• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 12:14 pm । सोनूबीवाईडी सील

  • 148 Views
  • Write a कमेंट

BYD Seal, Tata Nexon, Ford Endeavour

मार्च के पहले सप्ताह में भारत में कई नई कार लॉन्च हुई जिनमें बीवाईडी सील, टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी डार्क एडिशन शामिल थे। इसके अलावा हुंडई ने क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर से पर्दा उठाया, वहीं वेन्यू का नया वेरिएंट भी पेश किया गया। पिछले सप्ताह हमनें भारत में फोर्ड एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। बीते सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः

बीवाईडी सील भारत में लॉन्च

BYD Seal

इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी ने भारत में अपनी तीसरी गाड़ी सील इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया है। सील को रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर तक है। बीवाईडी सील की बुकिंग 200 यूनिट से ज्यादा हो चुकी है। यहां देखिए मुकाबले में मौजूद कारों से इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी डार्क एडिशन लॉन्च

Nexon EV Dark

सितंबर 2023 में टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी को मिडलाइफ अपडेट मिला था, लेकिन तब कंपनी ने इनके फेसलिफ्ट वर्जन के डार्क एडिशन नहीं उतारे थे। पिछले सप्ताह टाटा ने नई नेक्सन और नेक्सन ईवी ईवी के ऑल-ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिए।

हुंडई वेन्यू का नया वेरिएंट लॉन्च

Hyundai Venue Executive variant launched

पिछले सप्ताह हुंडई ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार वेन्यू का नया ‘एग्जीक्यूटिव’ वेरिएंट लॉन्च किया। नया वेरिएंट आने से अब इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन पहले से काफी अर्फोडेबल हो गया है। इस नए वेरिएंट को एस और एस (ओ) वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है।

एमजी कार प्राइस और वेरिएंट अपडेट

MG Comet EV and MG ZS EV

एमजी मोटर ने हेक्टर, हेक्टर प्लस, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस की प्राइस लिस्ट भी अपडेट की है, वहीं कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के वेरिएंट नाम बदले गए हैं। इसके अलावा कॉमेट ईवी का एक एसी 7.4 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन वाला नया वेरिएंट भी पेश किया गया है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर से उठा पर्दा

Hyundai Creta N Line interior

हुंडई जल्द भारत में क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने क्रेटा एन लाइन के केबिन से पर्दा उठाया। इसमें नई डैशबोर्ड थीम और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

नई फोर्ड एंडेवर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

New-gen Ford Everest (Endeavour) seen undisguised in India for the first time

नई फोर्ड एंडेवर को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फोर्ड फिर से भारत में वापसी करने का प्लान बना रही है।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज का नया वेरिएंट लॉन्च

Volvo XC40 Recharge

वोल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में छोटा बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन से कम है और इसकी कीमत भी उससे करीब 3 लाख रुपये कम है।

यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience