बीवाईडी सील ईवी भारत में लॉन्च: फुल चार्ज में 650 किलोमीटर रेंज का दावा, कीमत 41 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 05, 2024 02:18 pm । सोनू । बीवाईडी सील
- 168 Views
- Write a कमेंट
सील इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट्सः डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है
-
सील भारत में बीवाईडी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार और पहली सेडान है।
-
बीवाईडी सील की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
-
इसमें दो बैटरी पैक और रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है।
-
इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हो गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और बीवाईडी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। सील ईवी तीन वेरिएंट्सः डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
प्राइस
वेरिएंट |
कीमत (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) |
डायनामिक रेंज |
41 लाख रुपये |
प्रीमियम रेंज |
45.55 लाख रुपये |
परफॉर्मेंस |
53 लाख रुपये |
बीवाईडी सील ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज
स्पेसिफिकेशन |
डायनामिक रेंज |
प्रीमियम रेंज |
परफॉर्मेंस |
बैटरी पैक |
61.4 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
1 (रियर) |
1 (रियर) |
2 (फ्रंट और रियर) |
पावर |
204 पीएस |
313 पीएस |
530 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
360 एनएम |
670 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
510 किलोमीटर |
650 किलोमीटर |
580 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर व्हील ड्राइव |
रियर व्हील ड्राइव |
ऑल व्हील ड्राइव |
सील ईवी कुल दो बैटरी पैक और तीन पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।
छोटे बैटरी पैक वाला मॉडल 110 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक मॉडल 150 किलावॉट तक का चार्जर सपोर्ट करता है।
फीचर और सेफ्टी
इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें आठ एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 की ये टॉप 3 फाइनलिस्ट कारें जल्द भारत में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
कंपेरिजन
बीवाईडी सील का मुकाबला किया ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है। इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस