• English
  • Login / Register

ये हैं भारत की सबसे तेज टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें जिनकी कीमत है 1 करोड़ रुपये से भी कम

प्रकाशित: सितंबर 29, 2023 11:14 am । सोनूवोल्वो सी40 रिचार्ज

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

इन टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार में केवल एक गाड़ी भारतीय कंपनी की है

10 Quickest EVs In India

भारत का इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है और अब यहां कई कंपनियों की एक से बढ़कर एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी आ रही है। सभी सेगमेंट की अधिकांश इलेक्ट्रिक कारों में ना केवल प्रीमियम फीचर और अच्छी ड्राइविंग रेंज मिल रही है, बल्कि इनकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि रेस देते ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां तुरंत स्पीड पकड़ने लगती है। यहां हमने एक करोड़ रुपये में आने वाली टॉप 10 फास्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनके बारे में जानेंगे आगेः

वोल्वो सी40 रिचार्ज: 4.7 सेकंड

Volvo C40 Recharge

हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो सी40 रिचार्ज इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में महज 4.7 सेकंड लगते हैं। वोल्वो ने इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जिसे 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार है जिसका पावर आउटपुट 408पीएस और 660एनएम है। इस कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 61.25 किलोमीटर है और इसकी कीमत 61.25 लाख रुपये है।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज: 4.9 सेकंड

Volvo XC40 Recharge

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.9 सेकंड का समय लगता है। इसमें भी 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है और इसका पावर आउटपुट सी40 रिचार्ज के बराबर है। हालांकि फुल चार्ज में इसकी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है और इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

किआ ईवी6 : 5.2 सेकंड

Kia EV6

तीसरे नंबर पर किआ मोटर्स की फ्लैगशिप कार ईवी6 है और इसके ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5.2 सेकंड लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शनः सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम (229पीएस/350एनएम) और ड्यूल-मोटर सेटअप (325पीएस/605एनएम) दिए गए हैं। किआ ईवी6 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 708 किलोमीटर तक है और इसकी कीमत 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये के बीच है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1: 5.6 सेकंड

इस प्राइस रेंज अगली फास्ट इलेक्ट्रिक कार के तौर पर हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 आती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 से 0.4 सेकंड स्लो है और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 5.6 सेकंड लगते हैं। इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जिसे 66.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसका संयुक्त पावर आउअपुट 313पीएस और 494एनएम है। आईएक्स1 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 440 किलोमीटर है और इसकी कीमत 66.90 लाख रुपये रखी गई है।

बीएमडब्ल्यू आई4: 5.7 सेकंड

BMW i4

आईएक्स1 के बाद अगले नंबर पर बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5.7 सेकंड लगते हैं। इसमें रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसे 83.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर का पावर आउअपुट 340पीएस और 430एनएम है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 590 किलोमीटर है, और इसकी कीमत 73.90 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये के बीच है।

मिनी कूपर एसई: 7.3 सेकंड

Mini Cooper SE

यह इस लिस्ट की सबसे छोटी कार है जिसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकंड लगते हैं। मिनी कूपर एसई में 32.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184पीएस की पावर और 270एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 270 किलोमीटर है और इसकी कीमत 53.50 लाख रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीई पावर्ड मिनी कूपर एस अपने इलेक्ट्रिक वर्जन से ज्यादा फास्ट है।

बीवाईडी एटो 3: 7.3 सेकंड

BYD Atto 3

बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी मिनी कूपर एसई जितने समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा पर पहुंचने का दमदम रखती है। बीवाईडी इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है और इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई आयोनिक 5: 7.6 सेकंड

Hyundai Ioniq 5

किआ ईवी6 वाले प्लेटफार्म पर बनी हुंडई आयोनिक 5 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में 7.6 सेकंड लगते हैं। इसमें पीछे वाले एक्सएल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जिसे 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसका पावर आउअपुट 217पीएस और 350एनएम है। यह रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 631 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसकी प्राइस 45.95 लाख रुपये है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी: 8 सेकंड

Mercedes-Benz EQB

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8 सेकंड लगते हैं। इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसे 66.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसका पावर आउटपुट 228पीएस और 390एनएम है। मर्सिडीज ईक्यूबी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 423 किलोमीटर है और इसकी कीमत 77.50 लाख रुपये है।

महिंद्रा एक्सयूवी400: 8.3 सेकंड

Mahindra XUV400

इस लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी400 आखिरी नंबर पर है, जिसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.3 सेकंड लगते हैं। महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसमें लगी मोटर का पावर आउटपुट 150पीएस और 310एनएम है। एक्सयूवी400 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है और इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

इन सब इलेक्ट्रिक कार में आपकी पसंद कौनसी है, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

was this article helpful ?

वोल्वो सी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience