• English
    • Login / Register

    महिंद्रा ने अपने फ्यूचर प्लान से उठाया पर्दा : 15 अगस्त को शोकेस करेगी नया प्लेटफॉर्म और 2026 तक 5 नई कारें करेगी लॉन्च

    प्रकाशित: मई 06, 2025 03:50 pm । स्तुति

    10 Views
    • Write a कमेंट

    नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एसयूवी कार को कंपनी के पुणे में स्थित नए चाकण मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाएगा जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.2 लाख गाड़ियों को तैयार करने की है

    साल 2024 महिंद्रा के लिए थार रॉक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, महिंद्रा बीई 6 और महिंद्रा एक्सईवी 9ई जैसी कारों की लॉन्चिंग के साथ काफी व्यस्त साल रहा। अब महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह अपने नए एसयूवी प्लेटफॉर्म से 15 अगस्त 2025 को पर्दा उठाएगी, साथ ही कंपनी ने भारत के लिए अपने फ्यूचर प्लान भी साझा किए हैं। यहां देखें इसकी पूरी डिटेल :- 

    महिंद्रा का नया प्लेटफॉर्म 15 अगस्त को होगा शोकेस 

    महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह अपने नए प्लेटफॉर्म को 15 अगस्त को शोकेस करेगी। हालांकि, इसकी जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन ऑनलाइन जारी हुई कई सारी रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि यह मोनोकॉक प्लेटफॉर्म हो सकता है जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक जैसे पावरट्रेन ऑप्शन को सपोर्ट करेगा। इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली कार की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। 

    महिंद्रा ने पुणे में स्थित चाकण में अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया है जो प्रति वर्ष इस नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 1.2 लाख कारों को तैयार करेगा। 

    महिंद्रा के फ्यूचर प्लान

    Mahindra Thar

    महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह 2030 तक 7 नई आईसीई एसयूवी और 5 इलेक्ट्रिक कारों को उतारेगी। इनमें से 3 आईसीई एसयूवी और 2 ईवी को 2026 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि 2 आईसीई मॉडल्स को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाएगा, अनुमान है कि इसमें महिंद्रा थार फेसलिफ्ट और महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट शामिल हो सकती हैं। कंपनी का फिलहाल अपने न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाना बाकी है, अनुमान है कि यह न्यू जनरेशन बोलेरो या फिर हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली कोई कार हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें : भारत में 2025 के आखिर तक ये अपकमिंग 6 और 7-सीटर कार हो सकती है लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट 

    महिंद्रा का मौजूदा लाइनअप 

    Mahindra Thar Roxx

    वर्तमान में महिंद्रा के लाइनअप में कुल 9 आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) एसयूवी और 3 इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-  

    मॉडल  

    कीमत 

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    7.99 लाख रुपये से 15.56 लाख रुपये

    महिंद्रा बोलेरो 

    9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये 

    महिंद्रा एक्सयूवी400

    15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये

    महिंद्रा बोलेरो नियो और नियो प्लस

    9.95 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये  

    महिंद्रा थार 

    11.50 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये 

    महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 

    13.62 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 

    13.99 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये 

    महिंद्रा थार रॉक्स

    12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये

    महिंद्रा एक्सयूवी 700

    14.49 लाख रुपये से 25.14 लाख रुपये

    महिंद्रा बीई 6

    18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है। 

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience