• English
  • Login / Register

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज का नया टू-व्हील-ड्राइव ‘प्लस’ वेरिएंट लॉन्च, कीमत 54.95 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 07, 2024 03:22 pm । सोनूवोल्वो ex40

  • 477 Views
  • Write a कमेंट

Volvo XC40 Recharge

  • एक्ससी40 रिचार्ज का नया टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट से 2.95 लाख रुपये सस्ता है

  • वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के नए सिंगल मोटर प्लस वेरिएंट में छोटा 69 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।

  • नए वेरिएंट की फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 475 किलोमीटर है।

  • इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसक पावर आउटपुट 238 पीएस और 420 एनएम है।

  • वोल्वो ने इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 250 वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, सात एयरबैग, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए हैं।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज का नया सिंगल मोटर टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे ‘प्लस’ नाम से पेश किया गया है। ग्राहक इस नए वेरिएंट को ऑनलाइन और वोल्वो डीलरशिप से ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। इस वेरिएंट को कर्नाटक के बेंगुलरु स्थिति वोल्वो की होस्कोट मैन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी में असेंबल किया जा रहा है।

प्राइस

एक्ससी40 रिचार्ज प्लस (न्यू)

54.95 लाख रुपये

एक्ससी40 रिचार्ज अल्टीमेट

57.90 लाख रुपये

एक्ससी40 रिचार्ज के सिंगल मोटर प्लस वेरिएंट की कीमत ड्यूल-मोर अल्टीमेट वेरिएंट से 2.95 लाख रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: बीवाईडी सील को मिली 200 यूनिट्स की बुकिंग: फुल चार्ज में 650 किलोमीटर रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत 41 लाख रुपये से शुरू

बैटरी पैक, ड्राइवट्रेन और रेंज

Volvo XC40 Recharge Front

एक्ससी40 रिचार्ज प्लस वेरिएंट में छोटा 69 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स से थोड़ी कम है। यहां देखिए दोनों वेरिएंट्स की स्पेसिफिकेशन डीटेल्सः

वेरिएंट

एक्ससी40 रिचार्ज प्लस (न्यू)

एक्ससी40 रिचार्ज अल्टीमेट

बैटरी पैक

69 केडब्ल्यूएच

78 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

टू-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

238 पीएस

408 पीएस

टॉर्क

420 एनएम

660 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

475 किलोमीटर

505 किलोमीटर

एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटा)

7.3 सेकंड

4.9 सेकंड

टॉप स्पीड

180 किलोमीटर प्रति घंटा

180 किलोमीटर प्रति घंटा

दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के दोनों वेरिएंट्स 11 किलोवॉट एसी चार्जिंग और डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की वेरिएंट लिस्ट हुई अपडेटः नए फीचर हुए शामिल और कीमत में भी हुआ बदलाव

फीचर और सेफ्टी

Volvo XC40 Recharge Dashboard

वोल्वो ने नया टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट लॉन्च करने के अलावा एक्ससी40 रिचार्ज की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वायर्ड एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 250 वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में सात एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजन

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज का मुकाबला बीवाईडी सील, हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 से है। इसे वोल्वो सी40 रिचार्ज के मुकाबले में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो ex40 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on वोल्वो ex40

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience