• English
  • Login / Register

2024 में भारत में लॉन्च हुई ये 8 सेडान कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 01:00 pm । सोनूमारुति डिजायर

  • 740 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में मारुति और होंडा जैसी मास-मार्केट कंपनियों के मॉडल ही नहीं बल्कि मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनियों की गाड़ी भी शामिल है

पिछले कुछ वर्षों से भारत के कार बाजार में एसयूवी बॉडी स्टाइल वाले मॉडल का बोलबाला है, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि सेडान कार मार्केट से पूरी तरह से बाहर हो गई है। दरअसल 2024 में भारत में 8 सेडान कार लॉन्च हुई, जिन्हें केवल होंडा और मारुति जैसे मास-मार्केट ब्रांड ने ही नहीं बल्कि मर्सिडीज-बेंज जैसे लग्जरी ब्रांड ने भी उतारा था। इनमें से दो नई इलेक्ट्रिक सेडान कार भी थी, जिनमें से एक बीवाईडी और दूसरी बीएमडब्ल्यू की थी। यहां हमनें भारत में 2024 में लॉन्च हुई टॉप सेडान कार की लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

2024 मारुति डिजायर

प्राइस: 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये

New Maruti Dzire

मारुति डिजायर को इस साल नया जनरेशन अपडेट मिला है, जिसे ना केवल नए डिजाइन, बल्कि नए फीचर, बेहतर सेफ्टी और नए इंजन के साथ भी पेश किया गया है। न्यू डिजायर नए डिजाइन के चलते अब स्विफ्ट कार से एकदम अलग नजर आती है, हालांकि इसका केबिन और इंजन अभी भी स्विफ्ट जैसा है।

New Maruti Dzire dashboard

डिजायर भारत की पहली सेडान कार है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। डिजायर मारुति की पहली कार है, जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

इसमें नया 82 पीएस 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें ऑप्शनल सीएनजी पावरट्रेन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 70 पीएस है। पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि डिजायर सीएनजी के साथ केवल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।

2024 होंडा अमेज

प्राइस: 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये

Honda Amaze ZX Variant

इस साल एक और सबकॉम्पैक्ट सेडान जिसे नया जनरेशन अपडेट मिला, वह थी होंडा अमेज। तीसरी जनरेशन अमेज अब होंडा सिटी जैसी ज्यादा नजर आती है। इसका केबिन भी नया है और इसमें अब बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। अमेज भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। अन्य सेफ्टी फीचर में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर व्यू कैमरा, और लेनवॉच कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

Honda Amaze ZX Variant

अमेज कार में 90 पीएस 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

बीवाईडी सील

प्राइस: 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये

बीवाईडी सील एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है जिसे मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। सील भारत में कंपनी की पहली सेडान कार है जिसका डिजाइन पोर्श टायकन से इंस्पायर्ड है। इसके केबिन में फीचर की भरमार है और इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग और फुल एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

बीवाईडी सील में दो बैटरी पैक: 61.44 केडब्ल्यूएच और 82.56 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 650 किलोमीटर तक बताई गई है। इसमें टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है।

2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी

प्राइस: 78.50 लाख रुपये से 92.50 लाख रुपये

2024 Mercedes Benz E Class LWB front

इस साल हमनें मर्सिडीज-बेंज की नई सेडान कार की रेंज देखी, जिनमें एक छठवीं जनरेशन ई-क्लास थी, जिसका लॉन्ग-व्हीलबेस (एलडब्ल्यूबी) वर्जन लॉन्च किया गया। नई ई-क्लास का डिजाइन पहले से काफी शार्प है और इसे नए केबिन के साथ एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप देकर उतारा गया है, जो ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान से इंस्पायर्ड है। इसकी फीचर लिस्ट में डिजिटल वेंट कंट्रोल के साथ 4-जोन ऑटो एसी, 17-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

2024 Mercedes Benz E-Class LWB dashboard

नई ई-क्लास में दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इनमें 3-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सबसे पावरफुल है जिसका पावर आउटपुट 381 पीएस है।

नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी

प्राइस: 72.90 लाख रुपये

BMW 5 Series LWB Side

न्यू जनरेशन ई-क्लास के अलावा बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को नया जनरेशन अपडेट मिला, और इसका भी पहली बार लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन उतारा गया है। यह 3 सीरीज और 7 सीरीज के बाद भारत में बीएमडब्ल्यू का तीसरा लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर इल्लुमिनेटेड किडनी ग्रिल, और पतले स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलाइट सेटअप शामिल है। इसका केबिन भी नया है और इसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 18-स्पीकर बाउर एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

BMW 5 Series LWB Cabin

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में 258 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू आई5

प्राइस: 1.20 करोड़ रुपये

BMW i5 M60

बीएमडब्ल्यू आई5 न्यू जनरेशन 5 सीरीज सेडान का इलेक्ट्रिक अवतार है, जिसे भारत में केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है, और यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। आई5 में क्लॉज्ड ऑफ ग्रिल दी गई है, हालांकि हेडलाइट सेटअप और इसका ओवरऑल फ्रंट लुक आईसीई पावर्ड वर्जन जैसा ही है। बीएमडब्ल्यू आई5 के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। इसमें रेगुलर 5 सीरीज की तरह 14.9-इंच टचस्क्रीन यूनिट और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।

BMW i5 M60 cabin

बीएमडब्ल्यू आई5 में 81.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रंज 516 किलोमीटर तक बताई गई है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस

प्राइस: 1.95 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस ने फॉर्मूला-1 इंस्पायर्ड 2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन के साथ सी-क्लास को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा गया है, और ये दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोडक्शन 4-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 680 पीएस की पावर और 1020 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। नई मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस का बॉडी शेप सी-क्लास जैसा ही है, हालांकि इसमें बोल्ड एएमजी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे अलग रखते हैं। यह आगे से लंबी है और इसके फेंडर चौड़ें हैं, जिससे इसे अग्रेसिव लुक मिल रहा है।

इसके केबिन में एएमजी स्पोर्ट सीटें और स्टीयरिंग व्हील, और नप्पा लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। रेगुलर सी-क्लास की तरह इसमें भी 11.9-इंच एमबीयूएक्स टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग, और 15-स्पीकर बर्मस्टर ऑडियो सिस्टम शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस

प्राइस: 3.3 करोड़ रुपये

Mercedes-AMG S 63 E Performance

मर्सिडीज-एएमजी एस 63 परफॉर्मेंस एस-क्लास लग्जरी सेडान का अब तक का सबसे पावरफुल वर्जन है। यह एक 4मैटिक प्लस ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोेल इंजन दिया गया है। हालांकि इसका लुक रेगुलर एस-क्लास जैसा ही है, लेकिन इसकी ग्रल और व्हील जैसी कई जगह पर एएमजी-स्पेसिफिक हाइलाइट दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी फील देते हैं।

एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस में 12.8-इंच एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

तो ये थी इस साल भारत में लॉन्च हुई टॉप सेडान कार। आप इनमें से कौनसी कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience