मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, इस महीने जापान में होगी शोकेस
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2023 04:28 pm । भानु । मारुति ईवीएक्स
- 467 Views
- Write a कमेंट
यह भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और 2025 में इसे किया जा सकता है लॉन्च
- भारत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में हुआ था इसका डेब्यू
- जापान मोबिलिटी शो में इसके ज्यादा परिपक्व वर्जन को किया जाएगा शोकेस
- इंटीरियर को दी गई है काफी मिनिमल्सिटक अपील, इंटीग्रेटेड डिस्प्ले और योक जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है इसमें
- फ्रंट और रियर में एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है इसमें
- 550 किलोमीटर की रेंज देने वाला 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा इसमें
- 25 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है शुरूआती कीमत
हाल ही में सुजुकी स्विफ्ट के न्यू जनरेशन मॉडल को कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखा गया है जिसे इस महीने जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के ज्यादा परिपक्व वर्जन को भी इस शो में शोकेस करेगी। शोकिसंग से पहले इंटरनेट पर इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई है, जिनपर आप भी डालिए एक नजर:
इंटीरियर में क्या है खास?
ईवीएक्स कॉन्सेप्ट के केबिन को काफी मिनिमल्स्टिक अपील दी गई है, जहां डैशबोर्ड के ऊपर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें एसी वेंट्स के लिए लॉन्ग वर्टिकल स्लैट्स, योक जैसा 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव मोड्स के लिए सेंटर कंसोल में रोटरी डायल्स दिए गए हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये इसका केवल कॉन्सेप्ट फॉर्म है जिसमें ऐसी चीजें दिखाई दे रही है और इसका प्रोडक्शन मॉडल इससे काफी अलग हो सकता है जिसके स्पाय शॉट्स भी सामने आ चुके हैं।
क्या बाहर भी किए गए हैं बदलाव?
इसके लेटेस्ट वर्जन को देखें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट में ट्रायएंगुलर एलिमेंट के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स और स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और दमदार बंपर दिए गए हैं।
इसके अलावा साइड में दमदार शेप के व्हील आर्क और उसके अंदर बड़े साइज के अलॉय व्हील और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। बैक पोशर्न में अपडेटेड डीआरएल लाइट सिग्नेचर जैसे 3 पीस लाइटिंग एलिमेंट और बड़ी सी स्किड प्लेट दी गई है।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन डीटेल्स
ईवीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल में दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की ज्यादा डीटेल्स अभी बाहर नहीं आई है, मगर ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी की ओर से इस बात से पर्दा उठाया गया था कि इसमें 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 550 किलोमीटर होगी। इसके अलावा ये बात भी कंफर्म की गई है कि इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ ड्युअल मोटर सेटअप दिया जाएगा।
कब तक होगी लॉन्च?
हमारा मानना है कि सुजुकी भारत में ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 तक लॉन्च करेगी और इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा और ये महिंद्रा एक्सयूवी400 और नई टाटा नेक्सन ईवी के एक प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट की तस्वीरें आई सामने,जल्द ही उठेगा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful