• English
    • Login / Register

    2025 मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा प्लस फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: मई 28, 2025 11:38 am । सोनू

    128 Views
    • Write a कमेंट

    डेल्टा प्लस ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन वाला नया एंट्री-लेवल मॉडल है

    मारुति ग्रैंड विटारा को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिल चुका है और इसके वेरिएंट लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। इनमें एक डेल्टा प्लस है जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है। इसी के साथ इस पावरट्रेन वाला मॉडल 1.5 लाख रुपये तक सस्ता है, जबकि इससे पहले ये इंजन जेटा प्लस वेरिएंट से मिलता था। हमें नए मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा प्लस वेरिएंट की फोटो मिली है जिनसे हम आगे जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है।

    आगे का डिजाइन

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा प्लस में आगे ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर एक मोटा क्रोम बॉर्डर दिया गया है। ग्रिल पर सुजुकी लोगो और ऊपर की ओर दोनों तरफ पतली 3-पीस एलईडी डीआरएल दी गई है जिन्हें होरिजोंटल लेआउट में रखा गया है। हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को लोअर बंपर पर स्कवायर शेप हाउसिंग में फिट किया गया है। इसके बंपर पर एक सिल्वर स्किड दी गई है।

    साइड

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    साइड से मारुति ग्रैंड विटारा को काफी साफ-सुथरा और ऊंचा बॉडी स्टांस दिया गया है। इसमें स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है जो इसे रग्ड लुक देती है। डेल्टा प्लस वेरिएंट में सिल्वर फुल-व्हील कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। डोर हैंडल और टर्न इंडिकेटर को आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम) पर बॉडी कलर में रखा गया है और रूफ रेल्स सिल्वर फिनिश में है।

    पीछे का डिजाइन

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    मारुति की एसयूवी कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जिन्हें एक अलग ब्लैक केसिंग में रखा गया है। बंपर पर दोनों तरफ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ रिफ्लेक्टर और रिवर्स लैंप्स दिए गए हैं। रूफ स्पॉइलर पर इंटीग्रेटेड हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप्स दिए गए हैं, जबकि पीछे वाले बंपर पर एक मोटी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    टेलगेट पर सुजुकी लोगो के नीचे ‘ग्रैंड विटारा’ ब्रांडिंग दी गई है और दाई तरफ ‘एक ‘हाइब्रिड’ बैजिंग दी गई है।

    कलर ऑप्शन

    डेल्टा प्लस वेरिएंट एक एक्सक्लूसिव ऑपुलेंट रेड कलर में आता है। इसमें पांच अन्य मोनोटोन कलर ऑप्शन: नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे और चेस्टनट ब्राउन भी मिलते हैं। इसमें कोई भी ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है जिनमें व्हाइट, रेड और सिल्वर पेंट के साथ ब्लैक रूफ शामिल है।

    केबिन

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में ड्यूल-टोन ब्लैक और बोर्डो (मरून) केबिन थीम दी गई है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ सॉफ्ट-टच मैटेरियल और मैटेलिक असेंट दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं। डैशबोर्ड पर एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। ड्राइवर को फ्लैट-बॉटम, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इंफोटेनमेंट और क्रूज कंट्रोल के लिए माउंटेड कंट्रोल्स मिलते हैं।

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    लोअर सेंटर कंसोल में फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दी गई है जिसमें एक प्रैक्टिकल स्टोरेज कंपार्टमेंट भी मिलता है। पीछे वाली सीट पर पैसेंजर कंफर्ट पर ध्यान रखा गया है और इसके लिए इसमें रिक्लाइनिंग फंक्शन और कप-होल्डर के साथ एक फोल्ड-डाउन सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

    फीचर और सेफ्टी

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    इस वेरिएंट में अन्य फीचर के तौर पर रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, फुटवेल लैंप्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    ग्रैंड विटारा टॉप मॉडल में एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एक एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। 

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टॉप मॉडल में बेहतर सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और ऑटो हेडलैंप्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    इंजन

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    मारुति ग्रैंड विटारा के इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल

    1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

    1.5-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

    पावर

    103 पीएस

    116 पीएस (संयुक्त)

    88 पीएस

    टॉर्क

    137 एनएम

    141 एनएम (हाइब्रिड)

    121.5 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

    ई-सीवीटी

    5-स्पीड एमटी

    ड्राइवट्रेन*

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव / ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एटी)

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा प्लस वेरिएंट में एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसका माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    MY2025 Maruti Grand Vitara Delta Plus

    मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 11.42 लाख रुपये से 20.68 लाख रुपये के बीच है। अगर आप डेल्टा प्लस वेरिएंट लेते हैं तो इसकी प्राइस 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।

    इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

    इमेज सोर्स: Vipraajesh (AutoTrend Tamil)

    यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience