एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की वेरिएंट लिस्ट हुई अपडेटः नए फीचर हुए शामिल और कीमत में भी हुआ बदलाव

संशोधित: मार्च 06, 2024 01:51 pm | सोनू | एमजी कॉमेट ईवी

  • 395 Views
  • Write a कमेंट

कॉमेट ईवी में अब एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में 7.4 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी शामिल हो गया है

MG Comet EV and MG ZS EV

  • एमजी कॉमेट ईवी के वेरिएंट का नाम अब एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव है।

  • कॉमेट ईवी में ईएससी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

  • एमजी जेडएस ईवी एग्जीक्यूटिव, एक्साइट प्रो, एक्सक्लूसिव प्लस और इसेंस वेरिएंट में उपलब्ध है।

  • नए एक्साइट प्रो वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इन दोनों एमजी इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • कॉमेट ईवी की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • जेडएस ईवी की प्राइस 18.98 लाख रुपये से 24.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के वेरिएंट लाइनअप को अपडेट किया गया है, साथ ही इनके कुछ नए वेरिएंट उतारे गए हैं और कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। सबसे पहले नजर डालते हैं इनके नए मॉडल वाइज वेरिएंट लाइनअप परः

एमजी कॉमेट न्यू वेरिएंट लाइनअप

पुराने वेरिएंट

पेस

प्ले

प्लस

नए वेरिएंट

एग्जीक्यूटिव

एग्जीक्यूटिव

एक्सक्लूसिव (फास्ट चार्जर के साथ)

MG Comet EV with fast-charging option

एमजी ने कॉमेट ईवी के वेरिएंट्स का नाम बदला है। इसके अलावा कंपनी ने इसके मिड और टॉप मॉडलः एक्साइट और एक्सक्लूसिव में 7.4 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी शामिल किया है।

एमजी कॉमेट ईवी नई प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एग्जीक्यूटिव

6.99 लाख रुपये

6.99 लाख रुपये

एक्साइट

7.88 लाख रुपये

7.88 लाख रुपये

एक्साइट फास्ट चार्जर (नया)

8.24 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव

8.58 लाख रुपये

8.78 लाख रुपये

+20,000 रुपये

एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जर (नया)

9.14 लाख रुपये

कॉमेट ईवी के टॉप मॉडल की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई है जबकि अन्य वेरिएंट्स की कीमत पहले जितनी ही है।

कॉमेट ईवी न्यू वेरिएंट्स के नए फीचर

MG Comet EV

कॉमेट ईवी के नए एसी फास्ट चार्जिंग कैपेबल वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर डिस्क ब्रेक, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर फोल्डेबल ओआरवीएम, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल, और बॉडी कलर ओआरवीएम जैसे कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं।

एमजी जेडएस ईवी न्यू वेरिएंट लाइनअप

2024 MG ZS EV

पुराने वेरिएंट

नए वेरिएंट

कीमत

एग्जीक्यूटिव

एग्जीक्यूटिव

18.98 लाख रुपये

एक्साइट

एक्साइट प्रो

19.98 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव प्लस

23.98 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव प्रो

इसेंस

24.98 लाख रुपये

एमजी जेडएस ईवी के केवल वेरिएंट नाम को अपडेट किया गया है जबकि इसकी प्राइस लिस्ट पहले जैसी ही है। इसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जेडएस ईवी टॉप मॉडल में 10,000 रुपये अतिरिक्त देकर ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी चुना जा सकता है।

एमजी जेडएक्स ईवी एक्साइट प्रो फीचर

MG ZS EV panoramic sunroof

एमजी ने जेडएस ईवी एक्साइट प्रो वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए जेडएस ईवी एक्साइट प्रो में छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज

स्पेसिफिकेशन

कॉमेट ईवी

जेडएस ईवी

बैटरी पैक

17.3 केडब्ल्यूएच

50.3 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर पावर आउटपुट

42 पीएस

177 पीएस

इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क आउटपुट

110 एनएम

280 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

230 किलोमीटर तक

461 किलोमीटर तक

एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी कंपेरिजन

एमजी कॉमेट ईवी को टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से ज्यादा अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से है। इसे टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से महंगे विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience