• English
    • Login / Register

    टाटा नेक्सन डार्क एडिशन vs हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन : एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर कंपेरिजन

    प्रकाशित: मार्च 05, 2024 11:42 am । स्तुतिटाटा नेक्सन

    • 150 Views
    • Write a कमेंट

    Tata Nexon Dark vs Hyundai Venue Knight Edition

    फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन का डार्क एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। नेक्सन भारत की इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार नहीं है जिसे ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है। अगस्त 2023 में हुंडई वेन्यू कार का भी 'नाइट एडिशन' लॉन्च किया गया था जो कि एक ब्लैक-आउट वर्जन है। यहां हमनें इन दोनों कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के ब्लैक वर्जन का कंपेरिजन किया है जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

    आगे का डिजाइन

    Tata Nexon Dark
    Hyundai Venue Knight Edition

    नेक्सन डार्क एडिशन में फ्रंट पर स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। आगे की तरफ बंपर पर मिलने वाले क्रोम एलिमेंट्स पर इसमें ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि सिल्वर स्किड प्लेट भी ब्लैक कलर की दी गई है। वहीं, वेन्यू नाइट एडिशन में आगे की तरफ ग्रिल और 'हुंडई' लोगो पर डार्क ब्लैक कलर फिनिशिंग दी गई है। इसमें हेडलाइट पर स्मोकी इफेक्ट, बंपर पर ब्रास इंसर्ट और स्किड प्लेट पर ब्लैक फिनिश दी गई है।

    साइड

    Tata Nexon Dark black alloy wheel
    Hyundai Venue Knight Edition black alloy wheel

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां टाटा की एसयूवी कार में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग और फ्रंट फेंडर पर '#Dark बैजिंग की गई है। वहीं, वेन्यू नाइट एडिशन में अलॉय व्हील पर ब्लैक फिनिश (ब्रास इंसर्ट के साथ) और रेड ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रूफ रेल्स और ओआरवीएम भी ब्लैक कलर दिया गया है।

    पीछे का डिजाइन

    Tata Nexon Dark rear
    Hyundai Venue Knight Edition rear

    नेक्सन डार्क एडिशन में पीछे की तरफ 'नेक्सन' बैजिंग और ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है, जबकि हुंडई वेन्यू में भी लोगो और 'वेन्यू' बैजिंग पर नेक्सन जैसी ही फिनिश दी है। इसमें पीछे की तरफ 'नाइट' बैजिंग भी दी गई है। हुंडई की इस एसयूवी कार में बंपर पर ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: फरवरी 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: हुंडई को एकबार फिर पछाड़कर टाटा ने हासिल की टॉप पोजिशन

    केबिन

    Tata Nexon Dark interior
    Hyundai Venue Knight Edition cabin

    इन दोनों एसयूवी कारों के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। नेक्सन में 'ट्राय एरो' पैटर्न के साथ ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर 'डार्क' बैजिंग दी गई है। जबकि, वेन्यू नाइट एडिशन के केबिन में ब्रास-कलर इंसर्ट (ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्रास एक्सेंट समेत) दिए गए हैं। ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के लिए इसमें पैडल्स पर मैटल फिनिश और 3डी डिजाइनर मैट भी दी गई है।

    फीचर लिस्ट 

    Tata Nexon Dark sunroof
    Hyundai Venue Knight Edition dual-camera dashcam

    टाटा नेक्सन डार्क एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर इंफॉर्मेशन के लिए), सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस फोन चार्जिंग शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    जबकि, वेन्यू नाइट एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन, एक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और ड्यूल-कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और ड्यूल-कैमरा डैशकैम जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: कम बजट में क्रूज कंट्रोल वाली कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

    पावरट्रेन

    नेक्सन डार्क

    स्पेसिफिकेशन 

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    120 पीएस 

    115 पीएस 

    टॉर्क 

    170 एनएम 

    260 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी , 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी , 6-स्पीड एएमटी 

    • *डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    वेन्यू नाइट एडिशन 

    स्पेसिफिकेशन 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    पावर 

    83 पीएस 

    120 पीएस 

    टॉर्क 

    114 एनएम 

    172 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी 

    6- स्पीड आईएमटी *, 7-स्पीड डीसीटी

    *आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन

    कीमत व मुकाबला

    भारत में टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की प्राइस 11.45 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत 10.13 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है। इन दोनों का सीधा मुकाबला किया सोनेट एक्स-लाइन और निसान मैग्नाइट रेड एडिशन से है। इसके अलावा टाटा-हुंडई की सब-4 मीटर एसयूवी का कंपेरिजन मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से भी है।

    यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience