• English
    • Login / Register

    हुंडई एक्सटर के नए एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट्स हुए लॉन्च, कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: मई 06, 2025 07:12 pm । भानु

    16 Views
    • Write a कमेंट

    • 7.68 लाख रुपये और 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 
    • एक्सटर में अब पहले से कम कीमत पर मिल जाएंगे सनरूफ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स
    • मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन की दी गई है चॉइस
    • 6 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है इसके अन्य वेरिएंट की कीमत 

    हुंडई एक्सटर के वेरिएंट लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स शामिल हुए हैं जिन्हें एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट नाम दिया गया है। इन दो नए वेरिएंट की कीमत 7.68 लाख रुपये और 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन इंडिया) रखी गई है। 

    इन दोनों नए वेरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

    नए एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट्स इसके मौजूदा ईएक्स (ओ) और एस प्लस वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इनकी कीमत में कितना है अंतर,जानिए आगे:

    हुंडई एक्सटर एस स्मार्ट प्राइस कंपेरिजन

    पावरट्रेन

    ईएक्स (ओ)

    एस स्मार्ट

    कीमत में अंतर

    पेट्रोल मैनुअल 

    6.56 लाख रुपये 

    7.68 लाख रुपये

    1.12 लाख रुपये

    पेट्रोल एएमटी

    उपलब्ध नहीं

    8.39 लाख रुपये

    सीएनजी मैनुअल

    उपलब्ध नहीं

    8.63 लाख रुपये

     

    हुंडई एक्सटर एसएक्स स्मार्ट प्राइस कंपेरिजन

    पावरट्रेन

    एस+

    एसएक्स स्मार्ट

    कीमत में अंतर

    पेट्रोल मैनुअल 

    7.93 लाख रुपये

    8.16 लाख रुपये

    23,000

    पेट्रोल एएमटी

    8.64 लाख रुपये

    8.83 लाख रुपये

    19,000

    सीएनजी मैनुअल

    उपलब्ध नहीं

    9.18 लाख रुपये

    हुंडई एक्सटर कार के एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट्स के लॉन्च होने से कुछ फीचर्स अब पहले से अफोर्डेबल कीमत पर उपलब्ध होंगे। हालांकि,ईएक्स (ओ) वेरिएंट के मुकाबले नए एस स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 1.12 लाख रुपये ज्यादा है। दूसरी तरफ एस प्लस वेरिएंट के मुकाबले एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये ही ज्यादा है। 

    इन वेरिएंट्स में क्या दिया गया है खास?

    एक्सटर एस स्मार्ट वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,इलेक्ट्रिक सनरूफ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट अपडेट के बाद हुंडई एक्सटर एस स्मार्ट सनरूफ फीचर वाला एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट हो गया है जो पहले एस प्लस वेरिएंट से मिलता था। एक और खास बात ये है कि अब इस कार में एएमटी का ऑप्शन 5,000 रुपये ज्यादा सस्ता हो गया है। 

    नए एसएक्स वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और शार्क फिन एंटीना दिया गया है जो पहले इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स में ही मिलता था। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट चाबी भी दी गई है जो पहले एसएक्स टेक वेरिएंट से मिलना शुरू होती है। इस वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ भी दी गई है। कंपनी के नए वेरिएंट लाइनअप में एसएक्स और एसएक्स टेक वेरिएंट एसएक्स स्मार्ट वेरिएंट से उपर होंगे। 

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ऑप्शनल सीएनजी किट भी मिलता है मगर इसका आउटपुट कम है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल+सीएनजी

    पावर

    83 पीएस

    69 पीएस

    टॉर्क

    114 एनएम

    95.2 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

    5-स्पीड एमटी

    *एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

    एमटी-मैनुअल ट्रांसमिशन

    कीमत और कंपेरिजन

    हुंडई एक्सटर कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा टेजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience