• English
    • Login / Register

    हुंडई एक्सटर की प्राइस में हुआ इजाफा, 16,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

    प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2023 03:49 pm । स्तुति

    270 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स भी अब पहले से महंगे हो गए हैं

    • हुंडई एक्सटर के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स अब 16,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
    • इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 12,000 रुपये तक बढ़ गई है।
    • एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं।
    • हुंडई एक्सटर की कीमत अब 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

    हुंडई ने एक्सटर की प्राइस में 16,000 रुपये तक का इज़ाफा किया है। अभी तक मार्केट में यह गाड़ी इंट्रोडक्ट्री कीमतों पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब यह नई प्राइस पर मिलेगी। इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स भी पहले से महंगे हो गए हैं। यहां देखें इस माइक्रो एसयूवी की नई वेरिएंट वाइज़ कीमत:

    पेट्रोल मैनुअल

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    ईएक्स

    6 लाख रुपये 

    6 लाख रुपये 

    कोई बदलाव नहीं

    ईएक्स (ओ)

    6.25 लाख रुपये 

    6.35 लाख रुपये 

    + 10,000 रुपये

    एस

    7.27 लाख रुपये 

    7.37 लाख रुपये 

    + 10,000 रुपये

    एस (ओ)

    7.42 लाख रुपये 

    7.52 लाख रुपये 

    + 10,000 रुपये

    एसएक्स

    8 लाख रुपये 

    8.10 लाख रुपये 

    + 10,000 रुपये

    एसएक्स डीटी

    8.23 लाख रुपये 

    8.34 लाख रुपये 

    + 11,000 रुपये

    एसएक्स (ओ)

    8.64 लाख रुपये 

    8.74 लाख रुपये 

    + 10,000 रुपये

    एसएक्स (ओ) कनेक्ट

    9.32 लाख रुपये 

    9.43 लाख रुपये 

    + 11,000 रुपये

    एसएक्स (ओ) कनेक्ट डीटी

    9.42 लाख रुपये 

    9.58 लाख रुपये 

    + 16,000 रुपये

    एस सीएनजी

    8.24 लाख रुपये 

    8.33 लाख रुपये 

    + 9,000 रुपये

    एसएक्स सीएनजी

    8.97 लाख रुपये 

    9.06 लाख रुपये 

    + 9,000 रुपये

    पेट्रोल ऑटोमेटिक

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एस एएमटी

    7.97 लाख रुपये 

    8.07 लाख रुपये 

    +10,000 रुपये

    एसएक्स एएमटी

    8.65 लाख रुपये 

    8.77 लाख रुपये 

    +12,000 रुपये

    एसएक्स एएमटी डीटी

    8.91 लाख रुपये 

    9.02 लाख रुपये 

    +11,000 रुपये

    एसएक्स (ओ) एएमटी

    9.32 लाख रुपये 

    9.41 लाख रुपये 

    +9,000 रुपये

    एसएक्स (ओ) एएमटी कनेक्ट 

    10 लाख रुपये 

    10 लाख रुपये 

    कोई बदलाव नहीं

    एसएक्स (ओ) एएमटी कनेक्ट डीटी

    10.10 लाख रुपये 

    10.15 लाख रुपये 

    +5,000 रुपये

    • एक्सटर के टॉप वेरिएंट एसएक्स(ओ) कनेक्ट पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा 16,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है।
    • एसएक्स ड्यूल-टोन और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में 11,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है।
    • हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स को खरीदने के लिए कस्टमर्स को अब अतिरिक्त 9,000 रुपये खर्च करने होंगे।

    इंजन

    हुंडई एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का ऑप्शन (69 पीएस/95 एनएम) भी मिलता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    प्राइस व कंपेरिजन

    भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत अब 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से भी है।

    यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience