• English
  • Login / Register

बीवाईडी सील को मिली 200 यूनिट्स की बुकिंग: फुल चार्ज में 650 किलोमीटर रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत 41 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: मार्च 06, 2024 07:26 pm | सोनू | बीवाईडी सील

  • 510 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट्सः डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है

BYD Seal

  • इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शनः 61.44 केडब्ल्यूएच और 82.56 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं।

  • सील के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों विकल्प मिलते हैं।

  • इसमें 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बीवाईडी सील भारत में चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ई6 एमपीवी और एटो 3 एसयूवी के बाद तीसरी गाड़ी है। कंपनी ने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग फरवरी के आखिर में शुरू की थी और अब इसने 200 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस मौके पर बीवाईडी इंडिया के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट गोपाल कृष्णन ने कहा कि ‘हम भारत में ग्राहकों से अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। यह भारत में लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों की ग्रोथ को दर्शाता है। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने और बीवाईडी सील के साथ ग्राहकों को आधुनिक तकनीक के साथ बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य एमपीवी, एसयूवी और सेडान रेंज के साथ भारत में ग्राहकों को हमारे पोर्टफोलियो तक पूरी पहुंच प्रदान करना है।’

बीवाईडी सील बैटरी पैक, मोटर और रेंज

BYD Seal Rear

सील इलेक्ट्रिक में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

डायनामिक रेंज

प्रीमियम रेंज

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

61.44 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

204 पीएस

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

360 एनएम

670 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

510 किलोमीटर

650 किलोमीटर

580 किलोमीटर

यह भी पढ़ें: बीवाईडी सील vs किया ईवी6 vs हुंडई आयोनिक 5 vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज vs बीएमडब्ल्यू आई4ः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

चार्जिंग ऑप्शन

बीवाईडी सील तीन चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है, जिनकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट्स

डायनामिक रेंज

प्रीमियम रेंज

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

61.44 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

7 किलोवॉट एसी चार्जर

110 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

फीचर और सेफ्टी

BYD Seal Interior

बीवाईडी सील में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

बीवाईडी सील की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 से है। इसके अलावा इसे वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और और बीएमडब्ल्यू आई4 के कंपेरिजन में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी सील

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience