• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2023 10:59 am । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन एक्सवी वेरिएंट्स पर बेस्ड है, इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं

Nissan Magnite Kuro Edition

  • निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन टॉप से नीचे वाले एक्सवी मैनुअल, एक्सवी टर्बो मैनुअल और एक्सवी टर्बो सीवीटी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
  • इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं।
  • निसान मैग्नाइट कार में 1-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
  • इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन जल्द शामिल किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल निसान और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां देखें इस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमतें:

मैग्नाइट कुरो प्राइस

वेरिएंट 

स्टैंडर्ड 

कुरो 

अंतर 

एक्सवी एमटी 

  7.81 लाख रुपये 

  8.27 लाख रुपये 

+46,000 रुपये 

एक्सवी टर्बो एमटी 

  9.19 लाख रुपये 

9.65 लाख रुपये 

+ 46,000 रुपये 

एक्सवी टर्बो सीवीटी  

  10 लाख रुपये 

10.46 लाख रुपये 

+46,000 रुपये 

मैग्नाइट कुरो एडिशन टॉप से नीचे वाले एक्सवी वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल से इसकी कीमत 46,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। ज्यादा प्राइस पर मैग्नाइट कुरो एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, इस पर आगे डालेंगे एक नज़र:

डिजाइन अपडेट

Nissan Magnite Kuro Edition Side
Nissan Magnite Kuro Edition Badge

मैग्नाइट कुरो एडिशन के एक्सटीरियर में ग्रिल, ओआरवीएम, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप्स के आसपास ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें रेड ब्रेक केलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, साथ ही इसमें ओआरवीएम के नीचे की तरफ 'कुरो' बैजिंग भी मिलती है।

Nissan Magnite Kuro Edition Cabin

स्टैंडर्ड मैग्नाइट के केबिन में भी ऑल ब्लैक कलर थीम मिलती है, जबकि कुरो एडिशन के इंटीरियर पर ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के अलावा ब्लैक डोर ट्रिम, ब्लैक डोर हैंडल और ब्लैक सन वाइज़र दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स और गियर नॉब पर भी ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स मिलते हैं।

नए फीचर हुए शामिल

Nissan Magnite Kuro Edition Wireless Phone Charger

कुरो एडिशन में नए फीचर के तौर पर वायरलैस फोन चार्जर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही सभी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में अक्टूबर 2023 में निसान मैग्नाइट एएमटी, लेक्सस एलएम एमपीवी और फोर्स गुरखा 5-डोर समेत ये कारें होंगी लॉन्च

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन

मैग्नाइट कुरो एडिशन में दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/160 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट में मिलेगा एएमटी का ऑप्शन, अक्टूबर तक हो सकती है लॉन्च

निसान मैगनाइट एसयूवी में नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन जल्द शामिल किया जाएगा। अनुमान है कि कंपनी मैग्नाइट कुरो एडिशन में भी यह ट्रांसमिशन ऑप्शन दे सकती है।

कीमत व मुकाबला

Nissan Magnite Kuro Edition

निसान मैग्नाइट सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और रेनो काइगर से है।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience