एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की प्राइस लिस्ट हुई अपडेट, शुरुआती कीमत 96,000 रुपये तक हुई कम

प्रकाशित: मार्च 05, 2024 06:17 pm । सोनूएमजी हेक्टर

  • 318 Views
  • Write a कमेंट

पिछले 6 महीने में एमजी ने हेक्टर एसयूवी की प्राइस तीसरी बार अपडेट की है

MG Hector

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस अब पहले से काफी अफोर्डेबल हो गई है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी कार की प्राइस लिस्ट अपडेट की है। इससे पहले फरवरी 2024 और नवंबर 2023 में भी इन दोनों गाड़ियों की कीमत में कटौती की गई थी। प्राइस अपडेट करने के अलावा एमजी ने हेक्टर के नए शाइन प्रो और सलेक्ट प्रो वेरिएंट्स भी उतारे हैं जिन्हें पुराने शाइन और स्मार्ट वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है।

यहां देखिए इन दोनों एसयूवी की वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः

एमजी हेक्टर

पेट्रोल

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

मैनुअल

स्टाइल

14.95 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये

(-) 96,000 रुपये

शाइन

16.24 लाख रुपये

-

-

शाइन प्रो (नया)

-

16 लाख रुपये

-

स्मार्ट

17.05 लाख रुपये

-

-

सलेक्ट प्रो (नया)

-

17.30 लाख रुपये

-

स्मार्ट प्रो

18.24 लाख रुपये

18.24 लाख रुपये

बदलाव नहीं

शार्प प्रो

19.70 लाख रुपये

19.70 लाख रुपये

बदलाव नहीं

ऑटोमेटिक

शाइन सीवीटी

17.44 लाख रुपये

-

-

शाइन प्रो सीवीटी (नया)

-

17 लाख रुपये

-

स्मार्ट सीवीटी

18.24 लाख रुपये

-

-

सलेक्ट प्रो सीवीटी (नया)

-

18.49 लाख रुपये

-

शार्प प्रो सीवीटी

21 लाख रुपये

21 लाख रुपये

बदलाव नहीं

सेव्वी प्रो सीवीटी

21.95 लाख रुपये

21.95 लाख रुपये

बदलाव नहीं

  • एमजी हेक्टर पेट्रोल स्टाइल बेस वेरिएंट की कीमत अब 96,000 रुपये कम हो गई है।

  • हेक्टर पेट्रोल के स्मार्ट प्रो और सेव्वी प्रो वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • एमजी हेक्टर के इन वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन डार्क एडिशन vs हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन : एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर कंपेरिजन

2023 MG Hector side

डीजल

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

शाइन

17.50 लाख रुपये

-

-

शाइन प्रो (नया)

-

17.70 लाख रुपये

-

स्मार्ट

18.50 लाख रुपये

-

-

सलेक्ट प्रो (नया)

-

18.70 लाख रुपये

-

स्मार्ट प्रो

20 लाख रुपये

20 लाख रुपये

बदलाव नहीं

शार्प प्रो

21.70 लाख रुपये

21.70 लाख रुपये

बदलाव नहीं

  • एमजी हेक्टर डीजल का नया शाइन प्रो वेरिएंट पुराने शाइन वेरिएंट से 20,000 रुपये महंगा है।

  • इसी तरह नए सेव्वी प्रो वेरिएंट की कीमत स्मार्ट वेरिएंट से 20,000 रुपये ज्यादा है।

  • टॉप लाइन वेरिएंट्स स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • इन वेरिएंट्स में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इनमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

एमजी हेक्टर प्लस

पेट्रोल

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

मैनुअल

स्मार्ट 7-सीटर

17.75 लाख रुपये

-

-

सलेक्ट प्रो 7-सीटर

-

18 लाख रुपये

-

शार्प प्रो 7-सीटर

20.40 लाख रुपये

20.40 लाख रुपये

बदलाव नहीं

शार्प प्रो 6-सीटर

20.40 लाख रुपये

20.40 लाख रुपये

बदलाव नहीं

ऑटोमेटिक

शार्प प्रो 7-सीटर सीवीटी

21.73 लाख रुपये

21.73 लाख रुपये

बदलाव नहीं

शार्प प्रो 6-सीटर सीवीटी

21.73 लाख रुपये

21.73 लाख रुपये

बदलाव नहीं

सेव्वी प्रो सीवीटी 7-सीटर

22.68 लाख रुपये

22.68 लाख रुपये

बदलाव नहीं

सेव्वी प्रो सीवीटी 6-सीटर

22.68 लाख रुपये

22.68 लाख रुपये

बदलाव नहीं

  • एमजी हेक्टर प्लस स्मार्ट 7 सीटर बेस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। अब सलेक्ट प्रो 7 सीटर इसका एंट्री लेवल मॉडल है। ऐसे में हेक्टर प्लस पेट्रोल की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होती है जो पहले से 25,000 रुपये ज्यादा है।

2023 MG Hector

डीजल

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

स्टाइल 7-सीटर

-

17 लाख रुपये

-

स्टाइल 6-सीटर

-

17 लाख रुपये

-

स्मार्ट 7-सीटर

19.40 लाख रुपये

-

-

सलेक्ट प्रो 7-सीटर (नया)

-

19.60 लाख रुपये

-

स्मार्ट प्रो 6-सीटर

21 लाख रुपये

21 लाख रुपये

बदलाव नहीं

शार्प प्रो 7-सीटर

22.51 लाख रुपये

22.30 लाख रुपये

(-) 21,000 रुपये

शार्प प्रो 6-सीटर

22.51 लाख रुपये

22.51 लाख रुपये

बदलाव नहीं

  • ऐसा लगता है अगर आप एमजी हेक्टर डीजल लेने की सोच रहे हैं तो अब आप हेक्टर प्लस ले सकते हैं। नए बेस स्टाइल वेरिएंट में 6 और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन दिए गए हैं जिससे डीजल ऑप्शन 2.4 लाख रुपये तक अर्फोडेबल हो गया है। वहीं 5-सीटर हेक्टर डीजल और भी ज्यादा सस्ती हो गई है।

  • हेक्टर प्लस डीजल का नया मिड वेरिएंट सलेक्ट प्रो 7 सीटर पेश किया गया है।

  • स्मार्ट प्रो और शार्प प्रो 6 सीटर वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि 7-सीटर शार्प प्रो वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपये तक कम हुई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार अर्थ एडिशन फोटो गैलरी:कुछ खास दिया गया है इसमें, इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

नए शाइन प्रो और सलेक्ट प्रो में क्या है नया?

2023 MG Hector touchscreen

दोनों वेरिएंट्स में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है। दोनों वेरिएंट्स में पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। पहले शाइन वेरिएंट में केवल सीवीटी ऑटोमेटिक वर्जन में यह फीचर उपलब्ध था।

शाइन प्रो वेरिएंट में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो पहले रेगुलर शाइन वेरिएंट में नहीं मिलते थे। शाइन प्रो में केवल सिंगल पैन सनरूफ दिया गया है जबकि सलेक्ट प्रो में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

कंपेरिजन

एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 5-सीटर वेरिएंट्स से है। वहीं एमजी हेक्टर प्लस का कंपेरिजन टाटा हैरियर, हुंडई अल्कजार और एक्सयूवी700 6/7-सीटर वेरिएंट्स से है।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience