हल्के बदलाव किए गए है। नई निसान मैग्नाइट की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल,नए डिजाइन के 16 इंच अलॉय व्हील्स और अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स देकर इसमें बदलाव किए गए हैं। 

Nissan Magnite Facelift Dashboard

इसका डैशबोर्ड लेआउट तो प्री फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही है मगर अब इसमें प्रीमियम टच देने के लिए नई ड्युअल टोन कलर स्कीम दी गई है। इसके अलावा इसमें 4 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम भी दिया गया है। इसमें पुराने मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस ​ही दिए गए हैं जिनमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है और इस इंजन का पावर आउटपुट 72 पीएस और 96 एनएम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है और यह इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 

फोक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट

Volkswagen Virtus GT Line & GT Plus Sport Variants Launched

फोक्सवैगन ने अपनी वर्टस सेडान के लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट को शामिल किया है। इन्हें रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारा गया है जिससे वर्टस को स्पोर्टी अपीयरेंस मिली है। इन अपडेट्स में ब्लैक ग्रिल, ब्लैक बंपर, ब्लैक ‘वर्टस’ बैजिंग और  ब्लैक 16-इंच अलॉय व्हील शामिल है। इनके एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स पर भी स्मोकी इफेक्ट के साथ ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां तक कि विंडो बेल्टलाइन भी ब्लैक कलर में है। जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में चारों ओर रेड ‘जीटी’ बैजिंग, ब्लैक रियर स्पॉइलर, रेड ब्रेक क्लिपर, ड्यूल-टोन रूफ, और डोर क्लेडिंग, डिफ्यूजर व बंपर के लिए एरो किट भी दी गई है।

Volkswagen Virtus GT Plus Sport Dashboard

इन वेरिएंट्स के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर रेड इनसर्ट दिया गया है। दोनों वेरिएंट्स में एल्युमिनियम पेडल, जबकि डोर हैंडल, सनवाइजर, और ग्रेब हैंडल्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है। जीटी लाइन जीटी लाइन वेरिएंट्स केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जबकि जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट्स में बड़ा और ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। दोनों वेरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। जीटी लाइन वेरिएंट की शुरूआती कीमत 14.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है जबकि जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट की शुरूआती कीमत 17.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन

Volkswagen Taigun GT Line
Volkswagen Taigun GT Line Dashboard

फोक्सवैगन ने अपनी टाइगन एसयूवी के जीटी लाइन वेरिएंट्स को भी अपडेट दिया है जिनमें नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। टाइगन जीटी लाइन में नए फीचर के तौर पर 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एल्युमिनियम पेडल, रेन-सेंसिंग वाइपर, और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स शामिल किए गए हैं। टाइगन जीटी लाइन में रेड इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है।  टाइगन जीटी लाइन वेरिएंट्स भी केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, और इनमें मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। टाइगन जीटी लाइन वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 14.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

2024 जीप मेरिडियन

New Jeep Meridian launched

जीप ने अपनी मेरिडियन एसयूवी को नए 5 सीटर लॉन्गिट्यूड वेरिएंट के साथ अपडेट किया है जिससे इसकी शुरूआती कीमत अब ​घटकर 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। मेरिडियन के अपडेटेड मॉडल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दे दिया गया है। 

New Jeep Meridian dashboard

इसकी फीचर लिस्ट में भी बदलाव हुए है जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैै। 

बीवायडी ईमैक्स 7

BYD eMAX 7 launched in IndiaBYD eMAX 7 launched in India

बीवायडी ने भारत में ईमैक्स 7 को लॉन्च कर दिया है जो कि ई6 एमपीवी का ही फेसलिफ्ट वर्जन हैै। एक्सटीरियर को अपडेटकरने के साथ साथ ईमैक्स को इसबार 3 रो सीटिंग लेआउट में पेश किया गया है। इसे दो वेरिएंट्स,प्रीमियम और सुपिरियर में पेश किया गया है और इसकी शुरूआती कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

BYD eMAX 7 gets gets a rotatable touchscreen

इसमें 12.8 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम,फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ और वेंटिलेटेड पावर्ड फ्रंट रो सीट्स दी गई है। नई ईमैक्स 7 में दो बैटरी पैक्स: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूच के ऑप्शंस दिए गए हैं और ये कार 6 और 7 सीटर वर्जन में उपलब्ध है। इसके छोटे बैटरी पैक वाले वर्जन की दावाकृत रेंज 420 किलोमीटर है तो वहीं बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन की दावाकृत रेंज 530 किलोमीटर है। 

किआ कार्निवल

2024 Kia Carnival launched in India

भारत में आखिरी बार जून 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रही किआ कार्निवल ने इंडियन मार्केट में एकबार फिर से वापसी कर ली है और इसके जनरेशन 4 मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन को यहां लॉन्च किया गया है। नई कार्निवल को सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट लिमोजिन प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। 

2024 Kia Carnival dual 12.3-inch displays

पिछले जनरेशन मॉडल से अलग 2024 कार्निवल अब केवल 7 सीटिंग लेआउट में ही उपलब्ध है। इसमें 193 पीएस पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके लिमोजिन प्लस वेरिएंट में डुअल सिंगल-पेन सनरूफ, एक 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है। 

किआ ईवी9

Kia EV9

कार्निवल के साथ किआ ने भारत में ईवी9 एसयूवी को भी लॉन्च किया है। ये एक फ्लैग​शिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स,मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी और ऑडी ई ट्रॉन जैसी कारों से है। 

Kia EV9 Interior

ईवी9 में 18-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पहली और दूसरी रो के पैसेंजर्स के लिए हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, मसाज फ़ंक्शन वाली सेकंड रो सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं । साथ ही इसमें 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और थर्ड रो पर रूफ माउंटेड एसी वेंट भी दिए गए हैं। ईवी9 में 384 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 99.8 केडब्ल्यूएच की बैटरी से जुड़ी है। इसकी एआरएआई क्लेम्ड रेंज 561 किलोमीटर है। 

2024 मर्सिडीज बेंज ई क्लास लॉन्ग व्हील बेस

2024 Mercedes-Benz E-Class launched in India

प्रीमियम ब्रांड्स की बात करें तो मर्सिडीज ने भारत में ई क्लास का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये केवल लाून्ग व्हीलबेस वर्जन में ही उपलब्ध है और पिछले मॉडल के मुकाबले इसके नए मॉडल के डिजाइन में कुछ अपग्रेड्स किए गए हैं।

2024 Mercedes Benz E-Class LWB dashboard

2024 ई क्लास के केबिन में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन, जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 12.3 इंच की एंटरटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है।  2024 ई क्लास में तीन इंजन: 200 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल,197 पीएस पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 281 पीएस पावरफुल 3 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस से है।

बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस

BMW M4 CS

बीएमडब्ल्यू ने भारत में एम4 सीएस को 1.89 करोड़ की कीमत पर (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 3 लीटर ट्विन टर्बो 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 538 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.4 सेकंड्स का समय लगता है। 

BMW M4 CS

इसके केबिन में 14.9 इंव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और प्रीमियम 16 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके केबिन में एम कार्बन बकेट सीट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर एम स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं।

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience