• English
  • Login / Register

वोल्वो ने भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक कार बेचने का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जून 05, 2024 05:28 pm । सोनूवोल्वो ex40

  • 379 Views
  • Write a कमेंट

भारत में वोल्वो की कुल सेल्स में एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज की 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Volvo Crosses 1,000 EVs Sales In India

वोल्वो कार इंडिया ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी नवंबर 2022 में लॉन्च की थी और अब कंपनी ने अपने ऑनलाइन सेल्स मॉडल के जरिए 1000 ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी दे दी है। इसमें वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और वोल्वो सी40 रिचार्ज दोनों की सेल्स शामिल है। इनका भारत में वोल्वो की कुल सेल्स में 28 प्रतिशत का योगदान है।

Volvo Crosses 1,000 EVs Sales In India

वोल्वो इलेक्ट्रिक कार लाइनअप

Volvo C40 Recharge Front

वर्तमान में भारत में वोल्वो की दो इलेक्ट्रिक कारः एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक्ससी40 रिचार्ज रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसके सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का पावर आउटपुट 238 पीएस है। इसमें 69 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 475 किलोमीटर है। वहीं ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का पावर आउटपुट 408 पीएस है। इसमें 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 505 किलोमीटर है।

सी40 रिचार्ज केवल ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है। इसमें 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है। इसमें लगी मोटर का पावर आउटपुट 408 पीएस है।

प्राइस और कंपेरिजन

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत 54.95 लाख रुपये, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की प्राइस 57.90 लाख रुपये से शुरू होती है। सी40 रिचार्ज की प्राइस 62.95 लाख रुपये है। दोनों वोल्वो इलेक्ट्रिक कार की टक्कर किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 से है, जबकि इन्हें बीएमडब्ल्यू आई4 के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

वोल्वो फ्यूचर प्लान

वोल्वो कार इंडिया की योजना प्रत्येक वर्ष एक इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने की है और वोल्वो का लक्ष्य 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने का है।

यह भी देखेंः वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

वोल्वो ex40 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience