• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज, हुंडई एक्सटर, टाटा नेक्सन समेत इन 10 कारों के लोअर वेरिएंट में मिल रहा है सनरूफ फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 02, 2024 11:47 am | स्तुति | टाटा अल्ट्रोज़

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

यहां लिस्ट की गई सभी कारें अलग-अलग सेगमेंट की है, इनमें से कुछ कारों में पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी मिलता है

नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सनरूफ सबसे ज्यादा पसंदीदा फीचर बन चुका है। यह फीचर ना केवल लुक्स में अच्छा लगता है, बल्कि बाहरी रोशनी के साथ गाड़ी के केबिन को काफी स्पेशियस दिखाता है।  ज्यादातर कारों में सनरूफ फीचर टॉप वेरिएंट्स के साथ मिलता है, लेकिन अब ज्यादा डिमांड के चलते कंपनियों ने इसे गाड़ियों के लोअर वेरिएंट में भी देना शुरू कर दिया है।

यहां हमनें भारतीय बाजार में उपलब्ध 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनके लोअर वेरिएंट्स में सनरूफ फीचर मिलता है तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे : -

टाटा अल्ट्रोज़

वेरिएंट : एक्सएम एस

कीमत : 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज में सनरूफ फीचर एक्सएम एस के साथ दिया गया है। इस वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑल फोर पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में एक्सएम एस वेरिएंट के साथ केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट नहीं दी गई है। 

टाटा पंच 

वेरिएंट : एडवेंचर एस  

कीमत: 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा पंच कार में सनरूफ फीचर एडवेंचर एस वेरिएंट में मिलता है। इस वेरिएंट में रियर एसी वेंट, 3.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 पीएस) के साथ फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दी गई है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि सीएनजी वेरिएंट के साथ इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।  

हुंडई एक्सटर

वेरिएंट : एस (ओ) प्लस 

कीमत : 7.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

यदि आप माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की किसी कार को चुनना चाहते हैं तो एक्सटर के एस (ओ)+ वेरिएंट को चुन सकते हैं। अगर आपको अपनी गाड़ी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चाहिए तो आप इसके एस+ वेरिएंट को चुन सकते हैं जिसकी कीमत 8.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। 

इस वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई वेन्यू

वेरिएंट : ई +

कीमत :  8.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

हुंडई वेन्यू के नए बेस वेरिएंट ई+ में सनरूफ फीचर हाल ही में शामिल किया गया है। इस वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। चूंकि यह इसका बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज़ और रियर एसी वेंट्स का अभाव है।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर

किआ सोनेट

वेरिएंट : एचटीई (ओ)

कीमत : 8.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) 

Kia Sonet X-Lineकिआ सोनेट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में सनरूफ फीचर बेस से ऊपर वाले एचटीई (ओ) वेरिएंट में दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस वेरिएंट में कई जरूरी फीचर्स का अभाव है जिनमें छह एयरबैग, 4.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीटें और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

टाटा नेक्सन

वेरिएंट : स्मार्ट प्लस एस

कीमत : 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

टाटा नेक्सन में सनरूफ फीचर स्मार्ट+एस वेरिएंट के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स और एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैंप्स दिए गए हैं। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलती है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

टाटा कर्व 

वेरिएंट : प्योर प्लस एस

कीमत : 11.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Tata Curvv Frontटाटा कर्व में सनरूफ फीचर प्योर+ एस वेरिएंट के साथ दिया गया है।  इस लिस्ट की दूसरी कारों के मुकाबले (सिंगल-पेन यूनिट) इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। कर्व प्योर+ एस वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) का ऑप्शन दिया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

इस गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई वरना

वेरिएंट : एसएक्स 

कीमत : 13.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) 

Hyundai Verna turbo long term reportहुंडई वरना में सनरूफ फीचर मिड वेरिएंट एसएक्स के साथ दिया गया है। इस वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस) दिया गया है।  इसमें ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (160 पीएस) नहीं दिया गया है। इस एसयूवी कार के एसएक्स वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स, 8-इंच कटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

किआ सेल्टोस 

वेरिएंट : एचटीके प्लस 

कीमत : 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Kia Seltosकिआ सेल्टोस इस लिस्ट की दूसरी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। यह फीचर इसके एचटीके+ वेरिएंट में दिया गया है। इस वेरिएंट के साथ सभी इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, यदि आप इसके 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को चुनते हैं तो आपको केवल 6-स्पीड क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिल सकेगा। वहीं, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

किआ सेल्टोस एचटीके प्लस वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

एमजी हेक्टर 

वेरिएंट : शाइन प्रो 

कीमत : 16.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

MG Hector

एमजी हेक्टर में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, लेकिन इसके बेस से ऊपर वाले शाइन प्रो वेरिएंट में सिंगल-पेन यूनिट दी गई है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : नवंबर 2024: ये कारें हो सकती है लॉन्च और इन कारों से उठ सकता है पर्दा, आप भी डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience