इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफास्ट जल्द भारत में कर सकती है एंट्री, इन कारों को किया जा सकता है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2023 02:51 pm । स्तुति
- 298 Views
- Write a कमेंट
वियतनामी कंपनी विनफास्ट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें उपलब्ध हैं, जिनमें से चार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है
भारत के उभरते इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अब एक नई वियतनामी कंपनी 'विनफ़ास्ट' (टेस्ला जैसा ब्रांड) एंट्री करने जा रही है। नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फोर्ड के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपने ऑपरेशंस शुरू करने पर विचार कर रही है। भारत में विनफ़ास्ट कंपनी कौनसी कारें उतारेगी इस पर डालते हैं एक नज़र:
क्या है विनफ़ास्ट?
विनफ़ास्ट (VinFast) एक वियतनामी ब्रांड है जो ऑटो इंडस्ट्री में एकदम नया है। कंपनी ने वियतनाम में अपने ऑपरेशंस 2017 में शुरू किए थे और यह वियतनाम की इकलौती कार कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने वियतनाम में अपने ऑपरेशंस की शुरुआत कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर और बीएमडब्ल्यू कारों पर बेस्ड मॉडल्स के साथ की थी और जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कारें बनानी भी शुरू कर दी थी।
2021 में विनफास्ट कंपनी ने वियतनाम में तीन इलेक्ट्रिक कारें, दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बस उतारी थी। इन तीन कारों में से दो कारें अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए तैयार की गई थी और फिर कंपनी ने 2022 में यूएस, यूरोप और कनाडा जैसी जगहों पर अपने नए शोरूम्स खोल दिए थे। अब भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती पॉपुलेरिटी के साथ विनफास्ट एक पॉपुलर कार कंपनी के रूप में देश में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
भारत में विनफास्ट इन मॉडल्स को कर सकती है लॉन्च
अनुमान है कि विनफास्ट भारत में अपनी कारों को इम्पोर्ट करके बेच सकती है या फिर यह कंपनी भारत में ही अपने मैन्युफक्चरिंग प्लांट की शुरुआत करने के बाद यहीं पर कारों को असेंबल करके भी बेच सकती है। यहां हमनें कुछ कारों का जिक्र किया है जिन्हें विनफास्ट भारत में उतार सकती है, जिनके बारे में जानते हैं आगे:
विनफ़ास्ट वीएफ7 : वीएफ7 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 73.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर तक की है। अनुमान है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट वीएफ8: विनफास्ट की भारत में इंपोर्ट करके बेची जाने वाली दूसरी कार वीएफ8 हो सकती है। यह कूपे-स्टाइल एसयूवी वीएफ7 से ज्यादा बड़ी है और इसमें 87.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 425 किलोमीटर तक की है। भारत में इसकी कीमत 60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट वीएफई34: विनफास्ट कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत होने के बाद अपनी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी भी भारत में उतार सकती है। वीएफई34 वियतनाम वर्जन में 41.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा है, जिसके जरिए यह गाड़ी 319 किलोमीटर की रेंज तय करती है। वीएफई34 भारतीय वर्जन की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट वीएफ6 : विनफास्ट वीएफ6 क्रेटा साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, जिसमें 59.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर तक की है। भारत में इसकी कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो3 से रहेगा।
इंडिया प्लान
अभी तक कोई स्पष्ट तारीख तय नहीं गई है कि विनफास्ट भारत में अपने ऑपरेशन कब शुरू करेगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि कंपनी यहां अगले साल एंट्री कर सकती है। ऑपरेशंस शुरू के बाद विनफास्ट की सबसे पहली कार को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है और फिर इसके बाद कंपनी आने वाले सालों में अपने दूसरे मॉडल्स उतार सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful