• English
  • Login / Register

बीवाईडी सील Vs किया ईवी6 Vs हुंडई आयोनिक 5 Vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज Vs बीएमडब्ल्यू आई4ः प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 05, 2024 07:39 pm । सोनूबीवाईडी सील

  • 439 Views
  • Write a कमेंट

BYD Seal vs Hyundai Ioniq 5 vs BMW i4

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान के साथ अब भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नया विकल्प शामिल हो गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और अब यह काफी अग्रेसिव प्राइस टैग के साथ लॉन्च हो गई है। बीवाईडी सील एक फीचर लोडेड कार है जिसके टॉप मॉडल में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है और ये महज 4 सेकंड के अंदर 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके बारे में जानेंगे आगेः

प्राइस

बीवाईडी सील

किया ईवी6

हुंडई आयोनिक 5

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

डायनामिक - 41 लाख रुपये

 

 

 

 

प्रीमियम - 45.50 लाख रुपये

 

45.95 लाख रुपये

 

 

परफॉर्मेंस एडब्ल्यूडी - 53 लाख रुपये

 

 

पी8 एडब्ल्यूडी - 57.90 लाख रुपये

 

 

जीटी लाइन - 60.95 लाख रुपये

 

 

 

 

जीटी लाइन एडब्ल्यूडी - 65.95 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

ईड्राइव35 एम स्पोर्ट - 72.5 लाख रुपये

BYD Seal rear

बीवाईडी सील के बेस वेरिएंट की कीमत हुंडई आयोनिक 5 से करीब 5 लाख रुपये कम है। यहां तक कि इसका टॉप मॉडल स्पोर्टी एक्ससी40 रिचार्ज से करीब 5 लाख रुपये तक सस्ता है। बीवाईडी सील का टॉप मॉडल बीएमडब्ल्यू आई4 से करीब 20 लाख रुपये सस्ता है।

बीवाईडी सीलः बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

अगर आप बीवाईडी सील को अपनी अगली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इस इलेक्ट्रिक सेडान के वेरिएंट वाइज पावरट्रेन स्पेसिफिकेशनः

 

सील डायनामिक रेंज

सील प्रीमियम रेंज

सील परफॉर्मेंस

बैटरी साइज

61.44 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

ड्राइवट्रेन

सिंगल मोटर (रियर व्हील ड्राइव)

सिंगल मोटर (रियर व्हील ड्राइव)

ड्यूल मोटर (एडब्ल्यूडी)

पावर

204 पीएस

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

360 एनएम

670 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

510 किलोमीटर

650 किलोमीटर

580 किलोमीटर

फीचर

BYD Seal cabin

प्रीमियम कार होने के चलते बीवाईडी सील में काफी कंफर्ट और टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

2023 में यूरो एनकैप से इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए भी इसमें अच्छे खासे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। भारत में पेश की गई बीवायडी सील में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बीवाईडी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार को अग्रेसिव प्राइस पर उतारा है, हमनें अभी तक सील इलेक्ट्रिक सेडान का ड्राइव एक्सपीरियंस नहीं किया है। आने वाले सप्ताह में हम बीवाईडी सील का ड्राइव रिव्यू करेंगे। अगर आप इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कारदेखो के साथ जुड़े रहें।

यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience