भारत में अक्टूबर 2023 में निसान मैग्नाइट एएमटी, लेक्सस एलएम एमपीवी और फोर्स गुरखा 5-डोर समेत ये कारें होंगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 11:50 am । भानु । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 175 Views
- Write a कमेंट
पिछले कुछ महीनों,खासतौर से अगस्त और सितंबर 2023 में हमारे बाजार में काफी नई कारें लॉन्च हुई जिनमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट,होंडा एलिवेट और हुंडई आई20 फेसलिफ्ट भी शामिल है। हालांकि इस साल देश में सभी प्रमुख प्रोडक्ट्स लॉन्च हो चुके हैं मगर कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनका लॉन्च होना अभी बाकी है। हमनें अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है जिनपर आप भी डालिए एक नजर:
निसान मैग्नाइट एएमटी
संभावित कीमत- 7.60 लाख रुपये
साल 2020 के आखिर में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट में अब तक एकमात्र ऑटोमैटिक ऑप्शन के तौर पर सीवीटी की ही चॉइस दी जा रही थी वो भी इसके टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन वाले मॉडल के साथ जिसकी शुरूआती कीमत ही 10 लाख रुपये तक है। लेकिन अब निसान अपनी इस एसयूवी में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी देने जा रही है। इस नए ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ इस कार को कोई फीचर अपग्रेड मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं। निसान मैग्नाइट एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन
संभावित कीमत- 8.10 लाख रुपये
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड में निसान मैग्नाइट टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार होगी। इस घोषणा के अलावा कंपनी ने कंपनी ने इसका एक कुरो एडिशन भी निकाला है जिसका जापानी में अर्थ ब्लैक होता है और इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस स्पेशल एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट नजर आएगा और इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। हमारा मानना है कि मैग्नाइट के कुरो एडिशन में पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है।
लेक्सस एलएम
संभावित कीमत- 2 करोड़ रुपये
अक्टूबर 2023 में हम लेक्सस एलएम एमपीवी के सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च होते देख सकते हैं जो कि टोयोटा वेलफायर पर बेस्ड है। इस लग्जरी एमपीवी की बुकिंग अगस्त के आखिर में शुरू की जा चुकी थी और इससे अब तक 100 से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े भी मिल चुके हैं। ये काफी आकर्षक कार है और इसका रोड प्रजेंस काफी दमदार भी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिकल स्लाइडिंग रियर डोर और बड़ी सी फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके इंटरनेशनल वर्जन के केबिन में 4,6 और 7 सीटर लेआउट दिए गए हैं और अंदर ओटोमन सीट्स,23 स्पीकर सराउंड सिस्टम,पिलो स्टाइल्ड हेडरेस्ट और केबिन के फ्रंट और रियर सेक्शन के बीच 48 इंच का टीवी दिया गया है। इसके इंडियन वर्जन में केवल 2.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ही दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सितंबर 2023 में लॉन्च हुई ये 7 नई कारें, डालिए एक नजर
5 डोर फोर्स गुरखा
संभावित कीमत- 16 लाख रुपये
भारतीय बाजार में 5 डोर फोर्स गुरखा का काफी लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा है। इसे काफी बार स्पॉट किया जाता रहा है और हाल ही में जब ये नजर आई थी तो इसमें 3 रो कॉन्फिग्रेशन मिलने की संभावना भी दिखाई दे रही थी। इसमें अपडेटेड लाइटिंग सेटअप और 3 डोर गुरखा के मुकाबले ज्यादा बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील्स नजर आ सकते हैं। 5 डोर फोर्स गुरखा में 3 डोर वर्जन की तरह 90 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा मगर इसका आउटपुट अलग हो सकता है। इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, फर्स्ट और सेकंड रो में पावर विंडो और मैनुअल एसी जैसी चीजें दी जाएंगी। फोर्स इस एसयूवी में डुअल एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देगी।
बीवायडी सील
संभावित कीमत- 60 लाख रुपये
अक्टूबर के महीने में एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर बीवायडी सील सामने आ सकती है। ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को शोकेस किया गया था और अब ये बीवायडी इंडिया की वेबसाइट पर भी शोकेस किया जा रहा है जिससे माना जा रहा है कि ये जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सेडान में दिए जाने वाले बैटरी पैक की जानकारी अभी सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि इसमें इंटरनेशनल वर्जन की तरह 82.5 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.8 सेकंड्स का समय लगेगा। बीवायडी सील की सिंगल चार्ज रेंज 700 किलोमीटर तक हो सकती है और इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 से रहेगा।
कुछ कारों के स्पेशल एडिशंस भी हो सकते हैं लॉन्च
चूंकि अब फेस्टिवल सीजन की लगभग शुरूआत हो चुकी है इसलिए पहले ही काफी कारों के स्पेशल एडिशंस लॉन्च हो चुके हैं। जैसे जैसे त्यौहार और भी करीब आते जाएंगे तो कुछ कारमेकर्स अपनी कारों के और भी एडिशंस उतारते नजर आ सकते हैं।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की डिलीवरी होगी शुरू
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक नई कार है जिसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इस कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 15 सितंबर से इस एसयूवी की बुकिंग शुरू होगी और अक्टूबर के मध्य तक इसकी कस्टमर्स की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
तो ये थी अक्टूबर 2023 में संभावित तौर पर लॉन्च होने वाली कारें। आपको किस कार का है इंतजार,कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।