निसान मैग्नाइट एएमटी भारत में लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023 04:52 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 338 Views
- Write a कमेंट
नए एएमटी गियरबॉक्स के साथ मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक एसयूवी कार बन गई है
- निसान ने एएमटी वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा रखी है जो 10 नवंबर तक मान्य है।
- नया एएमटी ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट्स के साथ दिया गया है और नए कुरो एडिशन में भी इस ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
- मैग्नाइट में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
- इसका सर्टिफाइड माइलेज 19.70 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- मैग्नाइट एएमटी नए ब्लू और ब्लैक ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
निसान मैग्नाइट एएमटी भारत में लॉन्च हो गई है। निसान ने मैग्नाइट एएमटी की बुकिंग 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। इस एसयूवी कार के सभी वेरिएंट्स में एएमटी का ऑप्शन दिया गया है।
मैग्नाइट एएमटी की प्राइस मैनुअल मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है जो केवल 10 नवंबर 2023 तक के लिए मान्य है। मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार बन गई है और इस मामले में इसने रेनो काइगर एएमटी को पीछे छोड़ दिया है।
इंजन
मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है जो कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
72पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
96एनएम |
160एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी (नया) |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
19.35 किलोमीटर प्रति लीटर, 19.70 किलोमीटर प्रति लीटर |
20 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
मैग्नाइट एएमटी का माइलेज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के मैनुअल मॉडल से ज्यादा है। इसमें ‘क्रीप’ मोड भी दिया गया है जो एएमटी गियरबॉक्स के लिए काफी अहम है।
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू
कॉस्मेटिक अपडेट
नए ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही निसान ने मैग्नाइट कार में नया ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शनः ब्लैक रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर शामिल किया है। यह नया पेंट मैग्नाइट एएमटी के केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलेगा। इसके अलावा इसमें बूटलिड पर ‘ईजी-शिफ्ट’ बैजिंग भी दी गई है।
कंपेरिजन
निसान मैग्नाइट एएमटी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी, टाटा नेक्सन एएमटी, रेनो काइगर एएमटी और मारुति फ्रॉन्क्स एएमटी से रहेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर की प्राइस में हुआ इजाफा, 16,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस