विश्व पर्यावरण दिवसः इको फ्रेंडली केबिन वाली इन 5 इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जून 05, 2023 07:46 pm । स्तुति । हुंडई आयनिक 5
- 782 Views
- Write a कमेंट
कंपनियां अपनी कारों में नए-नए फीचर्स देने के लिए मार्केट अनुसार नई रणनीतियां अपना रही है। आज हर किसी कंपनी का लक्ष्य जितना संभव हो सके कारों में इको फ्रेंडली मटेरियल का उपयोग करना है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने उन 5 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके केबिन में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, इन पर आप भी डालिए एक नजर:
हुंडई आयोनिक 5
हुंडई की फ्लैगशिप ईवी आयोनिक 5 के केबिन में कई ईको-फ्रेंडली मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिनमें बायो पेंट, ईको-फ्रेंडली लैदर और फैब्रिक शामिल हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, स्विच और डोर पैड पर बायो पेंट कोटिंग का इस्तेमाल किया है। इसके बायो पेंट में पौधों और कॉर्न के ऑयल एक्सट्रेक्शन शामिल है। केबिन के अंदर इसमें ईको-फ्रेंडली लैदर और फैब्रिक को कॉर्न, गन्ने और 32 प्लास्टिक की बोतलों से तैयार किया गया है और इसका उपयोग गाड़ी में सीटों, कार्पेट और डोर आर्मरेस्ट पर किया गया है।
किया ईवी6
किया ईवी6 के केबिन के अंदर भी कई ईको-फ्रेंडली मटीरियल का उपयोग किया गया है जिनमें मशरूम-डिराइव्ड कॉम्पोनेन्ट, बायो पेंट, वीगन लैदर, अपहोल्स्ट्री के लिए रिसाइकिल्ड बोतल और डैशबोर्ड, डोर पैड व फ्लोरमैट पर फैब्रिक एलिमेंट शामिल है। कंपनी की योजना अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में समुद्र के प्लास्टिक वेस्ट को रिफाइन करके गाड़ी में डालने की भी है।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में वोल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसके केबिन में कई रिसाइकिल्ड मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लैदर-फ्री इंटीरियर और रिसाइकल्ड कारपेट शामिल है। कंपनी ने इसके केबिन में डार्क ग्रे कलर थीम अपनाई है, जबकि इसका कारपेट 'एफजॉर्ड ब्लू' फिनिशिंग के साथ आता है।
स्कोडा एन्याक आईवी
स्कोडा अपनी फ्लैगशिप ईवी एन्याक आईवी को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा दमदार कार होगी जिसमें कई ईको-फ्रेंडली मटीरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। केबिन के अंदर इसमें साउंड इन्सुलेशन के लिए रिसाइकिल्ड टेक्सटाइल, फ्लोर और बूट मैट के लिए रिसाइकल्ड पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) बॉटल फाइबर मिलेगा। इसकी सीटों को पीईटी बॉटल और ऊन से तैयार किया गया है, जबकि केबिन के अंदर के लैदर को जैतून के पत्तों के एक्ट्रेक्ट से रंगा गया है।
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान है। इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में भी कई ईको-फ्रेंडली मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में केबल डक्ट दिया गया है जिसे मिक्सड प्लास्टिक, फ़ूड वेस्ट, कार्डबोर्ड और बच्चों के डायपर से तैयार किया गया है। फर्श को ढकने के लिए इसमें नायलॉन यार्न का भी उपयोग किया गया है जिसे रिसाइकिल्ड कार्पेट और मछली पकड़ने के जाल से प्राप्त किया गया है।
इन सभी कारों में इको फ्रेंडली मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा भी कई कार कंपनियां ऐसी हैं जो इको फ्रेंडली प्रोडक्शन तकनीकों का उपयोग करती है और दुनिया भर में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एनर्जी के नवीकरणीय स्रोतों की तलाश कर रही है। इन कार कंपनियों के संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से पॉल्यूशन कम करने की दिशा में हमारी मदद करेंगे।