• English
    • Login / Register

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के प्योर एस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    प्रकाशित: मई 28, 2025 11:11 am । स्तुति

    149 Views
    • Write a कमेंट

    प्योर एस वेरिएंट नई टाटा अल्ट्रोज कार के लाइनअप का सनरूफ के साथ आने वाला सबसे सस्ता वेरिएंट है 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह हैचबैक कार सात वेरिएंट : स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकंपलिश्ड और अकंपलिश्ड प्लस एस में उपलब्ध है। हम इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की जानकारी आप तक पहुंचा चुके हैं, अब हम बात करेंगे इसके बेस से ऊपर वाले प्योर एस वेरिएंट की, जो कि इस प्रीमियम हैचबैक कार का सनरूफ के साथ आने वाला सबसे सस्ता वेरिएंट है। नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के प्योर एस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे इन 10 तस्वीरों के जरिए :- 

    आगे की डिजाइन 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के प्योर एस वेरिएंट में आगे की तरफ ट्विन-पॉड ऑटो हेडलैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें एलईडी डीआरएल्स और एलईडी फॉग लैंप्स का अभाव है। नई टाटा अल्ट्रोज का फ्रंट लुक एकदम नया है, इसमें आगे नई ग्रिल और बंपर पर बोल्ड ब्लैक इंसर्ट दिया गया है। 

    साइड 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    प्योर एस वेरिएंट में राइडिंग के लिए डुअल-टोन व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसमें बेस वेरिएंट की तरह इल्युमिनेशन के साथ फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स और इंडिकेटर-इंटीग्रेटेड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) दिए गए हैं। 

    पीछे की डिजाइन

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    इसकी पीछे की डिजाइन बेस वेरिएंट स्मार्ट के जैसी है। रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे रेड प्लास्टिक ट्रिम से कनेक्ट किया गया है। प्योर वेरिएंट के मुकाबले इसमें शार्क फिन एंटीना ओवरहेड दिया गया है। इसमें रियर बंपर पर ब्लैक कलर की क्लैडिंग भी दी गई है।  

    इंटीरियर

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    अल्ट्रोज प्योर एस वेरिएंट में केबिन के अंदर डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। इसमें ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिस पर कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज इंसर्ट और स्टिचिंग मिलती है। इस वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है जिससे यह इस फीचर के साथ आने वाले सबसे सस्ता वेरिएंट साबित होता है। 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर 7-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 4-इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 

    इसके सेंट्रल एसी वेंट्स डैशबोर्ड पर फैले हुए ब्लैक पैनल पर इंटीग्रेटेड है और इस पर टेक्सचर्ड डिजाइन मिलती है। इसके नीचे की तरफ एसी की फैन स्पीड और टेम्प्रेचर को एडजस्ट करने के लिए टॉगल स्विच के साथ टच-बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल दिया गया है। 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    प्योर एस वेरिएंट में फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन यह सभी फीचर इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं। 

    फीचर व सेफ्टी

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट हैचबैक कार के प्योर एस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। यदि आप अपनी गाड़ी में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैडल शिफ्टर जैसे फीचर चाहते हैं तो इसके टॉप वेरिएंट को चुन सकते हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटोमेटिक हेडलैंप, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं जो कि इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं। 

    इंजन ऑप्शन 

    2025 टाटा अल्ट्रोज गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :- 

    इंजन 

    1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

    1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी 

    1.5-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    88 पीएस 

    73.5 पीएस 

    90 पीएस 

    टॉर्क 

    115 एनएम

    103 एनएम 

    200 एनएम

    ट्रांसमिशन ऑप्शन 

    5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के प्योर एस वेरिएंट में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है, जबकि इसमें पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें डीसीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन ऑप्शन नहीं दिया गया है।  

    प्राइस और कंपेरिजन 

    2025 Tata Altroz facelift Pure S

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत 6.89 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। प्योर एस वेरिएंट की प्राइस कुछ इस प्रकार है :-  

    प्योर एस पेट्रोल एमटी  

    8.05 लाख रुपये 

    प्योर एस पेट्रोल एएमटी  

    8.65 लाख रुपये 

    प्योर एस पेट्रोल-सीएनजी एमटी 

    9.15 लाख रुपये 

    नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience