• English
  • Login / Register

नवंबर 2024: ये कारें हो सकती है लॉन्च और इन कारों से उठ सकता है पर्दा, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 01, 2024 12:04 pm । भानुमारुति डिजायर

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

इस महीने भारत में या तो प्रीमियम या फिर परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सेगमेंट से नई कारें लॉन्च हुई जिनमें निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट शामिल है जो कि एकमात्र मास मार्केट कार रही। फेस्टिवल सीजन में सेल्स को बढ़ाने के लिए काई कारमेकर्स ने अपने पॉपुलर मॉडल्स के स्पेशल एडिशन भी पेश किए। 

हालांकि अब नवंबर का महीना इससे अलग होने वाला है जिसके दौरान इन नई कारों से पर्दा उठ सकता है और नई कारें लॉन्च भी हो सकती है। 

2024 मारुति सुजुकी डिजायर

2024 Maruti Dzireलॉन्च डेट: 11 नवंबर, 2024

संभावित कीमत: 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति 4 नवंबर के दिन न्यू जनरेशन डिजायर से पर्दा उठा सकती है और इसे 11 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जहां इसका डिजाइन काफी फ्रैश नजर आया था और ये जनरेशन 4 स्विफ्ट से अलग नजर आई थी। नई डिजायर में नए फीचर्स भी नजर आएंगे। 

2024 Maruti Swift 9-inch touchscreen

नई डिजायर का केबिन 2024 स्विफ्ट जैसा हो सकता है जिसमें एक अलग इंटीरियर थीम नजर आ सकती है। न्यू जनरेशन डिजायर में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सिंगल पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।​ डिजायर 2024 मॉडल में नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मुकाबला  होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से रहेगा। 

स्कोडा कायलाक

Skoda Kylaq front

ग्लोबल शोकेसिंग: 6,नवंबर 2024 (भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख अभी कंफर्म नहीं)

संभावित कीमत:  8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

स्कोडा अपनी अपकमिंग सब 4 मीटर एसयूवी से 6 नवंबर 2024 के दिन पूरी दुनिया से पर्दा उठाएगी। इसे भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्पाय शॉट्स देखें तो इसका डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है जिसमें स्प्ल्टि हेडलाइट्स,सिग्नेचर बटरफ्लाय ग्रिल और रैपअराउंड टेललाइट्स दी गई है। 

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा ने इसकी फीचर लिस्ट,डायमेंशन और इंजन स्पेसिफिकेशन का कंफर्मेशन दिया है। कायलाक में  इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

2024 एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

MG Gloster 2024

संभावित कीमत:  40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी अपनी फुल साइज एसयूवी का अपडेटेड वर्जन नवंबर 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल का डिजाइन अपडेटेड नजर आएगा जिसमें बड़ी ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल पोजिशन वाले एलईडी हेडलाइट्स और अपडेटेड बंपर नजर आ सकते हैं। 

इसके केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आ सकता है जिसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए डिजाइन का सेंटर कंसोल दिया जा सकता है। नई ग्लोस्टर एसयूवी में पहले की तरह दो तरह के डीजल इंजन के ऑप्शंस रखे जाएंगे। इसकी शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ साथ दूसरी 7 सीटर एसयूवी और जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक जैसी कारों से भी रहेगा। 

मर्सिडीज बेंज एएएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस

Mercedes-AMG C 63 S E Performance

यदि आप मार्केट में हाई परफॉर्मेस सेडान ढूंढ रहे हैं तो बता दें कि मर्सिडीज बेंज भारत में नवंबर 2024 में एएमजी सी63 एस ई परफॉर्मेंस को लॉन्च कर सकती है। ये एक प्लग इन हाइब्रिड मॉडल होगा जिसमें 2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी जाएगी। इनका कंबाइंड आउटपुट 680 पीएस और 1020 एनएम होगा। 

पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा सी 63 एस ई परफॉर्मेंस में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ लग्जरी केबिन नजर आएगा। इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड फ्रंट-सीटें मिलेंगी। 

आपको इनमें से किस मॉडल का रहेगा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience