• English
  • Login / Register

मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स पैक ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, कीमत 55.90 लाख रुपये

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 11:22 am । सोनूमिनी कूपर एस

  • 191 Views
  • Write a कमेंट

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं

Mini Cooper S JCW Pack launched At Auto Expo 2025

  • मिनी कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक हैचबैक का नया टॉप वेरिएंट है।

  • एक्सटीरियर अपडेट में नया फ्रंट और रियर बंपर शामिल है।

  • केबिन अपडेट में नई ऑल ब्लैक थीम के साथ रेड असेंट शामिल है।

  • इसमें सर्कुलर ओएलईडी डिजाइन, एचयूडी और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एडीएएस, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन दिया गया है।

  • अब मिनी कूपर एस की कीमत 44.40 लाख रुपये से 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

चौथी जनरेशन मिनी कूपर एस को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, अब इसका नया जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्ल्यू) वेरिएंट लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2 डोर हैचबैक कार के नए वेरिएंट में मैकेनिकल अपडेट नहीं हुए हैं, और केवल एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। यहां देखिए नई मिनी कूपर एस जॉन कूपर वर्क्स एस में क्या कुछ खास मिलता है:

नया क्या है?

Mini Cooper S JCW Pack front

जॉन कूपर वर्क्स पैक में रेगुलर मिनी कूपर एस से अलग डिजाइन स्टाइल दिया गया है। हालांकि इसका ओवरऑल बॉडी शेप रेगुलर मॉडल जैसा ही है, जिसमें स्टैंडर्ड कूपर जैसी ही सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और आईकानिक यूनियन जैक टेल लाइट डिजाइन दी गई है। इसके फ्रंट और रियर बंपर अपडेट किए गए हैं और इनमें अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन दी गई है जो इस 2 डोर हैचबैक कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। इसकी ग्रिल, मिनी बैजिंग और बंपर पर ब्लैक कलर फिनिश दी गई है। कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक में ब्लैक अलॉय व्हील और ग्रिल पर जॉन कूपर वर्क्स बैजिंग भी दी गई है।

Mini Cooper S JCW Pack interior

केबिन में ब्लैक थीम के साथ रेड असेंट और डैशबोर्ड, सीट व सेंटर आर्मरेस्ट पर लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके अलावा मिनी कूपर एस और जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्ल्यू) पैक के केबिन में अन्य कोई अंतर नहीं है।

मिनी कूपर एस: ओवरव्यू

भारत में चौथी जनरेशन मिनी कूपर एस को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था और उस दौरान इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए थे, अब इसे जॉन कूपर वर्क्स पैक अपडेट मिला है।

इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें 9.4-इंच सर्कुलर ओएलईडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और ऑटो एसी शामिल है। इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मिनी कूपर एस में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

मिनी कूपर एस: इंजन

मिनी कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

पावर

204 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी*

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

मिनी कूपर एस: प्राइस और कंपेरिजन

Mini Cooper S JCW Pack rear

मिनी कूपर एस की कीमत 44.90 लाख रुपये से शुरू होती है और जेसीडब्ल्यू पैक वेरिएंट की प्राइस 55.90 लाख रुपये है। मिनी कूपर एस के कंपेरिजन में अभी सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे मर्सिडीज-बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1, और ऑडी क्यू3 के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

was this article helpful ?

मिनी कूपर एस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience