• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक की प्राइस लिस्ट हुई अपडेट: बेस वेरिएंट 36,000 रुपये तक महंगे हुए, टॉप मॉडल की कीमत 46,000 रुपये तक कम हुई

    प्रकाशित: मई 06, 2025 04:47 pm । भानु

    21 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा इंडिया ने अपनी स्कोडा कायलाक कार के चार वेरिएंट्स: क्लासिक,सिग्नेचर,सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज की प्राइस लिस्ट को अपडेट कर दिया है। बता दें कि इसके बेस और सेकंड बेस वेरिएंट की कीमत में 36,000 रुपये का इजाफा हो गया हैै। वहीं इस सब 4 मीटर एसयूवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स अब 46,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। कीमत में बदलाव के अलावा इस कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है। 

    पुरानी कीमत के मुकाबले इसकी नई कीमत में कितना है अंतर,जानिए आगे:

    वेरिएंट 

    नई कीमत

    पुरानी कीमत 

    कीमत में अंतर

    क्लासिक

    8.25 लाख रुपये

    7.89 लाख रुपये

    + 36,000

    सिग्नेचर

    9.85 लाख रुपये

    9.59 लाख रुपये

    + 26,000

    सिग्नेचर ऑटोमैटिक

    10.95 लाख रुपये

    10.59 लाख रुपये

    + 36,000

    सिग्नेचर प्लस

    11.25 लाख रुपये

      11.40 लाख रुपये

    - 15,000

    सिग्नेचर प्लस ऑटोमैटिक

    12.35 लाख रुपये

    12.40 लाख रुपये

    - 5,000

    प्रेस्टीज

    12.89 लाख रुपये

    13.35 लाख रुपये

    - 46,000

    प्रेस्टीज ऑटोमैटिक

    13.99 लाख रुपये

    14.40 लाख रुपये

    - 41,000

    बता दें कि स्कोडा कायलाक के पहले तीन वेरिएंट्स के समान कलर ऑप्शंस वाले मॉडल की कीमत में 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 

    फीचर्स और सेफ्टी

    Skoda Kylaq dashboard

    स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं । 

    सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    Skoda Kylaq front

    स्कोडा कायलाक एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ केवल सिंगल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि इसके बेस मॉडल में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है। 

    इंजन  

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    पावर 

    115 पीएस 

    टॉर्क 

    178 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    माइलेज 

    19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी)

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    कंपेरिजन

    Skoda Kylaq rear

    सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सिरोस से है।

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience