निसान मैग्नाइट में मिलेगा एएमटी का ऑप्शन, अक्टूबर तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 13, 2023 05:00 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 805 Views
- Write a कमेंट
मैग्नाइट एएमटी की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से करीब 55,000 रुपये ज्यादा हो सकती है
- निसान ने मैग्नाइट को 2020 में भारत में लॉन्च किया था।
- रेनो काइगर की तरह इसमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ नया एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा।
- 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें पहले से सीवीटी के रूप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलते हैं।
- इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
निसान मैग्नाइट भारत में करीब तीन साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस एसयूवी कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल करेगी। कहा जा रहा है कि अगले महीने से यह ट्रांसमिशन ऑप्शन इसमें मिल सकता है।
किस इंजन के साथ मिलेगा एएमटी ऑप्शन?
निसान इस एसयूवी कार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72पीएस/96एनएम) के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन देगी। मैग्नाइट कार में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100पीएस/160एनएम) का विकल्प भी मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि टर्बो इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर बनी रेनो काइगर में लॉन्च के वक्त से ही 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
फीचर
निसान मैग्नाइट कार की फीचर लिस्ट में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में पहले से 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
निसान मैग्नाइट के एएमटी वेरिएंट्स की कीमत रेगुलर मैनुअल वेरिएंट से 55,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में निसान एसयूवी की प्राइस 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रॉन्क्स और हुंडई एक्सटर से भी है।
यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस