एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 12.49 लाख रुपये
प्रकाशित: मई 06, 2025 01:31 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी प्रो में बड़े बैटरी पैक के अलावा नए कलर ऑप्शन और कई सारे फीचर दिए गए हैं
-
एमजी विंडसर ईवी प्रो में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और नई लाइट बेज कलर इंटीरियर थीम दी गई है।
-
यह गाड़ी तीन नए कलर ऑप्शन : सेलाडोन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज रेड में उपलब्ध है।
-
इसमें पावर्ड टेलगेट, वी2एल और वी2वी टेक्नोलॉजी और एडीएएस जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में 15.6-इंच इंफोटेनमेंट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 135-डिग्री रेक्लाइनिंग रियर सीटें जैसे फीचर मिलने जारी हैं।
-
इसमें नया 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 449 किलोमीटर की रेंज देगी।
-
नए एसेंस प्रो वेरिएंट की बुकिंग 8 मई से शुरू होगी।
-
एमजी विंडसर ईवी प्रो की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।
एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च हो गई है। यह विंडसर ईवी का नया टॉप वेरिएंट है जिसे मौजूदा एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वेरिएंट से ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें बड़ा 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 449 किलोमीटर है। एमजी विंडसर ईवी के नए एसेंस प्रो वेरिएंट में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं।
यहां देखें एमजी विंडसर ईवी के नए एसेंस प्रो वेरिएंट को लाइनअप में कहां पोजिशन किया गया है :-
वेरिएंट |
बैटरी रेंटल प्लान के साथ |
बैटरी रेंटल प्लान के बिना कीमत |
एक्साइट |
10 लाख रुपये |
14 लाख रुपये |
एक्सक्लूसिव |
11 लाख रुपये |
15 लाख रुपये |
एसेंस |
12 लाख रुपये |
16 लाख रुपये |
एसेंस प्रो (नया) |
12.50 लाख रुपये |
17.50 लाख रुपये |
डिजाइन
एमजी विंडसर प्रो का लुक मौजूदा वेरिएंट्स के जैसा है। इसमें तीन नए कलर ऑप्शन : सेलाडोन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज रेड दिए गए हैं।
आगे की तरफ इसमें एलईडी लाइट स्ट्रिप, इल्युमिनेटेड एमजी लोगो और एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसे बंपर पर पोजिशन किया गया है।
साइड प्रोफाइल पर इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें एमजी की दूसरी कारों (जैसे हेक्टर) की तरह नए 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड टेललाइट और इसके नीचे की तरफ बड़ी 'विंडसर' लेटरिंग दी गई है। इसमें टेलगेट के दाएं कॉर्नर पर नई एडीएएस बैजिंग दी गई है जिससे इसमें इस नए फीचर का मिलना कंफर्म हो गया है।
इंटीरियर
केबिन के अंदर इसमें नई लाइट कलर थीम के साथ बेज लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे इसका केबिन काफी हवादार लगता है। नए कलर के अलावा इसकी केबिन डिजाइन और डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा है। इसमें डैशबोर्ड पर बड़ा फ्लोटिंग 15.6-इंच डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें रियर साइड पर 135-डिग्री रेक्लाइनिंग सीटें दी गई हैं जिससे इसमें लाउंज जैसा कंफर्ट मिलता है। इसमें 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और बड़ा फिक्सड ग्लास रूफ भी दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
एमजी विंडसर ईवी प्रो में मौजूदा मॉडल के मुकाबले व्हीकल-2-लोड टेक्नोलॉजी, व्हीकल-2-व्हीकल टेक्नोलॉजी और एडीएएस फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर के लिए पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अलावा छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
पावरट्रेन
एमजी विंडसर ईवी प्रो में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन का किया गया है। इसमें बड़ा 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
52.9 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
449 किलोमीटर |
एमजी विंडसर ईवी प्रो को पहले खरीदने वाले ग्राहकों को बैटरी पैक लाइफटाइम वारंटी के साथ मिलेगा।
कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी प्रो का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा।