• मिनी कूपर एसई फ्रंट left side image
1/1
  • Mini Cooper SE
    + 43फोटो
  • Mini Cooper SE
  • Mini Cooper SE
    + 3कलर
  • Mini Cooper SE

मिनी कूपर एसई

मिनी कूपर एसई is a 4 सीटर electric car. मिनी कूपर एसई Price is ₹ 53.50 लाख (ex-showroom). It comes with the 270 केएम battery range. It can be charged in 2h 30 min-ac-11kw (0-80%) & also has fast charging facility. This model has 4 safety airbags. It can reach 0-100 km in just 7.3 Seconds & delivers a top speed of 150 kmph. This model is available in 4 colours.
कार बदलें
49 रिव्यूजrate एन्ड win ₹ 1000
Rs.53.50 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
संपर्क डीलर
इस महीने के बेस्ट ऑफर्स से न चूकें

मिनी कूपर एसई के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

रेंज270 केएम
पावर181.03 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी32.6 kwh
चार्जिंग time डीसी36 min-50kw(0-80%)
चार्जिंग time एसी2h 30min-11kw(0-80%)
top स्पीड150 किलोमीटर प्रति घंटे

मिनी कूपर एसई कार पर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट : मिनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार कूपर एसई की भारत में फिर से बुकिंग शुरू कर दी है। इस बार कंपनी इसकी केवल 40 यूनिट के लिए बुकिंग ले रही है। 

मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक प्राइस : भारत में मिनी कूपर एसई की कीमत 50.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, रेंज व चार्जिंग : मिनी कूपर एसई में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 32.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 7.3 सेकंड का समय लगता है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में यह करीब 270 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज होने में महज 36 मिनट लगते हैं। कंपनी इस स्पोर्टी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की बैटरी पर 8 साल/ एक लाख किलोमीटर वारंटी दे रही है।

मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक फीचर्स : इस कार में 5.5 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल कंसोल पर एम्बिएंट लाइटिंग, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इनसे होगा मुकाबला : सेगमेंट में इस छोटी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं है।

और देखें
मिनी कूपर एसई ब्रोशर

फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें

download brochure
ब्रोशर डाउनलोड करें

मिनी कूपर एसई प्राइस

मिनी कूपर एसई की कीमत 53.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 53.50 लाख रुपये है। कूपर एसई 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें कूपर एसई इलेक्ट्रिक बेस मॉडल है और मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक टॉप मॉडल है।

कूपर एसई इलेक्ट्रिक32.6 kwh, 270 केएम, 181.03 बीएचपीRs.53.50 लाख*

मिनी कूपर एसई की तुलना उसके जैसी कारों के साथ

मिनी कूपर एसई रिव्यू

मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अफोर्डेबल मॉडल है, जिसे सिटी फ्रेंडली साइज के कारण काफी लोग सिटी में चलाने के हिसाब से ही खरीदते हैं।

कंपनी ने काफी समय बाद कोई नई कार उतारी है और इसे एक अलग अप्रोच के साथ पेश किया गया है। तो कैसी है मिनी कूपर एसई एक नए प्रोडक्ट के तौर पर, ये जानेंगे इस रिव्यू में:

एक्सटीरियर

इलेक्ट्रिक कारों को एक अलग पेशकश के तौर पर रखने के लिए कारमेकर्स इनके डिजाइन को अलग एप्रोच के साथ तैयार करते हैं। मगर मिनी अपनी सिंप्लिसिटी के लिए जानी जाती है और कूपर एसई में भी वो बात झलकती है। सबसे खास बात ये है कि मिनी ने इसे एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर दिखाने के लिए इसके बॉडीवर्क से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं की है। मगर इसमें कुछ एलिमेंट्स ऐसे डाले गए हैं जो इसे इलेक्ट्रिक कार दिखाने में मदद करते हैं। 

इस कार में दिए गए फ्लोरोसेंट ग्रीन हाइलाइट्स के साथ नॉन सिमिट्रिक 17 इंच एयरो व्हील्स और ग्रीन ओआरवीएम पर सबसे पहले निगाह जाती है। इन्ही एलिमेंट्स के कारण इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल होने का प्रमाण मिलता है। इसका फ्रंट बंपर थोड़ा अलग है, मगर इसका ओवल शेप बरकरार रखा गया है और दूसरी मिनी कारों की तरह इसके रियर पोर्शन में यूनियन जैक टेललैंप्स दिए गए हैं।

जब आप गौर से देखेंगे तो इसके चार्जर फ्लैप और बूट पर इलेक्ट्रिक मिनी का सिंबल भी आपको नजर आएगा। तो इस तरह से इन छोटी मोटी चीजों के चलते ये मिनी कूपर एसई रेगुलर मॉडल से थोड़ी अलग नजर आती है।

इंटीरियर

एक्सटीरियर की तरह इसके इंटीरियर में भी कम बदलाव किए गए हैं। इसके इंजन स्टार्ट टॉगल और गियर शिफ्टर पर भी फ्लोरोसेंट ग्रीन हाइलाइट्स टच दिया गया है और इसके डैशबोर्ड पर टेंट्रिस जैसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस इलेक्ट्रिक कार में और दूसरी सभी चीजें रेगुलर मॉडल जैसी ही रखी गई है, जिनमें बड़ी राउंड सेंट्रल डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके के​बिन की मैटेरियल क्वालिटी वैसी ही है जैसी एक 50 लाख की कार की होनी चाहिए ​और इसके हाइलाइट्स पर आप आगे डालेंगे एक नजर:

इसकी सीटें काफी बड़ी और कंफर्टेबल हैं और इनमें प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। ऐसे में इसकी सीटों पर आराम से लंबा वक्त गुजारा जा सकता है। इसके डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर एम्बिएंट लाइट्स दी गई है, वहीं इंफोटेनमेंट पर एलईडी रिंग दी गई है ​जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं और इसे वॉल्यूम बढ़ाने कम करने जैसे कामों के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित एलिमेंट्स की बात करें तो लेफ्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में पावर कंज्पशन डिस्प्ले होती है जबकि राइट में बैट्री इंडिकेटर दिया गया है। इसमें टॉप राइट में आप रेंज देख सकते हैं, वहीं बैट्री परसंटेज बॉटम राइट पर डिस्प्ले होती है। 

फीचर्स की बात करें तो मिनी कूपर इलेक्ट्रिक में ट्विन सनरूफ, एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हेड्स अप डिस्प्ले, पावर्ड सीट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फैंसी फीचर्स नहीं दिए गए हैं। जो फीचर्स मौजूद हैं वो अपना काम बखूबी करते हैं। 

सिटी के हिसाब से इसकी रियर सीट पर 6 फीट तक के एडल्ट पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं। हालांकि इसके केबिन से बाहर निकलना या दाखिल होने के लिए थोड़े एफर्ट लगाने पड़ते हैं। इसकी रियर सीट को 50:50 के अनुपात में बांटा जा सकता है जिससे बूट स्पेस बढ़ जाता है। हालांकि इसमें छोटे सूटकेस रखने जितना तो नॉर्मल बूट स्पेस दिया ही गया है। 

तो ​कुल मिलाकर मिनी कूपर एसई के इंटीरियर में कोई स्पेशल बात तो नहीं है, मगर ये काफी कंफर्टेबल है।

परफॉरमेंस

इस कार के बारे में बात करने लायक जो सबसे स्पेशल चीज है वो इसका पावरट्रेन है। मिनी कूपर एसई के फ्रंट व्हील्स पर सिंगल मोटर लगी है। ये 184 पीएस/270 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है और इसमें 32.6 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। 

कूपर एसई में कंसोल गेम जैसे साउंड इफेक्ट्स दिए गए हैं जो कार ड्राइव करने के लिए आपका मूड बना देते हैं। जैसे ही आप कार को स्टार्ट कर ड्राइव करने लगते हैं तो आपको किसी स्पेसशिप में होने जैसा साउंड मिलता है। हर दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तरह ये भी चुपचाप दौड़ने लगती है और ये काफी प्रीमियम एक्सपीरियंस देती है। इसका थ्रॉटल रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा है और आप काफी रिलेक्स होकर कार ड्राइव करते हैं। 

इसमें 4 ड्राइव मोड्स: ग्रीन+, ग्रीन, मिड और स्पोर्ट दिए गए हैं। ग्रीन+ बैट्री के बहुत ज्यादा डाउन होने के दौरान इस्तेमाल में लिया जाता है। ये ना केवल इस कार की परफॉर्मेंस को नीचे गिरा देता है बल्कि ये एसी को भी बंद कर देता है। ग्रीन मोड के कंपेरिजन में ग्रीन+ आपको 18 किलोमीटर की एडिशनल रेंज दे देता है। ग्रीन मोड एक इकोनॉमी मोड है ​जो काफी सिटी फ्रेंडली है। इसमें थ्रॉटल रिस्पॉन्स तो अच्छा नहीं मिलता है, मगर ओवरटेक करने और ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन लाइट मिलने के बाद कार को दौड़ाने जितनी पावर मिल जाती है। यदि आपको पावर की थोड़ी और जरूरत है तो आप इसे मिड मोड पर ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि इस मोड पर ड्राइव करने के बाद ग्रीन के कंपेरिजन में आपकी कार की रेंज एक किलोमीटर कम हो जाती है, मगर आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस जरूर मिलता है। ओवरटेकिंग के लिए आपको ये ज्यादा एक्सलरेट करने के लिए उकसाता है और यहां आपको कूपर एसई की असल पावर पता चलती है।

हालांकि फिर स्पोर्ट मोड पर कूपर एसई आपको एक मिनी की किसी कार में होने का असल अहसास दिलाएगा। इस मोड पर एक्सलरेट करते ही कार सरपट दौड़ने लगती है और इसी दौरान आपको थोड़ा बॉडी रोल भी महसूस होता है। चाहे कार की स्पीड 40, 60 या 80 ही क्यों ना हो एक्सलरेट करते ही ये कार तुरंत स्पीड पकड़ने लगती है। हमारे एक्सलरेशन टेस्ट में कूपर एसई को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.13 सेकंड्स का समय लगा। वहीं 20 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को 4.06 सेकंड्स लगे।

अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशंस के कारण सिटी में ये कार ड्राइव करने में काफी आसान लगती है। आप इससे कम स्पेस में भी टर्न ले सकते हैं, जल्दी ओवरटेक्स ले सकते हैं और संकरे रास्तों पर भी आराम से गैप ढूंढते हुए इसे ले जा सकते हैं। तो कुल मिलाकर सिटी में तो इसे ड्राइव करने का अपना ही एक अलग मजा है। 

रेंज 

अच्छी चीजें अच्छी कीमत में आती है। क्योंकि इसमें काफी कम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, इसलिए इसमें बैट्री पैक को बूट फ्लोर के नीचे पोजिशन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसमें फ्यूल टैंक की जगह पर बैट्री पैक दिया गया है लेकिन यहां काफी कम कैपेसिटी का बैट्री पैक रखा जा सकता है। फुल चार्ज करने के बाद मिनी की ये इलेक्ट्रिक कार ग्रीन मोड पर केवल 177 किलोमीटर की रेंज निकालती है। वहीं मिड मोड पर ये केवल 158 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं अगर आप इसे स्पोर्ट मोड पर ड्राइव करते हैं तो इसकी रेंज और ज्यादा गिर जाती है। इस मोर्चे पर मिनी इंटरसिटी ड्राइविंग के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है। 

हालांकि ये कार हाईवे ड्राइविंग के लिहाज से भी तैयार नहीं की गई है। इसे एक प्रैक्टिकल और सिटी ड्राइविंग के हिसाब से ही तैयार किया गया है और नई कूपर एसई इस मोर्चे पर अच्छी साबित होती है। यदि आपके पास घर पर ही चार्जर की व्यवस्था है तो इसमें दी गई छोटी सी बैट्री को आराम से आप पूरी रात में फुल चार्ज कर सकते हैं और इसे अगले पूरे दिन ड्राइव कर सकते हैं। यही एसई की सबसे बड़ी खूबी है। ये स्पोर्ट मोड पर आपको 100 किलोमीटर की रेंज ही देगी, मगर ये 100 किलोमीटर भी आपको इस कार को ड्राइव करने में जो फन फील कराएंगे और उसका कंपेरिजन ही नहीं किया जा सकता है। इसमें सिंगल पैडल ऑपरेशन के साथ मल्टीपल रीजनरेशन मोड्स दिए गए हैं जो आपको थोड़ी ज्यादा रेंज मिलने में मदद कर सकते हैं। तो कुल मिलाकर रोजाना इसे चार्ज पर लगा दें और अगले दिन इस कार की राइड का आनंद लें। 

राइड और हैंडलिंग

कूपर एसई पूरी तरह मिनी कूपर कार जैसा परफाॅर्म करने में सक्षम है। बता दें कि जेसीडब्ल्यू इसका एक स्पोर्टी वेरिएंट है जिसमें स्टिफ सस्पेंशन और बड़े व्हील्स दिए गए हैं और इसे सिटी में हैंडल करना आसान काम नहीं है। मगर कूपर एसई में आपको ये चीजें नजर नहीं आएंगी। कंफर्टेबल और बैलेंस्ड सस्पेंशन और सीटों की अचछी कुशनिंग के रहते सिटी में ये हैचबैक ज्यादा कंफर्टेबल नजर आती है। ये टूटी फूटी सड़कों और गड्ढों को आराम से हैंडल कर लेती है। 

हालांकि इसकी हैंडलिंग जेसीडब्ल्यू जितनी शार्प नहीं है, मगर ये रोजाना ड्राइव करने के हिसाब से काफी अच्छी कार है। इसके स्टीयरिंग का रिस्पाॅन्स काफी अच्छा है और आपको पता चलता रहता है कि उनकी पोजिशनिंग कहां है। 

निष्कर्ष

मिनी कूपर एसई सिटी के लिहाज से एक काॅम्पैक्ट, कंफर्टेबल और काफी लाजवाब कार साबित होती है। हालांकि इसकी रेंज कुछ इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर से भी कम है और दो डोर और छोटे बूट स्पेस के कारण इसकी प्रैक्टिकैलिटी में भी कोई मजेदारी नहीं है। मगर आप इन सब बातों पर गौर नहीं करेंगे तो रोजाना की ड्राइविंग के हिसाब से मिनी कूपर एसई में आपको एक फन टू ड्राइव फैक्टर मिलेगा।

मिनी कूपर एसई की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • फास्ट एक्सलेरेशन
  • सिटी में फन टू ड्राइव
  • भारत में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • सिटी में रेंज कम
  • इंटीरियर क्वालिटी बेहतर हो सकती थी

चार्जिंग टाइम2h 30min-11kw(0-80%)
बैटरी कैपेसिटी32.6 kWh
मैक्सिमम पावर181.03bhp
अधिकतम टॉर्क270nm@1000rpm
सीटिंग कैपेसिटी4
रेंज270 km
बूट स्पेस211 litres
बॉडी टाइपहैचबैक

कूपर एसई को कंपेयर करें

कार का नाम
ट्रांसमिशनऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिकऑटोमेटिक
Rating
49 रिव्यूज
61 रिव्यूज
10 रिव्यूज
5 रिव्यूज
3 रिव्यूज
88 रिव्यूज
12 रिव्यूज
104 रिव्यूज
27 रिव्यूज
30 रिव्यूज
ईंधनइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकडीजल / पेट्रोलडीजल / पेट्रोल
Charging Time 2H 30 min-AC-11kW (0-80%)28 Min 150 kW-6h 30 Min AC 11 kW (0-100%)27Min (150 kW DC)6H 55Min 11 kW AC30mins18Min DC 350 kW-(0-80%)--
एक्स-शोरूम कीमत53.50 लाख54.95 - 57.90 लाख41 - 53 लाख66.90 लाख62.95 लाख45.95 लाख39.50 लाख60.95 - 65.95 लाख50.50 - 56.90 लाख67.90 लाख
एयर बैग47987668--
Power181.03 बीएचपी237.99 - 408 बीएचपी201.15 - 308.43 बीएचपी308.43 बीएचपी402.3 बीएचपी214.56 बीएचपी402 बीएचपी225.86 - 320.55 बीएचपी160.92 - 187.74 बीएचपी-
Battery Capacity32.6 kWh69 - 78 kWh61.44 - 82.56 kWh66.4 kWh78 kWh72.6 kWh90.9 kWh77.4 kWh--
रेंज270 km592 km510 - 650 km440 km530 km631 km500 km 708 km17.4 से 18.9 किमी/लीटर-

मिनी कूपर एसई कार न्यूज और अपडेट्स

  • नई न्यूज़

मिनी कूपर एसई यूज़र रिव्यू

4.2/5
पर बेस्ड49 यूजर रिव्यू
  • सभी (49)
  • Looks (17)
  • Comfort (13)
  • Mileage (5)
  • Engine (1)
  • Interior (16)
  • Space (6)
  • Price (9)
  • More ...
  • नई
  • उपयोगी
  • Power In Budget

    I also love my Mini Cooper SE. This powerful car is worth 46.9 lakhs. As a careful driver, green wit...और देखें

    द्वारा ajay
    On: Jan 24, 2024 | 52 Views
  • Mini Cooper SE Electric Thrills In Style

    I am relatively delighted with my Mini Cooper SE this honey of dynamism is worth46.90 million. As a ...और देखें

    द्वारा mangesh
    On: Jan 19, 2024 | 37 Views
  • Off Road Powers

    Mini Cooper SE is quite possibly one of the most shocking vehicles that I have driven. It is genuine...और देखें

    द्वारा pallavi
    On: Jan 15, 2024 | 73 Views
  • Loads Of Equipment

    Mini Cooper SE gives fun to drive nature and get iconic design and is an environment friendly electr...और देखें

    द्वारा sharmishtha
    On: Jan 08, 2024 | 54 Views
  • Feel The Peace Through The Air

    Everyone wants a very assuring car model, and so the Mini Cooper SE is a quality car that has a 5 st...और देखें

    द्वारा vijay
    On: Jan 02, 2024 | 32 Views
  • सभी कूपर एसई रिव्यूज देखें

मिनी कूपर एसई कलर

मिनी कूपर एसई कार 4 अलग अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ सभी फोटोज़ देखें।

  • मूनवॉक ग्रे
    मूनवॉक ग्रे
  • व्हाइट सिल्वर
    व्हाइट सिल्वर
  • ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन
    ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन
  • मिडनाइट ब्लैक
    मिडनाइट ब्लैक

मिनी कूपर एसई फोटो

मिनी कूपर एसई की 21 फोटोज़ उपलब्ध हैं, हैचबैक कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।

  • Mini Cooper SE Front Left Side Image
  • Mini Cooper SE Front View Image
  • Mini Cooper SE Top View Image
  • Mini Cooper SE Taillight Image
  • Mini Cooper SE Side Mirror (Body) Image
  • Mini Cooper SE Wheel Image
  • Mini Cooper SE Exterior Image Image
  • Mini Cooper SE Exterior Image Image
space Image
Found what यू were looking for?
और ऑप्शन देखें
Ask Questionक्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

मिनी कूपर एसई प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल

मिनी कूपर एसई की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?

दिल्ली में कूपर एसई की ऑन-रोड कीमत 56,05,747 से शुरू होती है।इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है |

मिनी कूपर एसई के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?

60 महीनों की अवधि के लिए 50.45 Lakh लाख रुपये के लोन पर 9.8% की ब्याज दर से मिनी कूपर एसई की ईएमआई ₹ 1.07 Lakh रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए आपको ₹ 5.61 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

क्या मिनी कूपर एसई में सनरूफ मिलता है ?

मिनी कूपर एसई में सनरूफ नहीं मिलता है।

Who are the rivals of Mini Cooper SE?

Prakash asked on 23 Nov 2023

It doesn’t have any direct rival in India.

By CarDekho Experts on 23 Nov 2023

What is the range of the Mini Cooper SE?

Devyani asked on 28 Oct 2023

The Mini Cooper SE has a range of 270 Kms.

By CarDekho Experts on 28 Oct 2023

What is the height of the Mini Cooper SE?

Abhi asked on 14 Oct 2023

The height of the Mini Cooper SE is 1432.

By CarDekho Experts on 14 Oct 2023

What is the range of the Mini Cooper SE?

Abhi asked on 28 Sep 2023

The MINI Cooper SE has a range of 270Km.

By CarDekho Experts on 28 Sep 2023

What are the available offers on the Mini Cooper SE?

Devyani asked on 20 Sep 2023

Offers and discounts are provided by the brand or the dealership and may vary de...

और देखें
By CarDekho Experts on 20 Sep 2023
space Image

भारत में कूपर एसई कीमत

सिटीओन रोड कीमत
बैंगलोरRs. 56.06 लाख
मुंबईRs. 56.06 लाख
पुणेRs. 56.06 लाख
हैदराबादRs. 56.06 लाख
चेन्नईRs. 56.06 लाख
अहमदाबादRs. 56.06 लाख
चंडीगढ़Rs. 56.06 लाख
कोच्चिRs. 58.73 लाख
अपना शहर चुनें
space Image

ट्रेंडिंग मिनी कारें

पॉपुलर हैचबैक कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग

पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारें

  • ट्रेंडिंग
  • अपकमिंग
संपर्क डीलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
×
We need your सिटी to customize your experience